Connect with us

ग़ाजियाबाद

भाजपा संगठन 14 अप्रैल तक चलाएगा विभिन्न कार्यक्रम

Published

on

प्रबुद्ध सम्मेलन से लेकर युवा मोर्चा की रैली और हर विधानसभा में होगा कार्यक्रम

गाजियाबाद : एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश सरकार 8 साल पूरे होने पर इसे 8 साल बेमिसाल बता रही है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ और मंडल स्तर पर तैयारी कर रहा है। इसी के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने जानकारी दी है कि इस पूरे कार्यक्रम को 14 अप्रैल तक चलाया जाएगा। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी। वहीं 200 से अधिक सेक्टर बनाकर वर्तमान, पूर्व और वरिष्ठ अधिकारियों को जोड़कर इस पूरे आयोजन को सफल बनाने का अभियान चलाया जाएगा।

स्थापना दिवस पर हर बूथ पर होगा कार्यक्रम
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा है कि हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को होने वाले स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कहीं पुष्पांजलि होगी, तो कहीं यात्रा निकालने के साथ ही स्वच्छता एवं अन्य लोगों के जुड़ाव वाले कार्यक्रम भी किए जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी है इसके साथ ही युवा मोर्चा के पदाधिकारी एक विशाल रैली निकालने का काम करेंगे।

प्रत्येक विधायक 27 मार्च को करेगा अपने क्षेत्र में पत्रकारवार्ता
भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर और उत्तर प्रदेश की सरकार के 8 साल पूरे होने पर 27 मार्च को सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में भाजपा सरकार और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनजन तक पहुंचाने के लिए प्रेसवार्ता आयोजित करेंगे। जिसमें स्थानीय विधायक उनके क्षेत्र में हुए 8 सालों के कार्यों और विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। तो वहीं लोगों से सीधा संवाद भी स्थापित किया जाएगा।

प्रबुद्ध सम्मेलन का भी होगा आयोजन
भाजपा 14 अप्रैल तक चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम के तहत प्रबुद्ध सम्मेलन का भी आयोजन करेगी। तो वहीं प्रबुद्ध सम्मेलन में जहां गाजियाबाद के अधिवक्ताओं, शिक्षकों, शिक्षाविद ,पत्रकारों, उद्योगपतियों और प्रमुख आम लोगों को जोड़ने का कार्यक्रम होगा। तो वहीं सरकार की नीति और उसके द्वारा बीते 8 सालों में किस प्रकार से कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। उत्तर प्रदेश में सुशासन वाली स्थिति है, इसको भी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य होगा।

ग़ाजियाबाद

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर तस्वीर को लेकर हंगामा, बहादुर शाह ज़फर को समझा औरंगज़ेब!

Published

on

गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर एक तस्वीर को लेकर हंगामा, बहादुर शाह ज़फर को समझ लिया औरंगज़ेब!

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

मेरठ: ममता बनर्जी के पुतले को जलाने पर बजरंग दल के नेता की गिरफ्तारी, यति नरसिंहानंद निकालेगे आमरण अनशन

Published

on

मेरठ: मेरठ में ममता बनर्जी का पुतला जलाने के आरोप में बजरंग दल के नेता सचिन सिरोही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक शांति को भंग होने से रोकने के लिए की गई। हालांकि, हिंदू संगठनों और उनके समर्थकों ने इसे लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का उल्लंघन बताया है।

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने सचिन सिरोही की गिरफ्तारी के खिलाफ मेरठ एसएसपी आवास के बाहर आमरण अनशन करने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ के शासन में हिंदुओं को विरोध प्रदर्शन का अधिकार भी नहीं दिया जा रहा। यह हिंदू समाज की आवाज़ को दबाने की कोशिश है।”

इस बीच, पुलिस प्रशासन सावधानी बरत रहा है और पूरे मामले की निगरानी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के युवक की हत्या में होटल कर्मी समेत दो गिरफ्तार, जंगल में युवक की लाश।

Continue Reading

ग़ाजियाबाद

सीआईआई नेतृत्व ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

Published

on

उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को मजबूत करने और उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के विजन को गति देने पर चर्चा

गाजियाबाद। डॉ. उपासना अरोड़ा, चेयरपर्सन सी आई आई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक-यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स, संजय कपूर, अध्यक्ष, सीआईआई उत्तरी क्षेत्र एवं चेयरमैन, सोना कॉमस्टार और अभिषेक सराफ, उपाध्यक्ष, सीआईआई उत्तर प्रदेश एवं प्रबंध निदेशक, अवध रेल इन्फ्रा लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस भेंट का उद्देश्य उद्योग और सरकार के बीच सहयोग को और सशक्त बनाना एवं राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना था।
बैठक के दौरान संजय कपूर ने राज्य सरकार द्वारा बनाए गए प्रगतिशील नीतिगत वातावरण की सराहना की और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सीआईआई की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने सीआईआई और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच मजबूत और विकसित होते सहयोग की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, और यह रेखांकित किया कि सीआईआई राज्य की विकासात्मक प्राथमिकताओं के अनुरूप नीति सलाह, उद्योग सुविधा और क्षेत्र-विशेष पहलों को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
डॉ. उपासना अरोड़ा, चेयरपर्सन, सीआईआई, उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार का उनके निरंतर समर्थन और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सीआईआई इस साझेदारी को और अधिक मजबूत करने की आशा रखता है और विनम्रतापूर्वक राज्य सरकार से निरंतर सहयोग की अपेक्षा करता है, ताकि उद्योग के हित में, रोजगार सृजन और राज्य की समावेशी विकास यात्रा में सार्थक पहलों का संयुक्त रूप से सृजन किया जा सके।

Continue Reading

Trending