Connect with us

हापुड़

बिजली के खंभे से बाइक सवार टकराया , मौत

Published

on

हापुड़ । हापुड़ में एक सड़क हादसे में एनसीसी-38 बटालियन में चालक के पद पर कार्यरत 55 वर्षीय धर्मेंद्र की मौत हो गई। घटना 57 चौराहे से आगे बीबीनगर रोड पर हुई। जहां उनकी मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है मृतक धर्मेंद्र बुलंदशहर जिले के थाना श्याना क्षेत्र के वाजिदपुर बड्ढा के रहने वाले थे।
वो रघुवीर के पुत्र थे। दुर्घटना की सूचना तत्काल एनसीसी 38 बटालियन के सूबेदार योगेंद्र सिंह को दी गई। साथ ही मृतक के पुत्र दीपक को भी घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर विस्तृत जांच की। सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्राइम

बिजली के तार चोरी करने वाले 8 गिरफ्तार, एक फरार

Published

on

हापुड़ ।बिजली के तार चोरी करने के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह हापुड़ और आसपास के जिलों में बिजली के तार चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से 36 क्विंटल बिजली के तार, दो कटर, एक अवैध हथियार और दो महिंद्रा पिकअप गाड़ियां बरामद की हैं।
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमरोहा के गंगा चोली के सरजीत, सुरेंद्र, सुभाष, रोहित, सुमित और रविंद्र तथा दिल्ली के सीलमपुर के करण और जीशान शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें स्याना रोड पर बागड़पुर गांव के पास से पकड़ा। एक अन्य आरोपी राहुल, जो नई सीलमनगर का रहने वाला है, अभी फरार है। पुलिस के अनुसार, ये सभी शातिर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। कलवा पर सात, जबकि सुरेंद्र, सुभाष, करण, रोहित, सुमित, रविंद्र और जीशान पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। ये अपराधी न केवल हापुड़ बल्कि आसपास के जिलों में भी विद्युत तार चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी पूर्व में ठेकेदार की लेबर के रूप में बिजली लाइन का काम करता है। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Continue Reading

हापुड़

डीएम ने दिए 138 कार्यकर्ताओं की भर्ती करने के निर्देश

Published

on

98 हजार लाभार्थी पंजीकृत, 193 पद खाली

हापुड़। जिलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इन पदों पर कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो सके और विभागों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाया जा सके। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। जिले में कुल 889 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिनमें 798 मुख्य केंद्र और 91 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं। वर्तमान में 696 आंगनबाड़ी कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 193 पद रिक्त हैं। इसी तरह 798 स्वीकृत सहायिका पदों में से 607 पर नियुक्तियां हैं। जिले में कुल 98,471 लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 7,264 गर्भवती महिलाएं, 5,971 धात्री माताएं, 5,229 छह माह तक के शिशु, 49,006 छह माह से तीन वर्ष के बच्चे और 31,001 तीन से छह वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं।
डीएम ने मार्च 2024 में 138 आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सैम बच्चों का ई-कवच पोर्टल पर पंजीकरण और उन्हें नियमित पोषाहार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पोषण ट्रैकर ऐप पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों का वजन और लंबाई दर्ज करने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु ने भी दिशा निर्देश दिए।

Continue Reading

हापुड़

हापुड़ में बिजली चोरी और बिल संबंधी शिकायतों को रोकने के लिए लगेंगे लाखों स्मार्ट मीटर

Published

on

हापुड़। बिजली चोरी और बिल संबंधी शिकायतों को रोकने के लिए ऊर्जा निगम ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के तीनों डिवीजनों में कुल 3.15 लाख उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस योजना की शुरूआत पॉश कॉलोनियों से की गई है और अब तक 3,830 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वर्तमान में उपभोक्ताओं के पास डिजिटल मीटर हैं, जिनकी रीडिंग मैनुअल रूप से की जाती है। कई मामलों में मीटर रीडर और उपभोक्ताओं की मिलीभगत से रीडिंग में हेराफेरी की जाती है, जिससे ऊर्जा निगम को भारी नुकसान होता है। पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिसमें सुपरवाइजर और मीटर रीडरों पर कार्रवाई की गई थी। अधिशासी अभियंता मीटर राजीव सिंह के अनुसार, स्मार्ट मीटर की स्थापना से बिजली बिल में गड़बड़ी और रीडिंग स्टोर जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

Continue Reading

Trending