Ghaziabad Colleges
जेएमएसआईटी में ‘बैटल आॅफ कारगिल – बैटल आॅफ माइंड’ क्विज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

देशभक्ति, ज्ञान और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने वाली पहल में 600 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

गाजियाबाद। जेएमएस इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद द्वारा आयोजित ‘बैटल आॅफ कारगिल : बैटल आॅफ माइंड’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त वारंट आॅफिसर एवं इंडियन एक्स-सर्विसमैन के जॉइंट सेक्रेटरी मनवीर सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन राकेश कुमार सिंघल, निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं समाज में सेना के प्रति सम्मान और जागरूकता को बढ़ावा देती हैं। चेयरमैन राकेश कुमार सिंघल ने मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान सेना के पराक्रम को समाज तक पहुँचाने का प्रयास करता रहा है और करता रहेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध बिश्वास ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत ने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, उनमें सेना के तीनों अंगों का योगदान अमूल्य है।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और द्वितीय आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य 600 प्रतिभागियों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन की व्यवस्था एडमिशन हेड अंकिता चौधरी, शिव शंकर पचौरी और उनकी टीम द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन परिसर प्रबंधक डॉ. गौरव शर्मा द्वारा प्रो. अनमोल कालरा के सहयोग से किया गया। समापन वक्तव्य में डॉ. गौरव शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए अंकिता चौधरी, शिव शंकर पचौरी, रोजगार अधिकारी तन्वी गौर तथा सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Ghaziabad Colleges
Chandra Shekhar Azad Training Institute
Chandra Shekhar Azad Training Institute
Shanti Complex 2nd floor, Pocket K, Nehru Nagar III, Nehru Nagar, Ghaziabad, Uttar Pradesh 201001, India
Rating: 5
Rated count: 93
Check on Google Maps
Ghaziabad Colleges
नेहरू वर्ल्ड स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस में सफलताअर्जित की

गाजियाबाद। जे०ई०ई० एडवांस परीक्षा का सोमवार को परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के छात्रों ने एक बार फिर आशातीत सफलता प्राप्त की। कुल 12 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की, जो विद्यालय, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए हर्ष का विषय है। इन छात्रों की सीखने के प्रति समर्पण, स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ समयबद्ध अध्ययन व दृढसंकल्प के कारण स्कूल को इतने उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं। सफल छात्रों का ब्यौरा इस प्रकार है-सक्षम गर्ग, क्रियांश गर्ग, आराध्या अग्रवाल, मानव यादव, पार्थ गोयल, वेदास्तव मिश्रा, ओजस सचदेवा, वात्सल्य श्रीवास्तव, प्रथित गोदाम, दिव्यांशी श्रीवास्तव, नोवेश कौशिक, विवान श्रीवास्तव।
इस अवसर पर स्कूल की एक्जीक्यूटिव हैड सुसन होम्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम छात्रों को भविष्य की उपलब्धियों के बारे में जानने व सुनने के लिए सदैव उत्सुक रहते हैं, क्योंकि ये सब ही अपने चुने हुए क्षेत्रों में कल के नेता होंगे। निदेशक डा० अरुणाभ सिंह के अनुसार, जेईई एडवांस परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। मैं छात्रों व उनके अभिभावकों व अध्यापकों को शुभकामनाएं देता हूं, वे भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक सफल नागरिक व इंजीनियर बन सकें।
Ghaziabad Colleges
कंपोजिट विद्यालय सीकरी कलां में समर कैंप का आयोजन

गाजियाबाद। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के आदेशों के क्रम में 21.5.25 से 10.6.25 तक प्रत्येक कंपोजिट और उच्च प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। मॉडल समर कैंप हेतु चयनित कंपोजिट विद्यालय सीकरी कलां में मीना कुमारी(ईं.प्र.अ.), शर्मिष्ठा शर्मा(शि.मि.),पूनम वशिष्ठ (शि.मि.),गीतांजली सक्सेना(ए.आर.पी.), शैलजा राजन् (ए.आर.पी.) ने मिलकर बच्चों को बहुत सारी गतिविधियां कराईं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान के स्वागत उपरांत गीतांजलि सक्सेना द्वारा बच्चों को योगाभ्यास कराया गया इसके उपरांत मीना कुमारी द्वारा बच्चों को जुंबा गतिविधि कराई गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव तथा खंड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया तथा पेड़ों से मिलने वाले फायदों के बारे में चर्चा की। अंत में गतिविधि में आए बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
-
Lucknow20 hours ago
BIG BREAKING – VIDEO -लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान क्रैश
-
Lucknow17 hours ago
हादसे के बाद कुछ भी नहीं बचा देखिए वीडियो
-
Lucknow17 hours ago
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का लाइव वीडियो
-
Lucknow18 hours ago
BIG BREAKING VIDEO NEWS -अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 100 लाशें हुई बरामद
-
Lucknow24 hours ago
BREAKING – मंगलसूत्र और अंगूठी से खुली राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री
-
Uncategorized22 hours ago
Yogi Live
-
ग़ाजियाबाद17 hours ago
प्लेन का एक हिस्सा मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग में घुसा, भयावह तस्वीरें
-
Lucknow21 hours ago
VIDEO: DM ऑफिस के बाहर मच्छरदानी लगाकर छात्रों का का प्रदर्शन