Politics
दिल्ली चुनाव में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप का प्रचार

नई दिल्ली, करंट क्राइम। दिल्ली में विधानसभा का चुनाव है और विधानसभा के चुनाव में उत्तरप्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्रकश्यप लगातार बवाना विधानसभा सीट पर अपनायोगदान दे रहे हैं। वह लगातार पार्टी केआलाधिकारियों से मिलने के साथ ही जनता औरपार्टी के संगठन के साथ काम कर रहे हैं।गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्रप्रभार राज्य मंत्री व एमएलसी नरेंद्र कश्यप नेगृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर शिष्टाचारभेंट की। उनको पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रीनरेंद्र कश्यप बवाना सीट से उम्मीदवार रविंद्रइंद्रराज के लिए चुनावी सभाएं और जनसंपर्कअभियान चला रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा का चुनावपरिणाम रहेगा अविश्वसनीय
करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि इस बार दिल्लीविधानसभा का चुनाव अविश्वसनीय रहेगा। उन्होंने कहाहै कि दिल्ली में जिस तरीके से केजरीवाल का भ्रष्टाचारऔर उनकी गलत नीतियां जनता के लिए सिरदर्द बनरही हैं, इस बार जनता सबक सिखाएगी और दिल्ली मेंभारतीय जनता पार्टी विजई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर जनता इस बार विश्वास जाता रही है।
दिल्ली चुनाव जीत का दिया भरोसा
करंट क्राइम। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभारराज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप लगातार दिल्ली चुनाव मेंएक्टिव हैं। उन्होंने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह सेमुलाकात की, तो इस दौरान उन्होंने कहा है कि भारतीयजनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनने वाली है। आमआदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल इस बार सत्ता सेदूर होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनताइस बार मोदी और भाजपा के साथ रहेगी।
Politics
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के नेतृत्व में 9 मार्च को होगा कश्यप निषाद संगठन का अधिवेशन

अधिवेशन में आए प्रतिनिधियों को महाकुंभ का जल उपलब्ध कराया जाएगा
गाजियाबाद : कश्यप- निषाद समाज की ओर से 9 मार्च को राजनगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में बड़ा अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इसकी कमान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और निषाद-कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप संभाल रहे हैं।
उत्तर भारत के सभी प्रांतों से आएंगे प्रतिनिधि
नरेंद्र कश्यप की अगुवाई में होने वाले इस आयोजन में पूरे उत्तर भारत सहित कई अन्य प्रदेशों से कश्यप निषाद समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य शामिल होंगे।
कश्यप समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर हो सकती है चर्चा
इस कार्यक्रम में जहां कश्यप निषाद समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी, तो वहीं बीते दिनों हुए महाकुंभ के आयोजन के बाद अब गंगाजल वितरित करने का कार्यक्रम भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं कश्यप निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार कश्यप निषाद समाज के लोगों से संपर्क कर रहे हैं, बैठकर की जा रही है और लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।
राज नगर एक्सटेंशन में होगा कार्यक्रम, सजेगा भव्य मंच
कश्यप निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, केरल, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर चुके। 9 मार्च को सुबह अधिवेशन से शुरू होने वाले कश्यप निषाद का आयोजन राज नगर एक्सटेंशन स्थित गोल्डन व्यू रिसोर्ट में किया जा रहा है। यहां बड़ा भव्य मंच सजाया जाएगा । जिसमें तमाम प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को मंच पर स्थान दिया जाएगा।
पांच अप्रैल को भी होगा अधिवेशन, गाजियाबाद में ओबीसी समाज का बड़ा आयोजन
ओबीसी समाज को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी को ताकत प्रदान करने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्रत राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप 9 मार्च के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करने के बाद 5 अप्रैल को एक बड़ा आयोजन करेंगे। इसमें ओबीसी समाज का महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। जिसमें कई प्रदेशों के प्रतिनिधि और भाजपा व ओबीसी समाज की राजनीति करने वाले बड़े चेहरे भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने की जानकारी है।
घर-घर तक पहुंचाया जाएगा प्रयागराज से लाया गया गंगाजल
कश्यप निषाद समाज के अधिवेशन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंगाजल प्रदान किया जाएगा। गंगाजल प्रयागराज के त्रिवेणी घाट से मंगाया गया है। गंगाजल को वितरित करने का 9 मार्च को कार्यक्रम रखा गया है जिसमें कश्यप निषाद समाज के पदाधिकारी लोगों को गंगाजल प्रदान करेंगे और महाकुंभ के सफल आयोजन के बारे में जानकारी भी देंगे।
Politics
नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया
-
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ संस्थानों के भी नाम होंगे।
- लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
- पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
- महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
- कॉलेजों द्वारा डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 से 5 फरवरी के बीच पूरी की जाएगी।
- सीटों का विवरण:
- एमसीसी ने पहले नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल वैकेंसी की घोषणा की थी।
- तीसरे राउंड के लिए राज्यों में कुल 8,313 क्लियर वैकेंसी और 99 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
- हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अब नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग से 10 सीटें कम कर ली हैं।
- आवश्यक दस्तावेज:
- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
- नीट पीजी 2024 रैंक कार्ड
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- वैरिफिकेशन पर्ची और सीट आवंटन पत्र
- फाइनल एमबीबीएस या बीडीएस मार्कशीट
- एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र या प्रोविजनल डिग्री प्रमाण पत्र
- परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
Politics
चेहरे पर लेकर स्माइल अमरपाल मौर्या ले गये 40 नामों वाली फाइल्

नामित पार्षदों के नामों को लेकर कोर कमेटी में हुआ घंटों तक मंथन और चिंतना

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई। करंट क्राइम ने पहले ही बता दिया था कि कोर की बैठक होगी, इस दिन होगी और यहां होगी। कोर कमेटी का फार्मेट पहले ही आ गया था। कोर कमेटी की बैठक में नामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रत्येक नाम को लेकर पूरा मंथन हुआ। नामों के प्रोफाईल पर चिंतन हुआ और फिर नामित पार्षदों के लिए पर्यवेक्षक बनाये गये। पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या अपने साथ 40 नामों की फाईल लेकर लखनऊ रवाना हो गये। कोर कमेटी की बैठक 3 बजे शुरू होनी थी और यह बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा महानगर कार्यालय पर शुरू होती। उससे पहले ठीक 3 बजे प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद और पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्या महानगर कार्यालय पहुंचे। कोर का फार्मेट सबको पता था और फिर अन्य सदस्य पहुंचे और इसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई।
-
Entertainment13 hours ago
Trending Video: NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | Ep 4340 | 8 Mar 2025 | Teaser
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
बीजेपी संगठन चुनाव में गाजियाबाद महानगर में जरनल और जिले में ओबीसी की होगी ताजपो…
-
Entertainment9 hours ago
Trending Video: Golden Sparrow – Video Song | Dhanush | Priyanka Mohan | Pavish | Anikha | GV Prakash #NEEK
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
मेरठ के पुलिस कप्तान डॉ विपिन टाडा वैसे तो शर्मीले स्वभाव के है लेकिन होली के मौ…
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Chinna Marumagal | 10th to 14th March 2025 – Promo
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
ये डॉ इरज राजा, नाम के नहीं दिल के भी राजा… गाज़ीपुर के पुलिस कप्तान ये भी होली …
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
आम तौर पर गंभीर रहने वाले और अनुशासन प्रिय बरेली के पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने …
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में होली महोत्सव पर भंडारे का आयोजन