विदेश
बांग्लादेश में बवाल, अवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले कई शहरों में हिंसा, शेख मुजीबुर्रहमान के घर को लगाई आग
बांग्लादेश से बड़े बवाल की खबर आ रही है. अवामी लीग के 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा शुरू हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने ढाका के धानमंडी इलाके में स्थित शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला कर दिया है.
हमला करने वाले बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया. हजारों की संख्या में अवामी लीग समर्थक, कार्यकर्ताओं और नेताओं की गिरफ्तारी हुई है. बता दें कि 6 फरवरी को शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को सड़क पर उतरने की अपील की थी.
कल प्रदर्शन की तैयारी में थी अवामी लीग
अवामी लीग गुरुवार को बांग्लादेश में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बंद करके हाइवे समेत कई शहरों को जाम करने की तैयारी में थी. मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम सरकार और अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में अवामी लीग ने बड़े प्रदर्शन का आवाहन किया था.
बांग्लादेश में हालात गंभीर
अवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक शाम पहले बांग्लादेश में हालात गंभीर हो गए हैं. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उपद्रवी गेट तोड़कर जबरन शेख मुजीबुर्रहमान के आवास के भीतर घुस गए. जानकारी के मुताबिक यह विरोध पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए एक ऑनलाइन भाषण के जवाब में शुरू हुआ है.
उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने जवाबी कार्रवाई में धानमंडी 32 में बुलडोजर मार्च आयोजित करने की योजना की घोषणा की थी. हालांकि उन्होंने शुरू में रात 9 बजे बुलडोजर से घर को ध्वस्त करने की धमकी दी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपनी योजना बदल दी और रात 8 बजे तक आ गए. वे एक रैली के रूप में आवास पर पहुंचे और मेन गेट को तोड़कर भीतर घुस गए और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की.
विदेश
ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में सिर्फ नुकसान और विनाश किया: जो बाइडेन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है. बाइडेन ने शिकागो में एक सम्मेलन में कहा, “100 दिनों से भी कम समय में, इस प्रशासन ने इतना नुकसान और इतना विनाश किया है – यह आश्चर्यजनक है कि ऐसा इतनी जल्द हो सकता है.”
बाइडेन विकलांगता अधिवक्ताओं (डिसेबिलिटी एडवोकेट्स) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रिटायरमेंट और विकलांगता बेनिफिट्स का भुगतान करने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय एजेंसी का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने (ट्रंप सरकार) सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के खिलाफ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया है और 7,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है.”
राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बाइडेन की पहली हुंकार, ट्रंप पर कहा- “100 से कम दिनों में इतना विनाश…”अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है.
Translated By:
Ashutosh Kumar Singh
दुनिया से
अप्रैल 16, 2025 07:18 am IST
Published On
अप्रैल 16, 2025 07:18 am IST
Last Updated On
अप्रैल 16, 2025 07:18 am IST
Read Time:
2 mins
Share
TwitterWhatsAppFacebookRedditEmail
राष्ट्रपति पद से हटने के बाद बाइडेन की पहली हुंकार, ट्रंप पर कहा- “100 से कम दिनों में इतना विनाश…”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद से हटने के बाद पहली बार जनता के सामने आकर भाषण दिया है और उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके काम करने के तरीके की खुलकर आलोचना की है. बाइडेन ने शिकागो में एक सम्मेलन में कहा, “100 दिनों से भी कम समय में, इस प्रशासन ने इतना नुकसान और इतना विनाश किया है – यह आश्चर्यजनक है कि ऐसा इतनी जल्द हो सकता है.”
बाइडेन विकलांगता अधिवक्ताओं (डिसेबिलिटी एडवोकेट्स) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रिटायरमेंट और विकलांगता बेनिफिट्स का भुगतान करने वाली अमेरिका की राष्ट्रीय एजेंसी का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने (ट्रंप सरकार) सामाजिक सुरक्षा प्रशासन के खिलाफ द्वेषपूर्ण व्यवहार किया है और 7,000 कर्मचारियों को बाहर कर दिया है.”
ब्लू सूट- टाई पहने और अमेरिकी झंडे के सामने खड़े होकर, 82 वर्षीय डेमोक्रेट बाइडेन ने लगभग आधे घंटे तक बात की, जिसमें कई बार बढ़ती उम्र के लक्षण दिखाई दिए. इसी वजह से वो इसबार का चुनाव नहीं लड़ पाए थे. टेलीप्रॉम्प्टर से पढ़ते समय वह कुछ वाक्यों में लड़खड़ा गए. राष्ट्रपति ट्रंप ने, बाइडेन पर कटाक्ष करते हुए, सोशल मीडिया पर बिना किसी कमेंट के इसका एक छोटा वीडियो पोस्ट किया.
सामाजिक सुरक्षा बाइडेन का पसंदीदा विषय है. इसपर बात करके वो ट्रंप उनके उग्र बदलाव के प्रयासों की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने एजेंसी में कर्मचारियों की छंटनी की बात की. कहा कि सामाजिक सुरक्षा की “वेबसाइट क्रैश हो रही है” और रिटायर्ड लोगों को उनके लाभ प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. गौरतलब है कि ट्रंप और उनके अरबपति पार्टनर एलन मस्क ने अपने “सरकारी दक्षता विभाग” के साथ खर्च कटौती के लिए सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं.
बाइडेन ने कहा, “कई अमेरिकी सचमुच भोजन खरीदने के लिए सामाजिक सुरक्षा पर भरोसा करते हैं,” और “इन लाभार्थियों में से कई के लिए यह उनकी एकमात्र आय है. अगर इसमें कटौती की गई या छीन ली गई, तो यह लाखों लोगों के लिए विनाशकारी होगा.”
विदेश
US टैरिफ के खिलाफ साथ आए ये दो देश! एक दूसरे की मदद करने पर हुए राजी, ट्रंप को सीधे ललकारा!

दक्षिण कोरिया और वियतनाम ने हाल ही में अमेरिका की ओर से प्रस्तावित टैरिफ के खिलाफ मिलकर एक-दूसरे की मदद करने की सहमति दी है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नई नीति के तहत दक्षिण कोरिया पर 25 और वियतनाम पर 46 प्रतिशत तक के टैरिफ लगाने की तैयारी में हैं.
Yonhap News Agency की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल ने वियतनाम की राजधानी हनोई में वियतनामी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बुई थान सोन से मुलाकात की. इस द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों ने स्पष्ट किया कि वे टैरिफ के संभावित प्रभाव को कम करने के लिए जरूरी काम करेंगे और साथ ही अपने रणनीतिक सहयोग को भी बढ़ावा देंगे.
साउथ कोरिया का वियतनाम में बड़े पैमाने पर निवेश
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने वियतनाम में बड़े पैमाने पर निवेश किया हुआ है. विशेष रूप से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, जो अपने लगभग आधे स्मार्टफोन वियतनाम में ही बनाती है, जो अमेरिकी टैरिफ से सीधा प्रभावित हो सकती है. इसके चलते दोनों देशों के बीच की बातचीत सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं, बल्कि कूटनीति, सुरक्षा, ऊर्जा, निवेश और बुनियादी ढांचे तक फैली हुई है.
वियतनाम सरकार से आग्रह
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ताए-युल ने वियतनाम सरकार से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वह वहां काम कर रही दक्षिण कोरियाई कंपनियों की स्टे परमिट, नियामक स्वीकृति और अन्य प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने में मदद करें. इस समय वियतनाम में करीब 10,000 दक्षिण कोरियाई कंपनियां एक्टिव हैं, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.
वियतनाम ने दिया आश्वासन
वियतनाम की ओर से बुई थान सोन ने आश्वासन दिया कि दक्षिण कोरियाई कंपनियां उनकी सरकार के लिए प्राथमिकता हैं. उनकी सरकार इन कंपनियों के लिए बिजनेस वातावरण को अधिक सहयोगपूर्ण बनाने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वियतनाम सरकार कोरियाई नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह गंभीर है, खासकर उन लोगों की, जो वियतनाम की यात्रा कर रहे हैं या वहां रह रहे हैं.
P4G शिखर सम्मेलन में लिया भाग
इस द्विपक्षीय यात्रा के दौरान चो ने कोरियाई समुदाय और व्यापारिक प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उनकी चिंताओं को सुना और विभिन्न व्यावसायिक मुद्दों पर चर्चा की. उनका यह दौरा केवल व्यापारिक उद्देश्यों तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर समाधान खोजने के लिए आयोजित P4G (Green Growth and Global Goals) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भी वियतनाम की यात्रा की थी.
विदेश
भारत प्रत्यर्पित होगा मेहुल चोकसी? बेल्जियम में हुआ गिरफ्तार, 13850 करोड़ के बैंक घोटाले का आरोपी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. उसे 12 अप्रैल को बेल्जियम के एक अस्पताल से अरेस्ट किया गया था. कहा जा रहा है कि भारतीय जांच एजेंसियों के अनुरोध पर चोकसी की गिरफ्तारी हुई है.
ईडी और सीबीआई ने जब से चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू की है, वह उसके कुछ दिन बाद से ही अस्पताल में इलाज करवा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि, चोकसी अभी बेल्जियम की अदलात में कानूनी दांव पेंच का इस्तेमाल कर सकता है इसलिए कानूनी लड़ाई में कुछ वक्त लगेगा.
सितंबर 2024 में चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम से अनुरोध किया गया था. लेकिन उस समय चोकसी के वकीलों ने कहा था कि उनके मुवक्किल की तबीयत ठीक नहीं है और वह ब्लड कैंसर से जूझ रहा है इसलिए उसका प्रत्यर्पण नहीं हो सकता. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया था कि अगर वह इलाज के लिए एंटीगुआ से बेल्जियम जा सकता है तो वह भारत जाकर भी इलाज करा सकता है. ईडी और सीबीआई के प्रत्यर्पण अनुरोध के बाद बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मेहुल चोकसी करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी हैं. ये घोटाला 13,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. चोकसी 2018 से एंटीगुआ में रह रहा है. ED ने चोकसी के खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल की हैं. 2019 में ED ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि चोकसी ‘भगोड़ा और फरार’ है.
2018 में पीएनबी घोटाला साने आने के बाद चोकसी भारत छोड़कर फरार हो गया था. चोकसी का भतीजा नीरव मोदी भी इस घोटाले में आरोपी है और लंदन में प्रत्यर्पण कार्यवाही का सामना कर रहा है.
चोकसी की मई 2021 में एंटिगुआ से लापता होने की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन बाद में उसके डोमिनिका में होने की खबर आई थी. सीबीआई ने इंटरपोल से मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की थी. इसके बाद 2018 में इंटरपोल ने चोकसी के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया था. रेड नोटिस हटाने के लिए चोकसी की ओर से इंटरपोल में याचिका दायर हुई थी. इसमें उसने दावा किया था कि 2021 में भारतीय जांच एजेंसियों उसका ‘अपहरण’ कर लिया था और डोमिनिका ले गए थे. इसी वजह से इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड नोटिस को हटाने का फैसला लिया है.
ईडी ने 2018 में चोकसी की 1,217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था. कुर्क की गई संपत्तियों में मुंबई के एक पॉश इलाके में उसके दो फ्लैट, कोलकाता में एक मॉल, मुंबई-गोवा हाईवे पर 27 एकड़ जमीन, तमिलनाडु में 101 एकड़ जमीन, नासिक, नागपुर, आंध्र प्रदेश में जमीनें, ऑलबाग में दो बंगले और सूरत में कार्यालय शामिल हैं.
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: Kumkum Bhagya – कुमकुम भाग्य – Everyday At 9 PM – Promo – Zee TV
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध …
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: The Night Vigilante – Oscar | Free Fire MAX
-
उत्तर प्रदेश14 hours ago
पहलगांव हमले से खफा कुछ अति उत्साहित युवकों ने अपने गाँव और आस-पास के क्षेत्र मे…
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
हापुड़ में जमीनी विवाद में गोलियां चली …. जिला पंचायत सदस्य पर फायरिंग करने का…
-
ग़ाजियाबाद10 hours ago
गाजियाबाद में बाउंड्री वॉल के संबंध में जीडीए के दो पत्रों ने उत्पन्न किया विवाद, सोसाइटी के निवासी सुरक्षा को लेकर चिंतित
-
Entertainment15 hours ago
Trending Video: Zaigham’’s Day After Sunnath Kalyanam 🥰 | Basheer Bashi | Suhana | Sunaina | Zaigham | Ebran
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
गाजियाबाद के सिरौली गांव में मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं के भागने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने किया केस दर्ज