Ghaziabad Colleges

जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, जीती ट्रॉफी

Published

on

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने विजेता को ट्रॉफी व 5100 रुपए देकर किया पुरस्कृत

गाजियाबाद। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा से जहां सफलता का परचम लहराया, वहीं स्कूल का भी गौरव बढ़ाया। स्कूल के बच्चों ने नाटकबाज थियेटर द्वारा लोहियानगर के हिंदी भवन में लगाए गए प्रतिभा के महाकुंभ बालरंग में नाटक का मंचन कर लोगों का दिल जीतने के साथ ही तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ट्रॉफी व 5100 रुपए का पुरस्कार भी प्राप्त किया। स्कूल को सर्वश्रेमठ पटकथा व निर्देशन का पुरस्कार भी मिला। बालरंग का आयोजन हिंदी भवन में 3 से 5 फरवरी तक हुआ था, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों ने अपनी नाटय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने अपने नाटक से सभी का दिल जीता। टीम के 27 कलाकारों के अभिनय, संवाद, निर्देशन, साजदृसज्जा के साथ नाटक की कहानी को सभी ने सराहा और स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

आयोजको एवं प्रशासनिक अधिकारियों दीपक मीना जिला अधिकारी गाजियाबाद , ललित जयसवाल लॉयस क्लब गाजियाबाद एवं अन्य गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति के साथ मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने स्कूल को ट्रॉफी व 5100 रुपए के पुरस्कार के साथ सर्वश्रेष्ठ पटकथा व निर्देशन का पुरस्कार भी प्रदान किया। नाटक का निर्देशन विनीत गुप्ता व साज-सज्जा अनुभनी ने की।

स्कूल के डायरेक्टर डॉ करूण कुमार गौड़ व प्रधानाचार्य अंजू गौड़ ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल की टीम को बधाई दी और कहा कि स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराकर स्कूल ही नहीं गाजियाबाद का गौरव भी बढ़ा रहे हैं। बालरंग में स्कूल की टीम ने जो उपलब्धि प्राप्त की है, वह अन्य बच्चों को भी कुछ करके दिखाने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version