क्राइम
टावर से आर आर यू चोरी करने वाले 9 गिरफ्तार

नोएडा। नोएडा दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 9 चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें थाना फेज-2 पुलिस ने छह चोरों को गिरफ्तार किया । इसमें गैंग का सरगना भी शामिल है। ये चोर आरआरयू को चोरी कर मेरठ में बेचते थे। एक आरआरयू की कीमत करीब 8 लाख रुपए है। इसी तरह फेज-113 पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले 06 चोरों को डी ब्लाक बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया। इनकी पहचान शानु, अंकित कुमार, राज मीणा, साहिल सैफी, अयांश उर्फ प्राशू और नईम मलिक हुई है। अंकित इस गैंग का लीडर है। इनके पास से औजार और दो कार बरामद की गई। ये लोग इन्ही के जरिए आरआरयू चोरी करते थे और मेरठ में नदीम को बेचते थे।
टैक्सी नंबर कार से करते थे रैकी डीसीपी ने बताया कि ये शातिर किस्म के चोर है। गौतमबुद्धनगर में टैक्सी नंबर की गाड़ी से रैकी करते है। पकड़े जाने पर यात्री होने का बहाना बनाते है ताकि किसी को शक न हो।
एनसीआर में घटना करते है और हथियार आने पास रखते है। एनसीआर में उन मोबाइल टावरों की रैकी करते है। जिनका सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं होता था। वहां जाकर आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करने वाले तीन चोरों को भारत अस्पताल पुश्ता रोड एफएनजी कट के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से एक आरआरयू बरामद किया गया। इसकी पहचान सन्नी कुमार, पंकज और कुलदीप कुमार हुई है। ये लोग भी पहले रैकी करते और मोबाइल टावर से आरआरयू चोरी करते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों गैंग अलग-अलग है। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
क्राइम
तीन घंटे के विशेष अभियान में शराब पीने वाले 624 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट में तीनों जोन मं चलाए गए तीन घंटे के विशेष अभियान में 624 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर राहगीरो को परेशान कर रहे है। इसके बाद शहर, देहात और ट्रांस हिंडन जोन में यह अभियान चलाया गया है। इनका मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, नगर जोन में सबसे ज्यादा 285 लोगों पर कार्रवाई की गई। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि देहात जोन में 186 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई।
जिसमें कुल 153 लोगों को पकड़ा गया। सभी लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
क्राइम
मासूम बेटी से रेप के बाद हत्या, पोस्टमॉर्टम से सच्चाई आई सामने

गाजियाबाद / एक पिता ने अपनी सात साल की बेटी के साथ रेप कर हत्या कर दी। आरोपी पिता ने अपने जुर्म को छिपाने के लिए बासी कढ़ी से बीमार होने की झूठी कहानी बनाई। पिता ने पुलिस को बताया कि उसके पांचों बच्चों ने पड़ोसन की दी हुई बासी कढ़ी खाई, जिससे सभी बीमार हो गए।
उसने बच्चों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल में पिता के अनुरोध पर पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। लेकिन पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में सामने आया कि बच्ची के साथ रेप किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या की गई। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार सिंह के अनुसार, जांच में पता चला कि पिता ने पड़ोसन को फंसाने की कोशिश की। वह पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार करके फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला की रात को उसने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। क्योंकि उससे पहले उसके साथ रेप किया था फिर उसने साजिश के तहत कहानी बनाई और अपने सभी बच्चों को अस्पताल ले गया जहां उसने फूड पॉइजनिंग की कहानी बताई। उससे पहले वह मृतक बच्ची को एक बंगाली डॉक्टर के पास लेकर गया था जब डॉक्टर ने बच्ची के ठीक होने और जिंदा बचने से मना कर दिया तब उसने यह साजिश रची और अपने सभी बच्चों को अस्पताल लेकर गया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम
रोटी पर थूकने वाला कारीगर गिरफ्तार, हिंदू संगठन बोले बंद हों ऐसे स्थान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन
गाजियाबाद, : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के ग्रामीण जोन के अंतर्गत मुरादनगर थानाक्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मुरादनगर में एक होटल में तंदूर पर रोटी बनाते हुए कारीगर के थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की। पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहचान की तो यह नाज होटल का मामला निकला। पुलिस का कहना है कि यह है वीडियो 16 मार्च का है।
जिसमें तीन कारीगर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे थे। इसमें से आरोपी इसरार को पकड़ लिया गया है। इसरार मुरादनगर के कच्ची सराय कॉलोनी का रहने वाला है और बीत तीन साल से होटल में काम कर रहा था। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि बृज विहार कॉलोनी में रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष सुशील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
एसीपी का निर्देश होटल संचालक लगवाए कैमरे
इस मामले में एसीपी लिपि नगायच ने जहां आरोपी को गिरफ्तार करवाने के लिए तीन टीम का गठन किया था। वहीं थानाध्यक्ष मुरादनगर शैलेंद्र तोमर के साथ खुद भी कई स्थानों के सीसीटीवी खंगाले थे। इस दौरान एसीपी ने मुरादनगर मसूरी थानाक्षेत्र में चलने वाले सभी होटल संचालकों को अपने यहां कैमरे लगवाने और पुलिस द्वारा सत्यापन करवाने का निर्देश दिया है।
पहले भी आए हैं इस तरीके के मामले
गाजियाबाद में खाने में थूकने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली, साहिबाबाद, लोनी, खोड़ा, मुरादनगर थानाक्षेत्र में इस तरीके के मामले सामने आए हैं। जिसमें पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर एक्शन लिया।
-
Ghaziabad Colleges23 hours ago
IPEM Group of Institutions
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: SUCHE MOTI – ARZZ FT. Zeenat Virk | Gursanj | Kapil Narula | Bindu Narula | New Punjabi Songs 2025
-
उठते सवालों का करंट9 hours ago
उठते सवालों का करंट
-
Ghaziabad Colleges21 hours ago
National Institute of Professional Studies
-
Ghaziabad Colleges22 hours ago
KIET Group of Institutions
-
Entertainment8 hours ago
Trending Video: Dream 45🔥 | Kya Paper Yahi Se Aayega?? – Neet 2025 | ALL DETAILS🚨
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: Chintu ki sudden surprise gift Kush aipoiendu 🥹#sridharmummy #suprise
-
Entertainment16 hours ago
Trending Video: Video | फोटो खींचे वाला | Pramod Premi Yadav | Shivani Singh | Photo Khiche Wala | New Bhojpuri Song