गरम मसाला
महाकुंभ में कमिश्नरेट से भी गए आईपीएस

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद से महाकुंभ के बड़े आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिस गई हुई है। तो बीते दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश का असर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में भी देखने को मिला है। यहां से एक आईपीएस अधिकारी को महाकुंभ में भेजा गया है। वैसे तो वह वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अंडर ट्रेनी आईपीएस के रूप में तैनात चल रहे थे, पर उन्हें अब महाकुंभ के भव्य आयोजन में भेजा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया था कि प्रदेश के सभी अंडर ट्रेनी अधिकारियों को फील्ड पर उतरने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्हें क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए भी आमंत्रित किया गया था। जानकारी मिली है कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से इसी कड़ी में एक आईपीएस अधिकारी को भी भेजा गया है। 26 जनवरी की परेड के बाद वह गाजियाबाद से महाकुंभ प्रयागराज के लिए चले गए। उनकी अभी कुछ दिन और ट्रेनिंग चलेगी ,हालांकि उनके ही बैच से जुड़े दूसरे अन्य अधिकारी अभी पुलिस कमिश्नरेट में मौजूद हैं। देखना होगा कि उनको भेजा जाएगा या नहीं। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से वैसे भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी महाकुंभ में अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं। तो वहीं पहले शाही स्नान के बाद मचे हंगामे और भगदड़ के बाद महाकुंभ की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को बेहद हाई पैटर्न पर शुरू किया गया। उसी दिन पुलिस ने जिस परिवर्तन के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया, उसका नतीजा था कि उसके बाद किसी प्रकार का कोई अशुभ समाचार नहीं मिला है। बता दें की पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से भी अबतक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में ड्यूटी के लिए भेजा गया है। जिसमें यातायात वालों से लेकर सिविल पुलिस वाले शामिल हैं। पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्र बता रहे हैं कि इन दिनों प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट और प्रयागराज महाकुंभ के दौरान गजेटेड अधिकारियों की लंबी चौड़ी फौजी दिखाई दे रही है। इसके साथ ही फील्ड से लेकर आॅफ फील्ड काम करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रयागराज में ही डेरा डाल दिया है। खुद पुलिस के प्रमुख और कई अन्य एजेंसियों के प्रभारी प्रयागराज पर ही फोकस करें हुए हैं। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के भी प्रत्येक थाने में प्रयागराज महाकुंभ की सफलता और लोगों को आमंत्रित करने वाले पोस्ट बता रहे हैं कि वाकई यह आयोजन कितना ऐतिहासिक दिव्य और भाव है।
Business
15 साल पहले महज 4 रुपए थी कीमत, आज एक बिटकॉइन 1 करोड रुपए का हो गया

नई दिल्ली। करंट क्राइम। करीब 15 साल पहले महज 4 रुपए में मिलने वाला एक बिटकॉइन अब 1 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से इसके भाव में इतनी जोरदार तेजी की आंधी आई कि इसके भाव आज पहली बार $1.21 लाख के पार पहुंच गए।
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। अमेरिकी ’क्रिप्टो वीक’ से पहले बिटकॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव उछलकर $1.21 लाख के पार पहुंच गए। भारतीय करेंसी रुपये में बात करें तो पहली बार बिटकॉइन 1 करोड़ के पार पहुंचा है। कारोबार के दौराम आज यह $1,22,540.92 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था।
सात दिनों में इसमें 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है। इस क्रिप्टो मार्केट को ट्रंप के सपोर्ट, क्रिप्टो ईटीएफ में मजबूत निवेश और कॉरपोरेट ट्रेजरी के बढ़ते आवंटन से सपोर्ट मिला है।
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। बिटकॉइन का मार्केट कैप $2.4 ट्रिलियन यानी $2.4 लाख करोड़ है जबकि गूगल का मार्केट कैप $2.19 ट्रिलियन है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप एसेट गोल्ड है। आज से शुरू हो रहे ’क्रिप्टो वीक’ ने बिटकॉइन में तगड़ी चाबी भरी है जिसके चलते यह नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
अमेरिका ने 3 जुलाई को ऐलान किया था कि 14 जुलाई से शुरू होने वाला सफ्ताह क्रिप्टो वीक होगा। अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाने के लक्ष्य के तहत क्लेरिटी एक्ट, जीनियस एक्ट, और एंटी-सीबीडीसी सर्विलांस एक्ट जैसे अहम बिल पर चर्चा होगी। ये बिल क्रिप्टो से जुड़ी नियामकीय भूमिकाओं को स्पष्ट करने, स्टेबलकॉइन्स को ऑथराइज करने और अमेरिका के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को रोकने के उद्देश्य से लाए जा रहे हैं।
Lucknow
दाल में लगाया प्याज और लहसुन का तड़का, कांवड़ियों ने जमकर की तोडफोड, देखें VIDEO

मुजफ्फरनगर। करंट क्राइम। मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में मंगलवार को कांवड़ यात्रा के दौरान एक ढाबे पर शिवभक्त कांवडियों ने जबर्दस्त हंगामा और तोड़फोड़ की है। हरिद्वार से गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने नेशनल हाईवे 58 पर स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ ढाबा पर खाने में प्याज और लहसुन डालने का आरोप लगाते हुए जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और ढाबे को अस्थायी रूप से बंद करा दिया।
कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ कांवड़िए पुरकाजी के नया गांव में स्थित इस ढाबे पर खाना खाने रुके। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए आम तौर पर सात्विक भोजन का सेवन करते हैं, जिसमें प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं होता। कांवड़ियों ने दावा किया कि उनके द्वारा ऑर्डर की गई दाल में प्याज और लहसुन का तड़का लगाया गया था। इससे नाराज कांवड़ियों ने ढाबे पर हंगामा शुरू कर दिया और वहां रखे फर्नीचर, बर्तन और अन्य सामान की तोड़फोड़ कर दी।
ढाबे के मालिक प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके कर्मचारियों ने गलती से सब्जी में प्याज का तड़का लगा दिया, जिसके लिए उन्होंने कांवड़ियों से माफी भी मांगी। हालांकि, गुस्साए कांवड़ियों ने उनकी बात नहीं मानी और ढाबे में तोड़फोड़ जारी रखी। कुछ कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश भी की, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुरकाजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने ढाबे के मालिक और कांवड़ियों के बीच मध्यस्थता की और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने ढाबे को अस्थायी रूप से बंद करा दिया है।
Lucknow
MSME दिवस पर योगी ने किया Youth अड्डा और App का शुभारंभ, कहा-MSME इकाइयां ‘आत्मनिर्भर’ भारत का आधार हैं, See VIDEO

लखनउ। करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर लखनऊ में उद्यमिता के प्रोत्साहन हेतु यूथ अड्डा का लोकार्पण और सीएम युवा के मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। साथ ही यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण की कर्टेन रेजर सेरेमनी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर उन्होंने कई युवाओं को सम्मानित भी किया। इसके पहले सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि एमएसएमई इकाईयां ‘आत्मनिर्भर’ भारत का आधार हैं।
अपने अथक परिश्रम से प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रहे सभी उद्यमियों को एमएसएमई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार उद्यम एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु सतत क्रियाशील है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) दिवस पर सभी उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि एमएसएमई इकाइयां ‘आत्मनिर्भर’ भारत का आधार हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा, “एमएसएमई इकाइयां ‘आत्मनिर्भर’ भारत का आधार हैं।”
उन्होंने कहा कि “अपने अथक परिश्रम से प्रदेश को आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर कर रहे सभी उद्यमियों को एमएसएमई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!” पोस्ट में योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार उद्यम एवं उद्यमिता को प्रोत्साहित करने हेतु सतत क्रियाशील है।
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
BIG BREAKING गाजियाबाद में है 321 अवैध कॉलोनियां, GDA जारी की सूची, देखें पूरी सूची
-
Lucknow3 hours ago
BJP कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को भेजता था अश्लील वीडियो, चप्पल से हो गई जमकर धुनाई, देखें VIDEO
-
Lucknow5 hours ago
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में ढेर हुआ जीवा गैंग का कुख्यात बदमाश शाहरुख पठान
-
Lucknow4 hours ago
अपने बेड पर पेट्रोल पंप मालिक ने कनपटी पर गोली मारी, मौत, व्यापारियों में शोक
-
Lucknow56 minutes ago
गाजियाबाद महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार, महिला विंग का गठन, पूनम सिंह बनीं चेयरपर्सन
-
ग़ाजियाबाद17 hours ago
गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी दूधेश्वर नाथ मंदिर से 14 जुलाई को नेम प्लेट अभियान की शुरुआत करेगी
-
Lucknow4 hours ago
ब्रह्म मुहुर्त में करें भगवान भोले का जलाभिषेक, कम से कम 108 बार “ऊं नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें
-
राशिफल3 hours ago
इन राशियों पर बरसेगा धन और सफलता, जानें आज 14 जुलाई का राशिफल