Connect with us

Lucknow

बसंत पंचमी स्नान के लिए सतर्क हुई योगी सरकार

Published

on

चार एसपी व तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रयागराज में आगामी बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सरकार अतिरिक्त सतर्क हो गई है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रदेश सरकार बसंत पंचमी को होने वाले स्नान के लिए सतर्क हो गई। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए चार एसपी और तीन एएसपी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेज दिया है।
इन अफसरों में दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मीनिवास मिश्र, राज धारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी महाकुंभ भेजा गया है।
इसके पहले, प्रयागराज महाकुंभ में दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने पांच और अनुभवी अधिकारियों की टोली संगम नोज में तैनात की थी। इन अफसरों में एक आईएएस व चार पीसीएस अधिकारी शामिल थे। यह वे अधिकारी हैं, जो पहले प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वर्ष 2019 में कुंभ के दौरान प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवाएं देने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी पहले ही महाकुंभ में तैनात किए जा चुके हैं। यह अधिकारी 15 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lucknow

महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी नहीं कम हो रही जन आस्था

Published

on

40 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और यह संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है। मेले में वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है। मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है। इसी क्रम में शुक्रवार तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी महाकुंभ 19 दिन शेष है और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है।

Continue Reading

Lucknow

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से लगी आग

Published

on

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। जांच की जा रही है।

Continue Reading

Lucknow

लखनऊ में छात्रा का मर्डर: महिला गिरफ्तार

Published

on

लखनऊ। लखनऊ में एक छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई थी। महिला गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर बच्ची के अपहरण और हत्या में शामिल होने का आरोप है।
बच्चे नहीं होने के कारण बली: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे, जिसके कारण उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। आरोपी महिला ने बच्ची की बली चढ़ाने के लिए उसका अपहरण किया था।
सब्जी बेचने वाली छात्रा की हत्या तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए दंपती ने की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। दंपती ने बच्चे की चाह में घटना को अंजाम दिया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा- आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की। पूछताछ में जुगनू ने बताया कि उसके बच्चे नहीं हो रहे थे। इस पर पति ने छात्रा का पहले अपहरण किया।

पूजा के बाद गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद साइकिल पर शव लाद कर नाले में फेंक दिया। पुलिस को घटना की जानकारी के डर से पति ने पहले पत्नी का गला दबा दिया। उसके बेहोश होने पर मरा समझकर खुद फांसी लगा ली थी।
चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से खुला केस
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि घटना से जुड़ी कई जानकारी जांच टीम को मिली थी। पुलिस टीम ने सोनू की पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की बात कबूल की। पत्नी की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया।

Continue Reading

Trending