Connect with us

दिल्ली

दिल्ली की 7वीं विधानसभा भंग, आतिशी ने दिया इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का नया सीएम?

Published

on

दिल्ली की 7वीं विधानसभा को एलजी वीके सक्सेना ने रविवार को भंग कर दिया है. विधानसभा भंग होने के बाद अब बीजेपी के नेतृत्व में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद रविवार को आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. एलजी वीके सक्सेना को आतिशी ने अपना त्यागपत्र सौंपा. उपराज्यपाल ने निवर्तमान मुख्यमंत्री को नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा है. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 सीटों में से सिर्फ 22 सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी. जबकि, बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है.

एलजी वीके सक्सेना ने भंग किया दिल्ली विधानसभा
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने अपने आदेश में कहा है कि “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की धारा 6 की उपधारा (2) (बी) द्वारा मुझे प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, मैं, विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के उपराज्यपाल, 8 फरवरी, 2025 से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा को भंग करता हूं.” इसको लेकर राज निवास की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर भी एक ट्वीट कर कहा गया है कि ‘माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना को आज मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफा मिला. उन्होंने नयी सरकार के गठन तक आतिशी अपने पद पर बने रहने को कहा है.’

27 साल के बाद सत्ता में लौटी बीजेपी
बीजेपी 27 साल के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतकर सत्ता में लौटी है. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. पार्टी दिल्ली विधानसभा का चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल की है. वहीं इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है. साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जो साल 2025 के चुनाव में सिमटकर 22 पर आ गया. आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े दिग्गज अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट से चुनाव हार गए. मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारत, सत्येंद्र जैन समेत कई और दिग्गज भी चुनाव हार गए हैं.

कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?
बीजेपी प्रचंड बहुमत से दिल्ली विधानसभा चुनाव जीत गई है. अब सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल के जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बारे में जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फैसला लिया जाएगा. हालांकि कुछ नाम ऐसे हैं जिनको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि उन्हें दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है, या कह सकते हैं कि ये नाम सीएम की दौड़ में सबसे आगे हैं. बीजेपी की ओर से सीएम की रेस में सबसे पहला नाम प्रवेश सिंह वर्मा का है. वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है. इसके बाद, स्मृति ईरानी, मनजिंदर सिंह सिरसा, मोहन सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सचदेवा और मनोज तिवारी के नाम पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली

क्वीन मैरी स्कूल पर गिरेगी CM रेखा गुप्ता की गाज? जब एक मां-बाप ने दिल्ली की मुखिया को बताया अपना दर्द

Published

on

By

राजधानी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी और बच्चों को निकालने का मामला अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम तक पहुंच गया है. मंगलवार (15 अप्रैल) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम में मॉडल टाउन स्थित क्वीन मैरी स्कूल से जुड़े कई अभिभावक और बच्चे पहुंचे.

इन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए कि स्कूल प्रशासन अभिभावकों से गलत तरीके से फीस वसूल रहा है और मना करने पर बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया जाता है.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीएम ने लगाया फोन

शिकायत का फौरन कार्रवाई करते हुए रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया और निर्देश दिए कि इस मामले की तुरंत जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ख़ुद मुख्यमंत्री ने इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी साझा की. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, समान अवसर और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार का अन्याय, शोषण या अनियमितता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है—इसमें कोई ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी.”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का संकल्प साफ है कि हर बच्चे को न्याय, सम्मान और अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिले. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा के रास्ते में किसी भी तरह की रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी. सरकार का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी को गंभीरता से लिया जाएगा और सख्त कदम उठाए जाएंगे.

बता दें कि दिल्ली में फीस बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) रेखा गुप्ता सरकार को घेर रही है. पार्टी का कहना है कि फीस बढ़ोतरी की साजिश में बीजेपी खुद शामिल है.

Continue Reading

दिल्ली

दिल्ली में यमुना से अतिक्रमण हटाने पहुंचा DDA, विरोध में उतरे लोग

Published

on

By

दिल्ली के यमुना खादर क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। जिसके बाद वहां हंगामा हुआ। इसी बीच पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी कार्रवाई को रोकने के लिए वहां पहुंचे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि विधायक के हस्तक्षेप से ऐक्शन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘यह हाईकोर्ट का आदेश था और पिछले कई सालों से यह योजना चल रही थी। हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन हमने कोर्ट से कहा है कि यमुना नदी के किनारे कई लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी और कमाई यहां की खेती पर ही निर्भर है। हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि हमें कुछ समय दिया जाए ताकि यहां के लोग अपनी फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं।’
भाजपा विधायक ने कहा, ‘हाईकोर्ट का आदेश है कि यमुना किनारे जो ग्रीन बेल्ट है उससे अतिक्रमण हटाया जाए। पिछले कई सालों से यह प्लानिंग चल रही है। हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। अभी यहां खेती उगी हुई है, अगर इसे हटा दिया जाएगा तो ये खाएंगे क्या। हमने एलजी सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए ताकि ये फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। ये लोग भी यहां फंसे हुए हैं, मैं विनती करूंगा की इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।’

Continue Reading

दिल्ली

दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड

Published

on

By

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खामियों के चलते यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी खामियां पाई गईं तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण करते उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह कार्रवाई की है। नालों में गंदगी होने पर प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता रामाशीष को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Continue Reading
Advertisement

Trending