Connect with us

Sports

बुमराह को मिला 2024 का आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार

Published

on

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 के लिए आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। बुमराह ने 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत से 357 ओवर गेंदबाजी की और 71 विकेट झटके।

इस उपलब्धि के साथ बुमराह भारत के महान गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव की सूची में अपना नाम जोड़ते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह के इन शानदार आंकड़ों ने श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस और इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जो रूट को पछाड़ते हुए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने में मदद की।

2024 का साल बुमराह के लिए शानदार साबित हुआ, जब उन्होंने भारत में और विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भारत को 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बहुत करीब पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हालांकि टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।

बुमराह की साल 2024 की शुरुआत केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यादगार टेस्ट जीत से हुई, जहां उन्होंने आठ विकेट लिए। इसके बाद, उन्होंने इंग्लैंड को भारत में 4-1 से हराने में भूमिका निभाते हुए 19 विकेट चटकाए, जिसमें विशाखापत्तनम में नौ विकेट लेना मुख्य आकर्षण था।

बुमराह का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में आया, जहां उन्होंने पांच मैचों में 13.06 की औसत और 28.37 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

चौथे टी20 मैच में भारत की जीत, सीरीज में बनाई 2-1 की बढत

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए चौथ टी 20 मैच में भारत ने 48 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 की बढत बना ली है। पहला मैच निरस्त हो गया था। आखिरी मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का स्कोर किया था लेकिन वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की शानदार सधी गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया का एक भी बल्लेबाज नहीं चल सका। पूरी टीम 119 रनों पर सिमट गई। अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
अगर भारत वो मैच जीतता है तो सीरीज पर कब्जा जमा लेगा। टॉस ऑस्ट्रेल‍यिई कप्तान म‍चिल मार्श ने जीता था। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इसे ऑस्ट्रेलिया चेज नहीं कर सकी और 119 पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल मार्श ने किया। दोनों ने शानदार शुरुआत की। लेकिन 5वें ओवर में अक्षर पटेल ने शॉर्ट का विकेट झटका। शॉर्ट 25 रन बनाकर आउट हुए। 9वें ओवर में अक्षर ने फिर ऑस्ट्रेलिया को एक झटका दिया और इंग्लिश आउट हो गए। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन था। 10वें ओवर में शिवम दुबे ने कप्तान मार्श का विकेट झटका। मार्श 30 रन बनाकर आउट हुए। 12वें ओवर में शिवम दुबे ने टिम डेविड का विकेट झटका। डेविड 14 रन बनाकर चलते बिना। इसके बाद 14वें ओवर में अर्शदीप ने फिलिप का विकेट झटक लिया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98 रन था। 15वें ओवर में वरुण ने ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। मैक्सवेल को बोल्ड किया। इसके बाद 17वें ओवर में सुंदर ने स्टोइनिस को आउट किया। अगली ही गेंद पर उन्हें बार्टलेट का भी विकेट झटक लिया। 18वें ओवर में बुमराह को पहली सफलता मिली। जब उन्होंने ड्वार्शुइस को बोल्ड किया। आखिरी विकेट भी सुंदर ने लिया।
इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन ग‍लि ओपन‍गिं करने के लिए आए। मैच के पहले ही ओवर में बेन ड्वार्शुइस की गेंद जेवियर बार्टलेट ने अभ‍षिक शर्मा का कैच टपका दिया। इसके बाद अभिषेक ने 26 रनों की पारी खेली। लेकिन 7वें ओवर में एडम जम्पा ने उनका विकेट झटका। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 75-1 था। 12वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा जब शिवम दुबे 22 रन बनाकर आउट हो गए. तब भारत का स्कोर 88 रन था। दुबे ने अपनी पारी में एक चौका एक छक्का लगाया।
15वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हो गए। 16वें ओवर में भारत को चौथा झटका लगा जब कप्तान सूर्या 20 रन बनाकर आउट हो गए। 17वें ओवर में तिलक वर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जितेश भी 3 रन बनाकर आउट हुए। 19वें ओवर में भारत को सातवां झटका लगा, जब सुंदर 12 रन बनार आउट हो गए। आखिरी ओवर में अर्शदीप भी अपना विकेट गंवा बैठे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।

Continue Reading

Sports

विजेता महिला क्रिकेट टीम से बोले प्रधानमंत्री, आप लोगों ने वाकई में बहुत बडा काम किया है

Published

on

By


नई दिल्ली। करंट क्राइम। आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोककल्याण मार्ग आवास पर टीम के सदस्यों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से मिठाई भेंट की।

इस दौरान टीम की खिलाडियों ने प्रधानमंत्री को ऑटोग्राफ वाली एक जर्सी भेंट की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों के संघर्ष, जज़्बे और जीत की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप्ती शर्मा से जय श्री राम वाले और भगवान हनुमान के टैटू के बारे में पूछा।


टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 2017 में हम प्रधानमंत्री से ट्रॉफी के बिना मिले थे। लेकिन आज ट्रॉफी के साथ मिलने आए हैं। अब हम चाहेंगे कि ऐसी मुलाकातें और बार-बार हों।
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और इसमें प्रधानमंत्री का योगदान बहुत बड़ा है।
टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, तो माहौल भावनाओं से भर गया। मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने अपने अनुभव साझा किए।


इस दौरान टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार भावुक हो गए। उन्होंने पीएम मोदी से कहा, “सर, हम दो साल से लगे हुए थे, और आखिरकार ये दिन आ ही गया। इन लड़कियों ने कमाल की मेहनत की है। हर प्रैक्टिस सेशन में टीम के खिलाडियों ने जबरदस्त इंटेंसिटी दिखाई है। ये खिलाडी उतनी ही एनर्जी से मैदान में उतरे हैं। मैं यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई है।

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने वाकई बहुत बड़ा काम किया है। क्रिकेट एक खेल नहीं हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी बन गया है। क्रिकेट में अगर कुछ अच्छा होता है तो भारत अच्छा फील करता है, अगर क्रिकेट में इधर कुछ भी हो जाए तो देश हिल जाता है। आप लोग 3 मैच हारे तो ट्रोलिंग सेना आपके पीछे पड़ गई थी।

Continue Reading

Sports

आगरा की दीप्ति ने बैट और बॉल में किया कमाल, पूरे मैच के दौरान मां करती रही भजन, मंत्री ने दी बधाई

Published

on

By


आगरा। करंट क्राइम। रविवार को महिला वनडे क्रिकेट के विश्वकप में आगरा की दीप्ति शर्मा ने कमाल कर दिया। दीप्ति ने पहले 58 रन बनाए फिर बाद में गेंदबाजी करते हुए 39 रन देकर 5 विकेट लिए। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। दीप्ती शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने बताया कि दीप्ती हमेशा शुरू से अपने खेल के प्रति सजग रही है। दिन हो या रात उसे हर समय प्रेक्टिस की रहती थी। वो इतनी मेहनत करती है कि खाना पीना तक भूल जाती थी। दीप्ती की इसी मेहनत से आज भारत के नाम वर्ल्डकप हुआ है।


दीप्ती शर्मा अपने खेल से सबके दिलों में राज करती हैं। वर्ल्डकप के फइनल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने विश्वकप का खि़ताब अपने नाम कर लिया। दीप्ती को वर्ल्डकप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच ऑफ़ द सीरीज दिया गया है। देर रात तक दीप्ती के घर में आतिशबाजी हुई। घर में सभी का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दीप्ती की मां ने जीत के बाद ख़ुशी में भगवान के भजन गाना शुरू कर दिए।


दीप्ती ने उस समय भारत का साथ दिया जब मैच में उतार चढ़ाव आ रहा था। सबकी सांसे अटकी हुई थी, तभी अचानक दीप्ती के शानदार प्रदर्शन और मेहनत से मैच भारत ने अपने नाम कर लिया।
दीप्ती को खाने पीने और कपड़ों का बहुत शौक है। दीप्ती के परिजन कहते है कि दीप्ती को जब भी समय मिलता है तो वह शॉपिंग और खाने पीने पर ध्यान देती है। दीप्ती को अच्छा अच्छा खाना खाना पसंद है. उन्हें आकर्षित कपड़े बेहद पसंद है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बिच वर्ल्डकप फाइनल मैच के दौरान आगरा की दीप्ती शर्मा की मां और पिता दोनों टीवी के सामने बैठ के मैच को देखते रहे। दीप्ती की मां इस दौरान लगातार भगवान के मंत्रो का उच्चारण करती रही। दीप्ती की मां सुशीला शर्मा और पिता श्रीभगवान शर्मा के अलावा उनके कई रिश्तेदार भी घर आ गए थे।

उनके घर आगरा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल पहुंचे। उन्होंने दीप्ती के पिता के साथ विक्ट्री दिखाई। मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह जीत भारत की जीत है, भारत की बेटियों की जीत है। इस जीत के बाद भारत की बेटियों का हौसले और ज्यादा मजबूत होंगे। यह नारी सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। आगरा की बेटी ने देश में भरात का मान बढ़ाया है इससे ख़ुशी की और कोई बात नहीं हो सकती।

Continue Reading
Advertisement

Trending