Lucknow
बसंत पंचमी स्नान के लिए सतर्क हुई योगी सरकार

चार एसपी व तीन एएसपी भेजे गए प्रयागराज
लखनऊ। योगी सरकार ने प्रयागराज में आगामी बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। हाल ही में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
कहा जा रहा है कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सरकार अतिरिक्त सतर्क हो गई है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रदेश सरकार बसंत पंचमी को होने वाले स्नान के लिए सतर्क हो गई। शुक्रवार को प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए चार एसपी और तीन एएसपी को महाकुंभ के लिए प्रयागराज भेज दिया है।
इन अफसरों में दीपेंद्र नाथ चौधरी, लक्ष्मीनिवास मिश्र, राज धारी चौरसिया और श्रवण कुमार सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश सिंह और प्रवीण कुमार यादव को भी महाकुंभ भेजा गया है।
इसके पहले, प्रयागराज महाकुंभ में दर्दनाक हादसे के बाद सरकार ने पांच और अनुभवी अधिकारियों की टोली संगम नोज में तैनात की थी। इन अफसरों में एक आईएएस व चार पीसीएस अधिकारी शामिल थे। यह वे अधिकारी हैं, जो पहले प्रयागराज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वर्ष 2019 में कुंभ के दौरान प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवाएं देने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी पहले ही महाकुंभ में तैनात किए जा चुके हैं। यह अधिकारी 15 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे।
प्रमुख बिंदु:
अतिरिक्त सुरक्षा बल: चार पुलिस अधीक्षक (एसपी) और तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सहित अतिरिक्त सुरक्षा बलों को प्रयागराज भेजा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा: वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है और आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा: सरकार और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
आपदा प्रबंधन: किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को भी तैयार रहने के लिए कहा गया है।
सतर्कता: सरकार ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।
Lucknow
BIG BREAKING: एग्जाम में कम नंबर आए तो बीटेक की छा़त्रा ने 19वीं मंजिल से कूदकर दी जान

गाजियाबाद। करंट क्राइम। एग्जाम में कम नंबर आने पर एक छात्रा ने अपनी जान दे दी। छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कविनगर थाना क्षेत्र स्थित लैंडक्राफ्ट गोल्डलिंक सोसायटी में बीटेक छात्रा मानसी साहनी ने 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय मानसी गाजियाबाद के आईएमएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और हाल ही में हुई परीक्षा में कम अंक आने से तनाव में थी।
घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मानसी अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद चिंतित थी और अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन न कर पाने से मानसिक दबाव में थी। परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
Lucknow
गाजियाबाद महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार, महिला विंग का गठन, पूनम सिंह बनीं चेयरपर्सन

गाजियाबाद। करंट क्राइम। गाजियाबाद महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा, महानगर महामंत्री मनवीर नगर के नेतृत्व में महिला विंग का गठन किया गया। महिला विंग की महानगर प्रभारी साक्षी नारंग को बनाया गया। चेयरमैन पूनम सिंह, अध्यक्ष शीतल अरोड़ा, महामंत्री अनु अरोड़ा और लवली कौर को पदों पर नियुक्त किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा शहर विधायक संजीव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मेरठ मंडल अध्यक्ष अनिल सांवरिया, मेरठ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र हितकारी, वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक अरोड़ा, महानगर अध्यक्ष सुरेश महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश मल्होत्रा, संजीव लाहोरिया, उपाध्यक्ष राधेश्याम त्यागी, कपिल गोयल उपस्थित रहे।

विजय नगर प्रभारी रघुवीर सोनी, सहप्रभारी वरुण सिंह, ने सभी का जोरदार स्वागत किया। गाजियाबाद विधायक संजीव शर्मा ने महिला संगठन की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो तो वह उन्हें बता सकती है। उनकी समस्या का समाधान करा जाएगा। महानगर अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने उपाध्यक्ष पद पर परमजीत, नीलम सिंह, डॉक्टर योगिता, एडवोकेट नीलम, कोषाध्यक्ष मंजू यादव, मंत्री अनीता विश्वास, मंजू चौहान, निशा तंवर, सोनिया वर्मा, सारिका शर्मा, सरिता गुप्ता, मुनमुन, निर्मल सिंह, पूनम शर्मा को महानगर के सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Business
15 साल पहले महज 4 रुपए थी कीमत, आज एक बिटकॉइन 1 करोड रुपए का हो गया

नई दिल्ली। करंट क्राइम। करीब 15 साल पहले महज 4 रुपए में मिलने वाला एक बिटकॉइन अब 1 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से इसके भाव में इतनी जोरदार तेजी की आंधी आई कि इसके भाव आज पहली बार $1.21 लाख के पार पहुंच गए।
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। अमेरिकी ’क्रिप्टो वीक’ से पहले बिटकॉइन की चमक तेजी से बढ़ रही है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव उछलकर $1.21 लाख के पार पहुंच गए। भारतीय करेंसी रुपये में बात करें तो पहली बार बिटकॉइन 1 करोड़ के पार पहुंचा है। कारोबार के दौराम आज यह $1,22,540.92 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था।
सात दिनों में इसमें 12 प्रतिशत से अधिक तेजी आई है। इस क्रिप्टो मार्केट को ट्रंप के सपोर्ट, क्रिप्टो ईटीएफ में मजबूत निवेश और कॉरपोरेट ट्रेजरी के बढ़ते आवंटन से सपोर्ट मिला है।
बिटकॉइन की तेजी ने इसे मार्केट कैप के हिसाब से सिल्वर और गूगल से आगे कर दिया और अब यह दुनिया का छठा सबसे बड़ा एसेट है। बिटकॉइन का मार्केट कैप $2.4 ट्रिलियन यानी $2.4 लाख करोड़ है जबकि गूगल का मार्केट कैप $2.19 ट्रिलियन है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप एसेट गोल्ड है। आज से शुरू हो रहे ’क्रिप्टो वीक’ ने बिटकॉइन में तगड़ी चाबी भरी है जिसके चलते यह नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
अमेरिका ने 3 जुलाई को ऐलान किया था कि 14 जुलाई से शुरू होने वाला सफ्ताह क्रिप्टो वीक होगा। अमेरिका को दुनिया की क्रिप्टो कैपिटल बनाने के लक्ष्य के तहत क्लेरिटी एक्ट, जीनियस एक्ट, और एंटी-सीबीडीसी सर्विलांस एक्ट जैसे अहम बिल पर चर्चा होगी। ये बिल क्रिप्टो से जुड़ी नियामकीय भूमिकाओं को स्पष्ट करने, स्टेबलकॉइन्स को ऑथराइज करने और अमेरिका के सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी को रोकने के उद्देश्य से लाए जा रहे हैं।
-
Lucknow4 hours ago
BJP कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को भेजता था अश्लील वीडियो, चप्पल से हो गई जमकर धुनाई, देखें VIDEO
-
Lucknow5 hours ago
मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर में ढेर हुआ जीवा गैंग का कुख्यात बदमाश शाहरुख पठान
-
Lucknow5 hours ago
अपने बेड पर पेट्रोल पंप मालिक ने कनपटी पर गोली मारी, मौत, व्यापारियों में शोक
-
Lucknow2 hours ago
गाजियाबाद महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का विस्तार, महिला विंग का गठन, पूनम सिंह बनीं चेयरपर्सन
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी दूधेश्वर नाथ मंदिर से 14 जुलाई को नेम प्लेट अभियान की शुरुआत करेगी
-
Lucknow5 hours ago
ब्रह्म मुहुर्त में करें भगवान भोले का जलाभिषेक, कम से कम 108 बार “ऊं नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें
-
राशिफल3 hours ago
इन राशियों पर बरसेगा धन और सफलता, जानें आज 14 जुलाई का राशिफल
-
Business3 hours ago
15 साल पहले महज 4 रुपए थी कीमत, आज एक बिटकॉइन 1 करोड रुपए का हो गया