हापुड़
बिजली के खंभे से बाइक सवार टकराया , मौत
हापुड़ । हापुड़ में एक सड़क हादसे में एनसीसी-38 बटालियन में चालक के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत हो गई। घटना 57 चौराहे से आगे बीबीनगर रोड पर हुई। जहां उनकी मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है मृतक धर्मेंद्र बुलंदशहर जिले के थाना श्याना क्षेत्र के वाजिदपुर बड्ढा के रहने वाले थे।
वो रघुवीर के पुत्र थे। दुर्घटना की सूचना तत्काल एनसीसी 38 बटालियन के सूबेदार योगेंद्र सिंह को दी गई। साथ ही मृतक के पुत्र दीपक को भी घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर विस्तृत जांच की। सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।