दिल्ली

पूर्वी दिल्ली के एल्कॉन स्कूल को आई धमकी भरी कॉल, पुलिस ने शूरू की जांच

Published

on

नई दिल्‍ली: दिल्ली के कई स्कूलों और सेंट स्टीफंस कॉलेज में बम रखे होने की कॉल आई है, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बम की धमकी वाली कॉल पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में आई है, इसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्‍ली के स्‍कूलों में बम रखा होने की सूचना मिली है. पिछले कुछ महीनों से ऐसी ढेरों कॉल आ चुकी हैं. लेकिन ये सभी कॉल फर्जी साबित हुई हैं. कई बार स्‍कूल के बच्‍चे भी ऐसी कॉल कर देते हैं. दिल्ली के एल्कॉन स्कूल को बम की धमकी

पूर्वी दिल्‍ली के कई स्‍कूलों को बम रखे होने की धमकी मिली, तो स्‍कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस तुरंत एक्‍शन में आई और स्‍कूलों में जांच करने के लिए पहुंची. स्‍कूल प्रशासन ने एहतियातन छात्रों को स्‍कूल कैंपस से बाहर निकाल लिया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक जांच में कोई संदिग्‍ध वस्‍तु अभी तक नहीं मिली है. वैसे बता दें कि ऐसी ज्‍यादातर कॉल्‍स आमतौर पर झूठी निकलती हैं.

बम की धमकी मिलने पर सेंट स्टीफंस के बाहर खड़े स्टूडेंट्स

नोएडा के स्‍कूल में बम होने की धमकी
दिल्‍ली से सटे नोएडा के शिव नादर स्कूल में भी बम होने की धमकी दी गयी है. ये धमकी ईमेल के माध्यम से दी गयी है. स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी छात्रों को उनके घर वापस भेजे जाने के लिए कहा गया है. मामले की जांच मे जुटी पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके पर मौजूद है. बता दें कि इससे पहले 6 फ़रवरी को भी नोएडा के चार स्कूलों में बम रखे होने की जानकारी दी गयी थी, लेकिन कुछ मिला नहीं.
नहीं थम रहा स्कूलों को धमकी मिलने का सिलसिला
एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 7 फरवरी की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ऐसी ही धमकी मिली. इनमें नोएडा का एक नामी स्कूल भी था. जिसके बाद स्कूल की तरफ से आज के लिए सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई और पैरेंट्स को सूचना दी गई. जिसके बाद पैरेंट्स काफी परेशान हो गए. दरअसल, आज सुबह शिव नादर स्कूल की तरफ से एक नोटिस सभी पैरेंट्स को भेजा गया.
नोएडा के शिव नादर स्कूल में मौजूद पुलिस अधिकारी

स्कूल बंद, प्रिंसिपल ने क्या कुछ बताया
यह स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था, जिसमें लिखा था कि “प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है. इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कर रहे हैं. कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें, जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा.

अफवाह पर ध्यान न देने की अपील
इस नोट के मिलते ही पैरेंट्स के बीच अफरा-तफरी मच गई क्योंकि तब तक बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे. इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है. साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है. जनता से अनुरोध है कि वो अफवाह पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें.

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल स्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है, चाहे वह दिल्ली हो या फिर नोएडा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version