दिल्ली
दिल्ली में मिली हार के बाद चिंतन मंथन: केजरीवाल ने बुलाई बैठक, AAP के नवनिर्वाचित विधायकों को दिए ये निर्देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी प्रचंड जीत से उत्साहित है तो आम आदमी पार्टी के खेमे में मायूसी छाई हुई है। वहीं चुनावी नतीजों के बाद चिंतन मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान उन्होंने दिशा निर्देश भी दिए हैं।
रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव 2025 में जीतने वाले उम्मीदवारों की बैठक बुलाई। मीटिंग में आम आदमी पार्टी ने आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद आप नेता व निवर्तमान सीएम आतिशी ने कहा कि AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है। एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है।
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है। इससे पहले आप के चार नेताओं ने केजरीवाल से मुलाकात की थी। संदीप पाठक, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और गोपाल राय, केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे थे।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका हैं। बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया है। भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा में से 48 तो AAP ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी।
AAP के इन 22 प्रत्याशियों ने दर्ज की जीत
कालकाजी- आतिशी
बाबरपुर – गोपाल राय
सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कुमार अहलावत
बल्लीमारान – इमरान हुसैन
ओखला – अमानातुल्लाह खान
बुराड़ी – संजीव झा
देवली – प्रेम चौहान
करोल बाग – विशेष रवि
किराड़ी – अनिल झा
सदर बाजार – सोम दत्त
चांदनी चौक – पुनरदीप सिंह शावने
मटिया महल अली- मोहम्मद इकबाल
पटेल नगर – प्रवेश रत्न
तिलक नगर- जरनैल सिंह
दिल्ली कैंट- विरेंद्र सिंह काडियान
अंबेडकर नगर- डॉ. अजय दत्त
तुगलकाबाद – सही राम
बदरपुर- रामसिंह नेताजी
कोंडली – कुलदीप कुमार
सीमापुरी – वीर सिंह ढिंगन
सीलमपुर – चौधरी जुबैर अहमद
गोकलपुर- सुरेंद्र कुमार
दिल्ली
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को RK पुरम पुलिस ने पकड़ा

दक्षिणी दिल्ली। आरके पुरम थाने की टीम ने इलाके में स्क्रैप खरीदने के लिए घूम रहे एक अवैध बांग्लादेशी को पकड़ा है। आरोपी ने 2022 में बेनापोल-पेट्रापोल बॉर्डर के जरिए घुसपैठ की थी। वह कोलकाता से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचा था।
पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस आरोपी को एफआरआरओ (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के जरिए वापस बांग्लादेश भेज रही है।
दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 13 मार्च को आरके पुरम थाने की टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बाजार से कबाड़ खरीदने के लिए मोहम्मदपुर गांव में घूम रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
बांग्लादेश का निकला
प्रारंभिक पूछताछ में उसने दावा किया कि वह मालदा, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। हालांकि सत्यापन के बाद उसकी असली पहचान अफजुद्दीन गाजी उर्फ गाजी निवासी गांव सैगुरा थाना मुंसीगंज जिला ढाका (बांग्लादेश) के रूप में हुई।
आरोपी अफजुद्दीन ने अपने गांव के मदरसे से दूसरी कक्षा तक पढ़ाई की है। उसके दो भाई और दो बहन हैं। उसने दलाल रफीक के जरिए बेनापोल-पेट्रापोल सीमा पार की थी, जिसके लिए उसने 4000 रुपये लिए थे। रफीक ने रात में कंटीले तारों की बाड़ काट दी थी, जिसके जरिए वह और तीन अन्य लोग सीमा पार कर घुसपैठ कर गए थे।
सुबह उन्हें आगे की यात्रा के लिए पास के बस टर्मिनल पर ले जाया गया। वहां से सभी कोलकाता पहुंचे, जहां से उन्होंने ट्रेन पकड़ी और दिल्ली आ गए। यहां उन्होंने विभिन्न जगहों पर काम किया। पहले वह पुरानी दिल्ली में कूड़ा बीनने का काम करता था।
अलग-अलग कॉलोनियों से खरीदता था कबाड़
फिर उसने अलग-अलग बाजारों और कॉलोनियों से कबाड़ खरीदना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी अफजुद्दीन गाजी उर्फ गाजी को एफआरआरओ, आरके पुरम के समक्ष पेश किया।
एफआरआरओ के उप निदेशक ने विदेशी अधिनियम, 1948 के तहत भारत में उसकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया और उसे बांग्लादेश भेजे जाने तक सेवा सदन, शहजादा बाग में रखने का आदेश दिया।
ग़ाजियाबाद
60 लाख के गांजे के साथ क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट ने किया 12वीं पास तस्कर गिरफ्तार

कई राज्यों से होकर निकलता था गांजे का ट्रक – साड़ियों में छुपाया जाता था नशे का माल
गाजियाबाद : त्यौहारी सीजन के बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर में लाकर गांजा तस्करी करने वाले शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसकी निशानदेही पर लगभग 121 किलो गांजा, जिसकी कीमत लगभग 60 लखा रुपए से अधिक बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया है कि 12वीं पास एटा का रहने वाला 22 वर्षीय मोहित यादव बीते कई सालों से इस धंधे को अंजाम दे रहा था। क्राइम ब्रांच गाजियाबाद के एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह ने बताया है की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैंटर गाड़ी और माल बरामद किया गया है। इसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।
उड़ीसा से दिल्ली-एनसीआर तक आता था माल
क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी मोहित यादव से पूछताछ की है,तो उसने बताया है कि उसे एक चक्कर के 20 हजार रुपये मिलते थे। यह उड़ीसा से माल लेकर दिल्ली-एनसीआर आता था। इस दौरान कई राज्यों की सीमा से होकर कैंटर गुजरता था। कैंटर में साड़ियां रखी रहती थीं, जिससे पुलिस और अन्य जांच करने वाली टीम सोचती थी कि इसमें माल जा रहा है जबकि इसमें मादक पदार्थ की तस्करी की जाती थी। पुलिस ने बताया है कि इसके कई साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। कैंटर में मौजूद दो अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनको भी ढूंढने का काम कर रही है।
आरोपी नहीं रखता था मोबाइल और कोड वर्ड में करता था बात
करंट क्राइम : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर देता था और जब गांजा सप्लाई को निकलता था, तो वह मोबाइल भी कम इस्तेमाल में करता था। साथ ही जिन लोगों से वह फोन पर बात करता था, उनसे कोड वर्ड में बातचीत किया करता था।
उत्तर प्रदेश
पोस्ट ऑफ द डे
-
Entertainment17 hours ago
Trending Video: NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | Ep 4340 | 8 Mar 2025 | Teaser
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
बीजेपी संगठन चुनाव में गाजियाबाद महानगर में जरनल और जिले में ओबीसी की होगी ताजपो…
-
Entertainment13 hours ago
Trending Video: Golden Sparrow – Video Song | Dhanush | Priyanka Mohan | Pavish | Anikha | GV Prakash #NEEK
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
ये डॉ इरज राजा, नाम के नहीं दिल के भी राजा… गाज़ीपुर के पुलिस कप्तान ये भी होली …
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 08 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 9th March 2025 – HAR PAL GEO
-
Entertainment9 hours ago
Trending Video: HOLI SHOPPING VLOG 😍 2025
-
ग़ाजियाबाद8 hours ago
मोदीनगर में युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मारी, इलाज के दौरान हुई मौत
-
ग़ाजियाबाद8 hours ago
गाजियाबाद में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार