नोएडा
नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

नोएडा, 27 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रात हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी में डॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटी के लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।
सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा किया।
मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।
दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुरुग्राम
गर्म सब्जी के बर्तन में गिरा मासूम , इलाज के दौरान मौत

नोएडा । दनकौर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। बागपुर गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर आयोजित शादी समारोह में 5 वर्षीय मासूम की गर्म सब्जी के बर्तन में गिरने से मौत हो गई। शादी समारोह के दौरान खेलते समय सुफियान अचानक गर्म सब्जी के बर्तन में गिर गया, जिससे उसका पूरा शरीर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन तुरंत घायल बच्चे को बिलासपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। चूंकि परिवार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता, इसलिए मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया है।
उत्तर प्रदेश
पोस्ट ऑफ द डे
Lucknow
सांसद अतुल गर्ग कर रहे हैं लोकसभा क्षेत्र में नागरिकों को उड़ान सेवा देने का प्रयास, गोवा के बाद वो चाहते हैं हिंडन ने शुरू हो प्रयागराज के लिये उड़ान

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोकसभा सांसद अतुल गर्ग अपने लोकसभा क्षेत्र के लिये विकास का एक विजन लेकर चल रहे हैं। वो जमीन से लेकर आसमान तक कनेक्टिविटी का एक सेतु बनना चाहते हैं। वो लोनी-सहारनपुर मार्ग को लेकर पत्र लिख चुके हैं। अपडेट लेते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट के मामले में विशेष रूचि ली है। उनके प्रयास अब रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। सांसद अतुल गर्ग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को पत्र लिखा था और उनके पत्र के बाद ही ये खुलासा हुआ था कि सरकार का हर वर्ष एक बड़ा फंड यहां खर्च हो रहा है। इसके बाद यहां से उड़ान के लिये एक रनवे तैयार हुआ और सरकारी फाइलों में मामला आगे बढ़ा। एक मार्च से हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से μलाइट शुरू हो रही हैं। यहां बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिये μलाइट प्रस्तावित हैं। अब लोकसभा सांसद अतुल गर्ग का ये प्रयास है कि हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिये उड़ान शुरू हो। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद अतुल गर्ग ने लिखा कि आपको जानकारी है कि एक मार्च से हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से बैंगलोर, कोलाकाता और गोवा के लिये μलाइट उड़ाने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले प्रयागराज में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद से प्रयागराज जनपद के लिये μलाइट आरंभ कराने का कष्ट करें। खास बात ये हैं कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने पत्र में प्रयागराज के अलावा गाजियाबाद से लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या के लिये भी μलाइट शुरू कराने को अतिआवश्यक बताया है। सांसद अतुल गर्ग के इस प्रस्ताव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी क्या निर्णय लेती है यह बाद की बात है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि सांसद अतुल गर्ग ने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक सुविधा देने का प्रयास किया है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में इसे शुमार किया है।
प्रयागराज और लखनऊ की उड़ान करेगी लोगों का सफर आसान
करंट क्राइम। प्रयागराज का मतलब केवल कुंभ ही नहीं है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिन लोगों के लिये मुकदमें हाईकोर्ट में चल रहे हैं। जिन्हें पैरवी के लिये प्रयागराज जाना पड़ता है। जिन लोगों शासकीय कामकाज लखनऊ से जुड़े हैं और जिनका आना जाना लखनऊ होता है वो लोग इस उड़ान के महत्व को समझ सकते हैं। जो लोग गाजियाबाद-नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, जैसे जिलों में रहते हैं और उनका हाईकोर्ट से जुड़ा काम है या लखनऊ जाना होता है तो उनके लिये गाजियाबाद एयरपोर्ट से अगर उड़ान शुरू होगी तो उनका सफर आसान हो जाएगा। सांसद अतुल गर्ग वैसे भी क्षेत्र की पूरी जमीनी जानकारी रखते हैं। वो जानते हैं कि कनेक्टिविटी और एक्टिविटी में क्या संबंध है। लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का पूरा भूगोल उन्हें पता है और उनके ये प्रयास जब हकीकत में बदलेंगे तो लोगों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी। लोगों का सफर आसान हो जाएगा।
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
ग़ाजियाबाद18 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
-
देश18 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
दिल्ली18 hours ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर AAP प्रमुख केजरीवाल ने जताया दुख
-
गरम मसाला18 hours ago
कैसी रहेगी थ्री-स्टार की पहली पारी
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
संत त्रिलोचन दास महाराज जैसे संत ही पूरे विश्व को सही दिशा व दशा दे सकते हैं : श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज