क्राइम
बिजली के तार चोरी करने वाले 8 गिरफ्तार, एक फरार

हापुड़ ।बिजली के तार चोरी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह हापुड़ और आसपास के जिलों में बिजली के तार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 36 क्विंटल बिजली के तार, दो कटर, एक अवैध हथियार और दो महिंद्रा पिकअप गाड़ियां बरामद की हैं।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमरोहा के गंगा चोली के सरजीत, सुरेंद्र, सुभाष, रोहित, सुमित और रविंद्र तथा दिल्ली के सीलमपुर के करण और जीशान शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें स्याना रोड पर बागड़पुर गांव के पास से पकड़ा। एक अन्य आरोपी राहुल, जो नई सीलमनगर का रहने वाला है, अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, ये सभी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। कलवा पर सात, जबकि सुरेंद्र, सुभाष, करण, रोहित, सुमित, रविंद्र और जीशान पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। ये अपराधी न केवल हापुड़ बल्कि आसपास के जिलों में भी विद्युत तार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी पूर्व में ठेकेदार की लेबर के रूप में बिजली लाइन का काम करता है। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
क्राइम
तीन घंटे के विशेष अभियान में शराब पीने वाले 624 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट में तीनों जोन मं चलाए गए तीन घंटे के विशेष अभियान में 624 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरो को परेशान कर रहे है। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया है। इनका मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 285 लोगों पर कार्रवाई की गई। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 186 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई।
जिसमें कुल 153 लोगों को पकड़ा गया। सभी लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
क्राइम
मासूम बेटी से रेप के बाद हत्या, पोस्टमॉर्टम से सच्चाई आई सामने

गाजियाबाद / एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी के साथ रेप कर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए बासी कढ़ी से बीमार होने की झूठी कहानी बनाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पांचों बच्चों ने पड़ोसन की दी हुई बासी कढ़ी खाई, जिससे सभी बीमार हो गए।
उसने बच्चों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल में पिता के अनुरोध पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। लेकिन पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या की गई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार, जांच में पता चला कि पिता ने पड़ोसन को फंसाने की कोशिश की। वह पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार करके फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला की रात को उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। क्योंकि उससे पहले उसके साथ रेप किया था फिर उसने साजिश के तहत कहानी बनाई और अपने सभी बच्चों को अस्पताल ले गया जहां उसने फूड पॉइजनिंग की कहानी बताई। उससे पहले वह मृतक बच्ची को एक बंगाली डॉक्टर के पास लेकर गया था जब डॉक्टर ने बच्ची के ठीक होने और जिंदा बचने से मना कर दिया तब उसने यह साजिश रची और अपने सभी बच्चों को अस्पताल लेकर गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम
रोटी पर थूकने वाला कारीगर गिरफ्तार, हिंदू संगठन बोले बंद हों ऐसे स्थान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन
गाजियाबाद, : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ग्रामीण जोन के अंतर्गत मुरादनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर में एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाते हुए कारीगर के थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान की तो यह नाज होटल का मामला निकला। पुलिस का कहना है कि यह है वीडियो 16 मार्च का है।
जिसमें तीन कारीगर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे थे। इसमें से आरोपी इसरार को पकड़ लिया गया है। इसरार मुरादनगर के कच्ची सराय कॉलोनी का रहने वाला है और बीत तीन साल से होटल में काम कर रहा था। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि बृज विहार कॉलोनी में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
एसीपी का निर्देश होटल संचालक लगवाए कैमरे
इस मामले में एसीपी लिपि नगायच ने जहां आरोपी को गिरफ्तार करवाने के लिए तीन टीम का गठन किया था। वहीं थानाध्यक्ष मुरादनगर शैलेंद्र तोमर के साथ खुद भी कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले थे। इस दौरान एसीपी ने मुरादनगर मसूरी थानाक्षेत्र में चलने वाले सभी होटल संचालकों को अपने यहां कैमरे लगवाने और पुलिस द्वारा सत्यापन करवाने का निर्देश दिया है।
पहले भी आए हैं इस तरीके के मामले
गाजियाबाद में खाने में थूकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली, साहिबाबाद, लोनी, खोड़ा, मुरादनगर थानाक्षेत्र में इस तरीके के मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर एक्शन लिया।
-
ग़ाजियाबाद12 hours ago
गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन और पत्नी पर भी किया हमला
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||
-
Entertainment15 hours ago
Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ज्वेलरी की दुकान का वांछित चोर पकड़ा गया
-
Tweet11 hours ago
ट्वीट
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 14 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 15th March 2025 – HAR PAL GEO
-
ग़ाजियाबाद6 hours ago
डासना जेल का स्टॉल और मिशन शक्ति, की पाठशाला से दिया जा रहा है 8 साल बेमिसाल का संदेश