Connect with us

विदेश

देशद्रोह के आरोप में बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज गिरफ्तार

Published

on

बांग्लादेश की फेमस एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ राजद्रोह और देश के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया गया है. उनकी गिरफ्तारी ढाका के धानमंडी इलाके से हुई है. मेहर बांग्लादेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ बोलती रही हैं. वह मोहम्मद यूनुस सरकार की खुले तौर पर आलोचना कर चुकी हैं.

वहीं, दिवंगत प्रशंसित लेखक हुमायूं अहमद की विधवा अभिनेत्री मेहर अफरोज शाओन के गांव के घर को गुरुवार शाम गुस्साई भीड़ के एक समूह ने आग लगा दी. आग लगने की घटना जमालपुर के सदर उपजिला अंतर्गत नरुंदी गांव में शाम करीब छह बजे घटी. गुस्साई भीड़ का एक समूह नोरुंडी बाजार में इकट्ठा हुआ और वहां जुलूस निकाला और अलग-अलग नारे लगाए.

कौन हैं मेहर अफरोज शॉन?
ये घर अफरोज शॉन के पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का पैतृक घर है, जो 12वें राष्ट्रीय संसद चुनाव में अवामी लीग के उम्मीदवार हैं. मेहर का ताल्लुक बांग्लादेश की पॉलिटिकल फैमिली से है. उनकी मां ताहुरा अली, शेख हसीना की बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी से सांसद रह चुकी हैं. बेगम तहुरा अली ने पहले दो बार आरक्षित महिला सीट (1996-2001 और 2009-2014) से संसद सदस्य के रूप में काम किया था. मेहर के पिता का नाम मोहम्मद अली है, जो पेशे से एक इंजीनियर हैं. पिछले आम चुनाव में शॉन ने भी अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में आरक्षित महिला कोटे से संसदीय सीट मांगी थी.

मेहर अफरोज शॉन बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस तो हैं ही, वे फिल्म डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. 2016 में मेहर को फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
बांग्लादेश में मची हुई है उथल-पुथल
मेहर अफरोज शॉन गिरफ्तार करने की ये घटना बुधवार को ढाका में बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर्रहमान के घर में भीड़ की ओर से तोड़फोड़ और आगजनी के एक दिन बाद हुई है. शेख हसीना ने वर्चुअल संबोधन में अवामी लीग के कार्यकर्ताओं से मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी. बुधवार को प्रदर्शनकारी बुलडोजर लेकर धानमंडी 32 इलाके में पहुंचे और घर को गिराने की धमकी दी.

मेहर अफरोज शॉन ही नहीं बल्कि अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन से पहले पार्टी के कई समर्थकों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. पार्टी ने गुरुवार को बांग्लादेश की परिवहन व्यवस्था को बंद करके कई हाईवे सहित ढाका को अवरुद्ध करने की योजना बनाई थी. पिछले साल 5 अगस्त को हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है. यूनुस सरकार ने बार-बार भारत से हसीना को प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है, लेकिन भारत ने उनका वीजा बढ़ा दिया है. हसीना पर कई अदालती मामले चल रहे हैं, जिनमें से कुछ मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों से भी जुड़े हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विदेश

PM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग

Published

on

By

अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने भारत में हायरिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने Linkedin अकाउंट से मुंबई और दिल्ली के लिए 13 लोगों की भर्ती का ऐलान किया है। कंपनी ने सेवा सलाहकार, पार्ट्स सलाहकार, सेवा तकनीशियन, सेवा प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, स्टोर प्रबंधक, बिक्री एवं ग्राहक सहायता, व्यवसाय संचालन विश्लेषक, ग्राहक सहायता पर्यवेक्षक, ग्राहक सहायता विशेषज्ञ, वितरण संचालन विशेषज्ञ, ऑर्डर संचालन विशेषज्ञ, आंतरिक बिक्री सलाहकार और उपभोक्ता सहभागिता प्रबंधक के लिए वैकेंसी निकाली है।

काफी समय से बिजनेस सेटअप प्लान कर रही थी टेस्ला
बता दें कि टेस्ला कंपनी बीते कई सालों से भारत में बिजनेस सेटअप करने का प्लान कर रही थी, लेकिन टैक्स और ड्यूटीज उनके आड़े आ रही थी। अब जब ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं और टैरिफ को लेकर उनका रवैया दिख रहा है। उसमें भारत ने अपने कदम को थोड़ा पीछे खींचा है। बजट में जिस से इंपोर्ट ड्यूटी कम किया गया है। उससे साफ है कि अमेरिका के टैरिफ वॉर से भारत अलग रहना चाहता है और ज्यादा से बिजनेस बढ़ाना चाहता है।
कंपनी ने भर्ती से जुड़ी ईमेल का नहीं दिया जवाब
टेस्ला ने हायरिंग का जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसको लेकर एक ईमेल के जरिए कंपनी से पूछा गया है कि ये भर्तियां कंपनी की भारतीय बाजार में प्रवेश की योजना का हिस्सा हैं तथा भारत में बिक्री शुरू करने की संभावित समयसीमा क्या है? कंपनी की ओर से इन सवालों का जवाब नहीं मिला है।

कितना इन्वेस्ट कर सकते हैं एलन मस्क
बता दें कि इस हायरिंग के निकाले जाने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एलन मस्क की कंपनी भारत में 25 से 40 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बना रही है। भारतीय अधिकारियों के अनुमान के अनुसार टेस्ला अब भारत में 65 से 80 हजार करोड़ रुपए यानी डबल निवेश कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो भारत के लिए एक बड़ा निवेश होगा जो किसी भी दूसरी विदेशी के मुकाबले कहीं ज्यादा है।

Continue Reading

विदेश

हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम से PM मोदी ने की मुलाकात

Published

on

By

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण निर्मला और कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बातचीत का नेतृत्व किया। कतर के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने किया।

भारत और कतर के बीच आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय चोरी की रोकथाम के लिए संशोधित समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की मौजूदगी में दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हस्ताक्षर किए गए।

इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, ऊर्जा, निवेश, नवाचार, प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति और लोगों से लोगों के संबंधों पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत-कतर संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए हैं। अमीर को आज मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उनका औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। कतर के अमीर ने मंत्रियों से भी बातचीत की।

अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे, उनके साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है। इससे पहले वे मार्च 2015 में राजकीय दौरे पर भारत आए थे।

पीएम मोदी ने कल सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के पालम तकनीकी हवाई अड्डे पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद एएल थानी का स्वागत किया। उन्होंने कतर के अमीर को अपना भाई बताया और भारत में उनके सफल प्रवास की कामना की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के बाद कतर के अमीर से मुलाकात की थी।

भारत और कतर के बीच मित्रता, विश्वास और आपसी सम्मान के गहरे ऐतिहासिक संबंध हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार हाल के वर्षों में, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित दोनों देशों के बीच संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।

कतर में रहने वाला भारतीय समुदाय कतर का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय हैऔर कतर की प्रगति और विकास में इसके सकारात्मक योगदान के लिए इसकी सराहना की जाती है। कतर के अमीर की यात्रा से दोनों देशों के बीच बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति मिलेगी।

Continue Reading

विदेश

PM मोदी से मुलाकात के बाद एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग

Published

on

By

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी मुलाक़ात टेक जगत के दिग्गज एलन मस्क से भी हुई थी. इस मुलाक़ात के बाद अब मस्क द्वारा संचालित टेस्ला ने भारत में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. भारत एक ऐसा मार्केट है जहां कंपनी जल्द ही एंट्री करने जा रही है. ऐसे में ये भारतीयों के लिए किसी बड़े मौके से कम नहीं है.

टेस्ला द्वारा भारत में नियुक्तियां ऐसे समय में की जा रही हैं, जब पिछले सप्ताह मस्क ने वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे तमाम तरह के मुद्दों पर गहन बातचीत की थी.

इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने अपने लिंक्डइन पेज पर कम से कम 13 पदों के लिए रिक्रूटमेंट अलर्ट पोस्ट किए हैं, जो ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में हैं. लिंक्डइन विज्ञापनों के अनुसार, इन नौकरियों में बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, सर्विस टेक्नीशियन, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न सलाहकार भूमिकाएं शामिल हैं.
यह भर्ती ऐसे समय में निकाली गईं हैं, जब भारत ने 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है. मस्क ने भारत के बाजार के लिए टेस्ला का अधिक किफायती वर्जन लाने पर विचार किया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई खास प्रगति नहीं हुई है.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोले मस्क

पीएम मोदी ने पहले एक्स पर पोस्ट किया था, “एलन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना खुशी की बात थी। हमने स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनको लेकर वे जुनूनी हैं. मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”

Continue Reading

Trending