Connect with us

उत्तर प्रदेश

दवा कारोबारी के घर हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा, बरामद किया लाखों का माल

Published

on

लिंक रोड में दवा कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी में मिला पूरा माल

गाजियाबाद : ट्रांस हिंडन जोन के अंतर्गत आने वाले लिंक रोड थानाक्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले दवा कारोबारी के घर हुई लगभग 70 लाख रुपए के सोने-चांदी और डायमंड के आभूषण और लाखों रुपए कैश चोरी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल और सर्विलांस से अपनी टीम के जरिए घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रफीक को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका सगा भाई जमील अभी फरार है। दोनों ही भाई पहले घर में वारदात करने से पूर्व रेकी करते हैं। फिर एक भाई माल को चोरी करता और दूसरा उसको डिस्पोजल करता था। शनिवार को डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष दशरथ पाटिल ने लिंक रोड थानाक्षेत्र में हुई घटना के खुलासे की प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी है कि इस मामले में पुलिस ने लगभग शतप्रतिशत बरामदगी की है।
घर से चोरी हुए थे दो फोन, एक हुआ आॅन तो पुलिस को मिला सुराग
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने जानकारी दी है कि दवा कारोबारी के घर से दो मोबाइल फोन भी चोरी हुए थे। इसमें से एक फोन घटना के कुछ घंटे बाद आॅन हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उस नंबर पर सर्विलांस के जरिए रडार तक पहुंचाने का काम किया। जिसके बाद पुलिस ने रफीक और आरोपी जमील की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने रफीक को गिरफ्तार किया है जबकि फरार जमील की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। पहले यह दिन में रेकी करते हैं, फिर तड़के या देर रात वारदात को अंजाम दिया करते थे। खास बात यह है कि यह अधिकांश वारदात पॉश इलाके में किया करते थे ताकि इनको अधिक माल मिल सके। पुलिस का कहना है कि एक मोबाइल फोन आॅन हुआ था, जिसकी वजह से काफी जानकारी और सुराग आसानी से मिल पाए हैं।
चोरी के बरामद माल से भर गई पुलिस प्रेसवार्ता में मेज
बीते दिनों लिंक रोड थानाक्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले दवा कारोबारी बंसल परिवार के घर हुई लाखों रुपए की चोरी का मामला पुलिस के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। इसके खुलासे के लिए खुद डीसीपी के निर्देश में चार टीमों का गठन किया गया था। तो वहीं एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे थे। थानाध्यक्ष लिंक रोड प्रीती सिंह छुट्टी पर चल रही थी, लेकिन वह अपनी टीम से लगातार फोन पर संपर्क करती थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में जब शनिवार को पुलिस लाइन के परमजीत हॉल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, तो पुलिस ने प्रेसवार्ता की मेज पर समान ही समान सजा दिया था। वहीं अधिकारियों का दावा है कि इस मामले में लगभग 7 लाख रुपए कैश गया था, जबकि पुलिस ने चार लाख रूपए से अधिक बरामद किया है। एक आरोपी इसमें अभी फरार है, तो वहीं लगभग 70 लाख रुपए के आसपास के सोने-चांदी और डायमंड के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मोदीनगर

हादसा: फरहान की मौत के 15 दिन बाद भी न्याय की आस अधूरी, दोषी अब तक फरार

Published

on

मोदीनगर । 11 मार्च 2025 को थाना मोदीनगर क्षेत्र में एक बेरहम ट्रैक्टर-ट्रॉली ने फरहान पुत्र फुरकान को कुचल दिया था, जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया। एफआई आर नंबर 0172/2025 दर्ज होने के बावजूद 15 दिन बाद भी आरोपी चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिससे पीड़ित परिवार में आक्रोश और निराशा बढ़ती जा रही है। आज 26 मार्च 2025 को आजाद समाज पार्टी के कोर कमेटी सदस्य अफजल अहमद सैफी के नेतृत्व में डीसीपी ग्रामीण महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। आंसुओं से भरी आँखों के साथ मृतक के बीमार पिता फुरकान और परिवार के अन्य सदस्य माजिद, निसार, साजिद, बाबू, आसिफ मलिक, सरताज, मोहसिन, साजिद मलिक, उम्मेद, इमरान आदि मौजूद रहे। छह बहनों का इकलौता भाई फरहान अब इस दुनिया में नहीं, और परिवार की उम्मीदें टूट चुकी हैं। डीसीपी ग्रामीण ने तत्काल कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष मोदीनगर को सख्त निर्देश दिए।

Continue Reading

मोदीनगर

क्षत्रिय समाज ने समाजवादी नेता के खिलाफ जताया विरोध

Published

on

संसद सदस्यता खत्म व गिरफ्तार करने की मांग

मोदीनगर । संसद में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। क्षत्रिय समाज ने सपा सांसद के खिलाफ तहसील में महामहीम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर संसद सदस्यता खारिज करने व गिरफ्तार करने की मांग की है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने महामहीम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपते हुये विरोध दर्ज कराया, ओर कहा कि सपा सांसद का बयान पूरी तरह झूठा और अपमानजनक है।

इस मौके पर सोनू ठाकुर, भव्य सिसोदिया, गुलशन राजपूत मुरादनगर, अजय चैहान, मनोज चैहान, डॉ0 मनोज चैहान, सुनील राजपूत, प्रवीण राजपूत, खुशाल सिंह नेगी, एसएम सिंह राठौर, प्रताप कठेरिया, अरुण तोमर, मुकेश चैहान, बलदेव सिंह, मेहताब चैहान, मोहन पुंडीर, बाबू सिंह, तन्मय सिसोदिया, सुशील सोम, जोशील ठाकुर, रूप सिंह, महेंद्र चैहान आदि लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

मोदीनगर

विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने उठाई जनसुविधाओं की मांग

Published

on

मोदीनगर । विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने निवाडी रोड स्थित शूटिंग रेंज पर युवाओं के लिये टैज्क निर्माण के साथ ही व्यायाम शाला व सौंदर्यकरण की मांग को प्रमुखता से उठाया है। साथ ही उन्होने तहसील के रजिस्ट्री विभाग में जनसुविधाओं की उपेक्षा को देखते हुये अधिकारियों से उसे सुसज्जित कराने की मांग रखी हैं।

विधायक डॉ0 मंजू शिवाच ने लखनऊ में आयोजित हुई प्राकल्न समिति की स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की बैठक में भाग लिया, ओर जीडीए की ओर से बने शूटिंग रेंज में एक टैज्क का निर्माण, इंडोर गेम्स के लिये एक हॉल का निर्माण व इसका सौंदर्यकरण कराने की मांग को प्रमुखता से उठाया। विधायक शिवाच ने बताया कि तहसील के निबंधन विभाग के जरिये प्रतिवर्ष करोड़ो रूपयो का राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होता है, लेकिन रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों के लिये ना तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है ओर ना ही बैठने की व्यवस्था है। उन्होने जनसुविधाओें को देखते हुये मूलभूत सुविधाओें के साथ ही निबंधन कार्यालय में निर्माण कार्य कराकर उसका सौंदर्यकरण करने की मांग भी उठाई हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending