Connect with us

ग्रेटर नोएडा

युवक ने 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान

Published

on

file Photo

नोएडा। नोएडा के सूरजपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मिग्सन ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले 24 वर्षीय यश वर्मा ने अपने फ्लैट की 13वीं मंजिल की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर का रहने वाला था यश : मृतक यश वर्मा मूल रूप से कानपुर की फ्रेंड कॉलोनी रामादेवी का रहने वाला था और नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था। वह पिछले डेढ़ साल से इस सोसाइटी में अकेला रह रहा था। पुलिस के अनुसार, अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अभी सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं : पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही यश के कमरे को खोला जाएगा, जिससे आत्महत्या के कारणों से जुड़े कुछ सबूत मिल सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

क्राइम

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में लगी एक को गोली, तीन गिरफ्तार

Published

on

नोएडा। नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना सेक्टर-83 के गंदा नाला क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस द्वारा एक संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार भागने लगे। एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास कार दीवार से टकरा गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश नियाजुल मलिक घायल हो गया। कॉम्बिंग के दौरान सलमान, तौसीफ मलिक और फैजान मलिक को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से 16 लीटर ट्रांसफॉर्मर का चोरी किया हुआ तेल, एक होंडा सिविक कार, एक कट्टा, एमसी ट्रांसफॉर्मर प्लेट और चोरी के उपकरण बरामद किए गए। नियाजुल से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस मिला। सलमान और तौसीफ से एक-एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि उन्होंने कुछ दिन पहले एनएसईजेड क्षेत्र और ग्राम याकूबपुर के पास से ट्रांसफॉर्मर उपकरण और तेल चोरी किया था। वे चोरी का माल बेचने जा रहे थे। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

Trending