गरम मसाला
मार्च में फिर जांएगे 2015 बैंच वाले
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में बड़ी संख्या में टू-स्टार मौजूद हैं। तो वहीं कमिश्नरेट वाले सूत्रों के बीच से जानकारी मिली है कि मार्च के महीने में फिर 2015 बैच वाले कई टू-स्टार अलग-अलग जिले और कमिश्नरेट में रवाना किए जाएंगे। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों इस बैच के छह टू-स्टार भेजे गए, तो वहीं कई और इसी माह भेजे जाने वाले हैं। सूत्र बता रहे हैं कि थाने पर जमे टू-स्टार अभी लंबी पारी खेल सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि नदिया पार में इस बैच के जो टू-स्टार हैं, वह लंबा चार्ज चलाएंगे। सुनने में आया है कि उनके जोन और सर्किल वाले साहब उनकी वर्किंग से संतुष्ट हैं और यही वजह है कि उनपर कृपा लंबी बनी रह सकती है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि होली के रंग के बाद एक बार फिर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में चौकी प्रभारियों वाली लिस्ट को लेकर मंथन शुरू होगा और उनको आउट किया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि कई चौकी प्रभारी ऐसे हैं। जिनकी उनके इलाके वाले एसीपी ने रिपोर्ट बना ली है और अब उनको साइड लाइन किया जा सकता है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में इन दिनों वह थ्री-स्टार परेशान चल रहे है,ं जो या तो लाइन में है या वह साइड लाइन है ं। वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट में 10 से अधिक थाने ऐसे हैं जहां टू-स्टार कुर्सी पर विराजमान हैं। उनके कुर्सी पर विराजमान होने की वजह से उस थाने के अन्य काम टू-स्टार ही देख रहे हैं। तो वहीं एक थाने में तो थ्री-स्टार से सीनियर थ्री-स्टार भी मौजूद है। हालांकि पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कई बार हो जाता है, पर लाइन और साइड लाइन चल रहे थ्री-स्टार अभी इस स्थिति को देख रहे हैं कि उनका नंबर कब आता है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्र बता रहे हैं कि कई थ्री-स्टार तो ऐसे हैं, जो अपनी यहां शानदार पारी खेल चुके हैं, पर आजकल वह लाइन और साइड लाइन का शिकार चल रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र बता रहे हैं कि 15 मार्च के बाद फिर 2015 बैच वाले दर्जनभर से अधिक टू-स्टार यहां से बाहर भेजे जाएंगे। उनकी डेट लगभग तय मानी जा रही है और फिर 31 मार्च तक भी यही सीन दोहराया जाने वाला है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मार्च के महीने में अभी 2015 बैच वाले टू-स्टार जल्द ही बाहर भेजे जाएंगे।
उत्तर प्रदेश
नोएडा में रिवर्स करते समय बच्चे पर चढाई कार, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, महिला चालक गिरफ्तार
नोएडा। करंट क्राइम। नोएडा में एक दर्दनाक हादसे में कार की टक्कर लगने से बच्चे की मौत हो गई। सेक्टर-31 में यह घटना घटी। घटना बुधवार रात की है, जब एक कार रिवर्स लेते समय पीछे से गुजर रहे बच्चे को टक्कर मार दी। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सेक्टर-31 के ए-ब्लॉक में हुआ। सेक्टर-20 थाना प्रभारी डी.पी. शुक्ला ने बताया कि कार चालक की पहचान जयंती शर्मा के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार रात जयंती शर्मा अपनी कार रिवर्स कर रही थी, तभी पीछे से गुजर रहा चार साल का बच्चा उनकी गाड़ी की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता, आशीष, की शिकायत पर सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आवासीय गलियों में अक्सर कारें बिना देखे रिवर्स की जाती हैं, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और घटना स्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसे के वक्त वाहन की गति कितनी थी।
उठते सवालों का करंट
संसद गेट पर राहुल प्रियंका और खडगे ने SIR के पोस्टर फाडकर डस्टबिन में डाले, देखे वीडियो
नई दिल्ली। करंट क्राइम। चुनाव आयोग द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण को पूरे देश में लागू करने के ऐलान के बीच विपक्षी दलों ने संसद के गेट पर एसआईआर लिखे पोस्टरों को फाडकर डस्टबिन में फेंका।
संसद गेट पर राहुल-प्रियंका और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खडगे ने पोस्टर फाड कर विरोध जताया। इससे पहले बिहार वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक पैदल मार्च निकाला।
संसद के मानसून सत्र के पांचवें दिन विपक्ष ने बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से लेकर मकर द्वार (नए संसद भवन का एंट्री गेट) तक पैदल मार्च निकाला। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए।
मकर द्वार पहुंचने पर राहुल-प्रियंका सहित विपक्ष के सांसदों ने स्पेशल इंन्सेंटिव रिवीजन लिखे पोस्टर फाड़े। उन्हें प्रतीकात्मक डस्टबिन में डाला। साथ ही मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाए। उधर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विरोधी दलों के सांसदों के विरोध के बाद राज्यसभा को सोमवार तक स्थगित कर दिया गया है।
राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, वे (केंद्र) गरीबों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहते हैं और केवल एलीट क्लास को वोट देने देना चाहते हैं… वे (केंद्र सरकार) संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। एसआईआर के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
गरम मसाला
ड्राइवर ने सैलरी मांगी तो फिल्म प्रोड्यूसर ने मार दिया चाकू
मुंबई। करंट क्राइम। फिल्म निर्माता ने गुस्से में आकर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना वर्सोवा में हुई। पुलिस ने फिल्म निर्माता पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर लिया है। फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता पर अपने ड्राइवर पर चाकू से हमला करने का आरोप लगा है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिल्म निर्माता मनीष गुप्ता और उसके ड्राइवर के बीच सैलरी को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान मनीष ने ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया।
वर्सोवा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना गुरुवार रात सागर संजोग बिल्डिंग में मनीष गुप्ता के घर पर हुई थी। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर ने कथित तौर पर अपने यहां तीन साल से काम कर रहे ड्राइवर राजीबुल इस्लाम लश्कर को घायल कर दिया है। इस मामले के बाद फिल्ममेकर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (2), 115 (2) और 352 के तहत केस दर्ज किया गया है।
लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। ड्राइवर लशकर के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने फिल्ममेकर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
ड्राइव लशकर ने अपनी एफआईआर में लिखवाया है कि वो फिल्ममेकर मनीष गुप्ता के यहां पिछले तीन साल से काम कर रहे थे। उन्हें महीने के 23,000 रुपये बतौर सैलेरी मिलते थी। हालांकि फिल्ममेकर ने उन्हें कभी वक्त पर सैलेरी नहीं दी और 30 मई को अचानक उन्हें नौकरी से निकाल दिया।
नौकरी से निकालने के बावजूद उन्होंने ड्राइवर के बचे हुए पैसे नहीं चुकाए। जब वो उनके घर उनसे अपनी हक की सैलेरी मांगने गए, तब भी उन्हें पैसे नहीं दिए गए जिसके बाद दोनों में बहस छिड़ गई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि मनीष गुप्ता ने उनपर अपनी किचन के एक चाकू से हमला कर दिय
मनीष गुप्ता एक स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर हैं जिन्होंने कई सारी बॉलीवुड फिल्में बनाई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ मिलकर क्राइम-थ्रिलर फिल्म ’वन फ्राइडे नाइट’ बनाई थी जो साल 2023 में रिलीज हुई थी।
-
राशिफल13 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment12 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश10 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
Entertainment11 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
