Uncategorized
माइक्रोमैक्स की गिरावट – सच्चाई
Sports
आगरा की दीप्ति ने बैट और बॉल में किया कमाल, पूरे मैच के दौरान मां करती रही भजन, मंत्री ने दी बधाई
आगरा। करंट क्राइम। रविवार को महिला वनडे क्रिकेट के विश्वकप में आगरा की दीप्ति शर्मा ने कमाल कर दिया। दीप्ति ने पहले 58 रन बनाए फिर बाद में गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 5 विकेट लिए। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। दीप्ती शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने बताया कि दीप्ती हमेशा शुरू से अपने खेल के प्रति सजग रही है। दिन हो या रात उसे हर समय प्रेक्टिस की रहती थी। वो इतनी मेहनत करती है कि खाना पीना तक भूल जाती थी। दीप्ती की इसी मेहनत से आज भारत के नाम वर्ल्डकप हुआ है।

दीप्ती शर्मा अपने खेल से सबके दिलों में राज करती हैं। वर्ल्डकप के फइनल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने विश्वकप का खि़ताब अपने नाम कर लिया। दीप्ती को वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ़ द सीरीज दिया गया है। देर रात तक दीप्ती के घर में आतिशबाजी हुई। घर में सभी का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दीप्ती की मां ने जीत के बाद ख़ुशी में भगवान के भजन गाना शुरू कर दिए।

दीप्ती ने उस समय भारत का साथ दिया जब मैच में उतार चढ़ाव आ रहा था। सबकी सांसे अटकी हुई थी, तभी अचानक दीप्ती के शानदार प्रदर्शन और मेहनत से मैच भारत ने अपने नाम कर लिया।
दीप्ती को खाने पीने और कपड़ों का बहुत शौक है। दीप्ती के परिजन कहते है कि दीप्ती को जब भी समय मिलता है तो वह शॉपिंग और खाने पीने पर ध्यान देती है। दीप्ती को अच्छा अच्छा खाना खाना पसंद है. उन्हें आकर्षित कपड़े बेहद पसंद है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बिच वर्ल्डकप फाइनल मैच के दौरान आगरा की दीप्ती शर्मा की मां और पिता दोनों टीवी के सामने बैठ के मैच को देखते रहे। दीप्ती की मां इस दौरान लगातार भगवान के मंत्रो का उच्चारण करती रही। दीप्ती की मां सुशीला शर्मा और पिता श्रीभगवान शर्मा के अलावा उनके कई रिश्तेदार भी घर आ गए थे।

उनके घर आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने दीप्ती के पिता के साथ विक्ट्री दिखाई। मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह जीत भारत की जीत है, भारत की बेटियों की जीत है। इस जीत के बाद भारत की बेटियों का हौसले और ज्यादा मजबूत होंगे। यह नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। आगरा की बेटी ने देश में भरात का मान बढ़ाया है इससे ख़ुशी की और कोई बात नहीं हो सकती।
Uncategorized
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बोले, अखिलेश आजतक पीडीए की परिभाषा नहीं बता पाए, भाजपा पर भी जमकर किया वार
मऊ। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर भाजपा के खिलाफ जमकर उगले। यहां प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि पहली बार मोदी का जवाब देने वाला देश को मिला। राहुल गांधी सही सवाल पूछ रहे हैं। भाजपा वाले वोट चोरी करते है। संविधान स्वाभिमान जनयात्रा के तहत यहां पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा का कोई धर्म नहीं है। भाजपा “सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, भाईचारे का कत्ल करने और संविधान विरोधी काम करने के अलावा कुछ नहीं करती“।
अखिलेश यादव के पीडीए संबंधी बयान पर मौर्य ने पलटवार किया। मौर्य ने कहा कि अखिलेश खुद ’पीडीए’ की स्पष्ट परिभाषा आज तक प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं और वे भ्रमित हैं। जो व्यक्ति ’पी’ का अर्थ कभी पिछड़ा तो कभी पंडित, ’डी’ का अर्थ कभी दलित तो कभी डिंपल यादव, और ’ए’ का अर्थ कभी अगड़ा, कभी आधी आबादी तो कभी अल्पसंख्यक बताता हो, वह ’पीडीए’ की क्या बात करेगा।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी अकभी अल्पसंख्यक बताता हो, वह ’पीडीए’ की क्या बात करेगा।पकभी अल्पसंख्यक बताता हो, वह ’पीडीए’ की क्या बात करेगा।नी नीतियों से हटकर काम कर रही है।
Uncategorized
19 को नोएडा और गाजियाबाद आ सकते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुस्तक का करेंगे विमोचन
गाजियाबाद। करंट क्राइम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानि 19 सितंबर को गाजियाबाद और नोएडा आ सकते हैं। मुख्यमंत्री गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पूर्व सांसद डॉ रमेशचंद तोमर की किताब का विमोचन करने गाजियाबाद आ सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उनके प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। चार बार के पूर्व सांसद डॉ. रमेश चंद तोमर ने पिछले दिनों लखन उ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पुस्तक के विमोचन के लिए गाजियाबाद पधारने की गुजारिश की थी। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुस्तक विमोचन के लिए गाजियाबाद आने पर हामी भर दी थी।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पहले नोएडा आएंगे। नोएडा से फिर गाजियाबाद पहुंचेंगे। जहां नेहरू नगर स्थित ऑडिटोरियम में पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर की पुस्तक का विमोचन करेंगे। जिलाधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने का अभी कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
-
राशिफल13 hours agoआज कई राशियों के पूरे होंगे अधूरे काम, जानें क्या है आपके राशिफल में
-
Entertainment12 hours agoजिसको चाहती थी उसी की पुण्यतिथि पर दुनिया को रूखसत किया इस मशहूर अभिनेत्री ने
-
उत्तर प्रदेश10 hours agoसुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश, स्कूलों-अस्पतालों के पास से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, एक्सप्रेसवे-हाइवे से मवेशी, 8 हफ्तों का दिया समय
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoLIVE: UP Chief Minister Yogi Adityanath : बिहार के रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
-
उत्तर प्रदेश11 hours agoसपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दी लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, देखें VIDEO
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoकई जिलों के वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को यूपी एसटीएफ ने एन्काउंटर में मार गिराया
-
उत्तर प्रदेश14 hours agoLIVE: UP CM Yogi Adityanath from Lucknow: राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम
-
Entertainment11 hours agoविक्की कौशल और कटरीना के घर आया नन्हा राजकुमार, 42 साल की उम्र में कटरीना बनीं मां
