देश
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल रविवार को प्रयागराज में हैं।आनंदी बेन पटेल फ्लोटिंग जेटी से संगम नोज पहुंची। आनंदीबेन पटेल संगम पर दर्शन पूजन करने के बाद अक्षयवट में दर्शन-पूजन करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को साढ़े चार घंटे के लिए प्रयागराज में हैं। मुख्यमंत्री ने सुबह प्रयागराज का हवाई सर्वे किया। वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित कुंभ की आस्था और बदलता पर्यावरण विषय पर आयोजित कॉनक्लेव में शिरकत की।
हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की संख्या रही ज्यादा
प्रयागराज एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 94 विमानों की आवाजाही हुई। इस दौरान जाने वाले यात्रियों से प्रयागराज आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। 7433 यात्री हवाई सफर से प्रयागराज पहुंचे जबकि 7241 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान नॉन शेड्यूल की 38 चार्टर प्लेन से 124 यात्री आए जबकि 38 चार्टर प्लेन से 194 यात्रियों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरी। इस दौरान इंडिगो की 17, एलाइंस एयर की आठ, अकासा की दो, स्पाइस जेट की 15 और एयर इंडिया की पांच विमानों की आवाजाही रही।
देश
पंजाब: ड्रग तस्करों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, अमृतसर से दो हवाला ऑपरेटर गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने रविवार को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन में सहयोग करने वाले दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
पुलिस अधिकारियों को उसके पास से 17,60,000 रुपये और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। इसमें महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी है।
गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों की पहचान सुखजीत सिंह और रनबीर सिंह के रूप में हुई है। अमृतसर की रूरल पुलिस ने जांच के दौरान 561 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। इस दौरान दोनों आरोपितों ने हवाला फाइनेंसिंग और अन्य ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े होने की जानकारी दी।
सोशल मीडिया प्लाटफॉर्म एक्स पर पंजाब पुलिस के डीजीपी ने लिखा, “ड्रग फाइनेंसिंग के लिए जीरो टॉलरेंस! ड्रग नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए, अमृतसर रुरल पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटरों, सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह को गिरफ्तार किया, जो ड्रग तस्करी से जुड़े अवैध वित्तीय लेनदेन की सुविधा दे रहे थे। ये गिरफ्तारियां पीएस घरिंडा, अमृतसर आर पुलिस द्वारा 561 ग्राम हेरोइन जब्त करने की चल रही जांच के बाद की गई हैं, जहां आरोपियों ने हवाला से अपने संबंधों का खुलासा किया था।”
सोशल मीडिया पोस्ट पर आगे लिखा है कि 17,60,000 रुपये, 4,000 अमेरिकी डॉलर और इक लैपटॉप भी बरामद हुआ है जिससे महत्वपूर्ण लेन देन की जानकारी मिली है।
पोस्ट में लिखा है “पंजाब पुलिस ड्रग इकोसिस्टम, को व्यवस्थित रूप से नष्ट कर रही है। तस्करों, उनके वित्तपोषकों और समर्थकों को निशाना बना रही है। इस गंदे व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 14 मार्च को बीएसएफ जवानों ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसके परिणाम स्वरूप अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत से संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के अवानबसु गांव के पास एक खेत से सुबह करीब 04:30 बजे संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट (कुल वजन: 1.678 किलोग्राम) बरामद किए। दो पैकेट पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए थे, जबकि तीसरा पारदर्शी प्लास्टिक से लिपटा हुआ था। प्रत्येक पैकेट में तांबे के तार का लूप लगा हुआ पाया गया।”
इससे पहले, अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन सीमा क्षेत्र से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की।
देश
एआर रहमान को अस्पताल से मिली छुट्टी, गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद हुई थे एडमिट

चेन्नई। संगीतकार ए आर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें शरीर में पानी की कमी के कारण यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रहमान के परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी।
रहमान के प्रबंधक सेंथिल वेलन ने बताया कि संगीतकार (58) को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इससे पहले उनकी बहन ए आर रेहाना ने उन खबरों का खंडन किया था कि रहमान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रेहाना ने पीटीआई-वीडियो से कहा, ‘‘उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उदर संबंधी समस्या थी।’’
रहमान के प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में गर्दन में दर्द की भी शिकायत की थी।
वेलन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वह (रहमान) अभी घर वापस आए हैं। वह पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था… चिकित्सकों ने कुछ जांच कीं और सबकुछ सामान्य है।’’
रहमान के बेटे एआर अमीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्रीम्स रोड द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन की एक तस्वीर साझा की।
बुलेटिन में अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि रहमान ‘‘शरीर में पानी की कमी के लक्षणों के बाद अस्पताल आए थे, नियमित जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’
इससे पहले, रहमान के अस्पताल मे भर्ती होने संबंधी खबरें आने पर अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में नतीवनतम जानकारी साझा की थी।
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे सभी प्यारे प्रशंसकों, परिवार और शुभचिंतकों को, मैं आपके प्यार, प्रार्थनाओं और सहयोग के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। मेरे पिता शरीर में पानी की कमी के कारण थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे थे, इसलिए हमने कुछ नियमित जांच कराईं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब उनकी तबीयत ठीक है।’’
अमीन ने लिखा, ‘‘आपके शब्द और आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। हम वास्तव में आपकी चिंता और निरंतर सहयोग की सराहना करते हैं। आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार!’’
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से बात कर रहमान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
स्टालिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उन्होंने मुझे बताया है कि वह ठीक हैं और जल्द ही घर लौटेंगे।’’
उत्तर प्रदेश
पोस्ट ऑफ द डे
-
Entertainment16 hours ago
Trending Video: NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | Ep 4340 | 8 Mar 2025 | Teaser
-
Entertainment12 hours ago
Trending Video: Golden Sparrow – Video Song | Dhanush | Priyanka Mohan | Pavish | Anikha | GV Prakash #NEEK
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
बीजेपी संगठन चुनाव में गाजियाबाद महानगर में जरनल और जिले में ओबीसी की होगी ताजपो…
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
मेरठ के पुलिस कप्तान डॉ विपिन टाडा वैसे तो शर्मीले स्वभाव के है लेकिन होली के मौ…
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Chinna Marumagal | 10th to 14th March 2025 – Promo
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
ये डॉ इरज राजा, नाम के नहीं दिल के भी राजा… गाज़ीपुर के पुलिस कप्तान ये भी होली …
-
ग़ाजियाबाद24 hours ago
गाजियाबाद की तीन तहसीलों में मिली 85 शिकायतें, मौके पर आठ का समाधान किया गया
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 08 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 9th March 2025 – HAR PAL GEO