गरम मसाला
जुबान संभाल के

फूलवालों की गुहार क्यों कर दी ध्वजप्रणाम वालों ने अस्वीकार
किस्सा सरकार वालों की और ध्वज प्रणाम वालों की तकरार का है,किस्से में मठ है किस्से में लठ है और किस्से में खाकी वालो की वर्दी से लेकर ध्वजप्रणाम वालों की वर्दी हैं। किस्से में मामा है किस्से में भांजा हैं। किस्से में कुंआ है,किस्से में धुंआ है और अब सुना है कि पिटने के बाद ध्वज प्रणाम वालों ने समझौते से ंइंकार कर दिया। एक तरफ फूल वालें हैं और एक तरफ ध्वज प्रणाम वाले हैं। एक चौकी क्षेत्र में बाईक और कार की टक्कर हो गई। दोनो में से किसी का भी इंट्रोडक्शन नही था नही तो मामला नही बढ़ता। बाईक सवार शाखा प्रमुख तो कार वालों के मामा फूल पार्षद। दोनो ही फूल और दोनो की अपनी अपनी हूल कार वालें ने बाईक वालें का पीटा और चल दिया कार उठा कर सीधा। कार सवार को ये अहंकार कि मामा पार्षद हैं हमारे और वो भी भाजपा के। इधर बाईक वाले भी ध्वज प्रणाम वाले थे लिहाजा उन्होने भी एक कॉल की और माहौल बनाने के लिये तीन पहुंचे वेश में और बाकी पहुंचे सिविल में। सीन ये रहा कि गण वाले वेश में तीन को देख कर दरोगा जी प्रेशर में आ गये और अक ना धक कर लिया तुरंत मुकदमा दर्ज। पार्षद मामा को पता चला कि मामला ध्वज वालों का हैं तो उन्होने कई फोन कराये मगर सुना है कि ध्वज प्रणाम वालों ने सदन की मुखिया से लेकर मौहल्ले के मुखिया को इंकार कर दिया। सुना फूल वालोें खिलाफ तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया वो भी संघ वालो की तहरीर पर। फूल वाले कह चुके कि गलती से मिस्टेक हो गई पर सुना है मगर ध्वज प्रणाम वालों ने साफ साफ इंकार कर दिया है।
मानते हैं सासंद जी उनकी एडवाईस इसलिये उनके हैं 72 में से 22
लोकसभा वालोें के यहां सीन दर्शन से लेकर उड़ान का चल रहा है। पार्लियामेंट में लंच और अगला पंच गोवा उड़ान का है। सुना है कि 72 का टूर हैं और इस 72 में 22 लोग उनके हैं। उड़ान गोवा की है मगर सीन में तो आंशिक विधानसभा वाले भी हैं और नगर पालिका वाले भी हैं। पता चला है कि ंइस पार्टली विधानसभा में बड़े ही स्मार्टली तरीके से लोकसभा वाले पालिका वालों से ही राय लेते हैं। पालिका वाले बिरादर भी हैं और आदर भी करते हैं। बताते हैं इधर की पालिटिकल पॉवर आॅफ अटार्नी उन्होने पालिका वालों को दे रखी हैं। सुना है कि जिनसे लेते हैं लोकसभा वाले भी यहां के सियासी और विकासीय मामलो में एडवाईस सुना है कि गोवा वाले टूर में जा रहें हैं उनके 72 में से 22
लोकसभा विधानसभा और विपक्ष में भी यहां हैं अपना अपना प्रेम
गाजियाबाद की एक सियासी रवायत है कि यहां दल कोई सा भी हो मगर सभी ूदलों के लोग आपसी शिष्टाचार पूरी शिददत से निभाया जाता है। शिष्टाचार की बात चली तो सियासी प्रेम की बात आ गई। तब बताने वाले ने बताया कि यहां हर दल में प्रेम हैं,विधानसभा से लेकर लोकसभा तक प्रेम हैं और विपक्ष वालों में भी एक प्रेम बचे हैं और एक प्रेम दिवंगत हो चुके हैं। सबसे पुराना वफादार प्रेम तो लोकसभा वालों के पास हैं। ऐसा प्रेम जिसे लोकसभा वाले साथ लेकर चलते हैं। सबसे बड़ी विधानसभा में कैबीनेट वालों के सबसे प्रिय प्रेम को कौन नही जानता है। बात प्रेम की चली तो बताया गया कि कभी नीले दल के जिलाध्यक्ष रहे प्रेम अब दिवंगत हो चुके हैं। हाथ वालों के प्रेम अभी बचे हैं और वो ऐसे प्रेम हैं जो अलग अलग मौको पर अलग अलग के हैं। वो इंडियन है मगर हो सकता है कि उनके लुक के कारण उन्हे हाथ वाले भी चीनी कहते हैं और व्यापार वाले भी चीनी ही बुलाते हैं। उनकी नेचर अच्छी है इसलिये वों कांग्रेस वालों के भी हैं और व्यापार मडंल वालों के भी हैं और सुना है वो पुलिस वालों के भी हैं।
गरम मसाला
मार्च में फिर जांएगे 2015 बैंच वाले

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में बड़ी संख्या में टू-स्टार मौजूद हैं। तो वहीं कमिश्नरेट वाले सूत्रों के बीच से जानकारी मिली है कि मार्च के महीने में फिर 2015 बैच वाले कई टू-स्टार अलग-अलग जिले और कमिश्नरेट में रवाना किए जाएंगे। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों इस बैच के छह टू-स्टार भेजे गए, तो वहीं कई और इसी माह भेजे जाने वाले हैं। सूत्र बता रहे हैं कि थाने पर जमे टू-स्टार अभी लंबी पारी खेल सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि नदिया पार में इस बैच के जो टू-स्टार हैं, वह लंबा चार्ज चलाएंगे। सुनने में आया है कि उनके जोन और सर्किल वाले साहब उनकी वर्किंग से संतुष्ट हैं और यही वजह है कि उनपर कृपा लंबी बनी रह सकती है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि होली के रंग के बाद एक बार फिर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में चौकी प्रभारियों वाली लिस्ट को लेकर मंथन शुरू होगा और उनको आउट किया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि कई चौकी प्रभारी ऐसे हैं। जिनकी उनके इलाके वाले एसीपी ने रिपोर्ट बना ली है और अब उनको साइड लाइन किया जा सकता है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में इन दिनों वह थ्री-स्टार परेशान चल रहे है,ं जो या तो लाइन में है या वह साइड लाइन है ं। वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट में 10 से अधिक थाने ऐसे हैं जहां टू-स्टार कुर्सी पर विराजमान हैं। उनके कुर्सी पर विराजमान होने की वजह से उस थाने के अन्य काम टू-स्टार ही देख रहे हैं। तो वहीं एक थाने में तो थ्री-स्टार से सीनियर थ्री-स्टार भी मौजूद है। हालांकि पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कई बार हो जाता है, पर लाइन और साइड लाइन चल रहे थ्री-स्टार अभी इस स्थिति को देख रहे हैं कि उनका नंबर कब आता है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्र बता रहे हैं कि कई थ्री-स्टार तो ऐसे हैं, जो अपनी यहां शानदार पारी खेल चुके हैं, पर आजकल वह लाइन और साइड लाइन का शिकार चल रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र बता रहे हैं कि 15 मार्च के बाद फिर 2015 बैच वाले दर्जनभर से अधिक टू-स्टार यहां से बाहर भेजे जाएंगे। उनकी डेट लगभग तय मानी जा रही है और फिर 31 मार्च तक भी यही सीन दोहराया जाने वाला है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मार्च के महीने में अभी 2015 बैच वाले टू-स्टार जल्द ही बाहर भेजे जाएंगे।
गरम मसाला
होली से पहले फिर आएगी एक छोटी लिस्ट

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आने वाले दिनों में कई स्तर की सूचनाओं के आउट होने की जानकारी आ रही है। कोई कह रहा है कि होली से पहले पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में एक छोटी तबादला लिस्ट आएगी। तो लखनऊ वाले सूत्रों ने कहा है कि आईपीएस स्तर के अधिकारियों की बंपर तबादला लिस्ट से पूरे प्रदेश में बड़े परिवर्तन की चर्चा सुनाई दे रही है। तो सूत्र कह रहे हैं कि एनसीआर को लेकर भी कई सूचनाएं आने वाली हैं। वहीं लोकल वाले सूत्र कह रहे हैं कि इस लिस्ट में कुछ चौकी प्रभारी बदले जा सकते हैं। तो वहीं सिटी और नदिया पार को लेकर भी कुछ सूचना सुनाई दे सकती हैं। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरीके से अचानक से एसीपी स्तर वाली लिस्ट आई थी, वैसे ही चौकी प्रभारियों और छोटे बदलाव वाली लिस्ट भी इसी प्रकार रवाना की जाएगी। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र जानकारी दें रहे हैं कि 2015 बैंच वालों एक दल को होली के बाद रवाना किया जाया जाएगा। देखना होगा इसमें थाने वाले प्रभारी जाते हैं, ऐसी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सूत्रों से जानकारी मिल रही है। वहीं सुनने में आ रहा है कि जिस तरीके से देहात के एक सर्किल में एसीपी की मजबूत बैटिंग वाला मामला सुनाई दे रहा था, उसकी गूंज कई और कार्यालयों तक पहुंच गई है। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्र यह जानकारी दे रहे हैं कि जो साइड लाइन वाले एसीपी साहब लोग हैं वह आजकल एक ही कार्यालय में एक साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं इसी कार्यालय की बगल वाली एक बिल्डिंग में वह थ्री-स्टार हैं जो अपने-अपने थानों से हटाए गए थे। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो लखनऊ वाली लिस्ट को लेकर अभी भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि लखनऊ वाली लिस्ट पर फाइनल महाराज जी के कार्यालय और उनकी अनुमति से आएगा। सुनने में आ रहा है कि नियुक्ति वालों ने अपनी ओर से जो लिस्ट बनाई थी, उसमें कई नाम पर लगभग स्थिति फाइनल हो गई है। कुछ नाम को लेकर संशय है, तो उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम में किस-किस स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होता है, इस लिस्ट से साफ हो पाएगा।
गरम मसाला
जुबान संभाल के

हम गोवा तीर्थ पर गये थे तो वो मिजोरम में हज पर गये थे क्या
हिडंन एयरपोर्ट से मार्च की पहली तारीख को जब गोवा के लिये विमान उड़ा तो इस विमान में गाजियाबाद के भाजपाईयों ने भी गोवा के लिये प्रस्थान किया। उधर लंच चल रहा था और इधर सोशल मीडिया पर पंच चल रहा था। मिजोरम यात्रा पर जा चुके एक पूर्व विधायक जी ने गोवा यात्रा को तीर्थ यात्रा का दर्जा दिया। उनके इस लहजे पर जब उधर वालों को टटोला तो आफ द रिकार्ड कोई बोला। उन्होने कहा कि चलो माना कि हम सब गोवा नामक तीर्थ स्थान पर गये थे लेकिन वो भी तो बता दे कि मिजोरम में वो क्या हज करने गये थे। याद दिलाने वालों ने याद दिलाते हुये बताया कि कभी उन्होने ही चाय के निमंत्रण पर पूछ लिया था कि हू इज मिसेज सिंह और अब उन्ही की जुबान नही थकती है गीत गाते हुये। अगली बार उन्हे भी ले जायेगें तब वो तीर्थ यात्रा नही बतायेगें।
आईपीएल का केसरिया सटोरिया भर लेगा इस बार तो बोरिंया
आईपीएल क्रिकेट वाले सटटे का रंग हर जगह बिखर रहा है। वो होली वाली गली हो या हो एक्सटेंशन का फ्लैट हो सब जगह बुकी पंटर मिलेगें। बजरिया का भटूरा हो या बैंक के सामने चाय वाला हो सभी का इस फिल्म में रोल है। मार्च के महीने में होली के बाद जब आईपीएल आयेगा तो सटोरियों की चांदी होगी। सुना है कि पुलिस के बड़े साहब तो गजब का नेटवर्क रखते हैं तो देखना होगा कि आईपीएल के सीजन में पुलिस इलेवन जीतती है या सटोरिया एकादश आईपीएल सटटे की ट्राफी उठायेगा। एक बार पुलिस लिस्ट ही चैक कर ले तो कसम से कहानी में एडवांस में ही टवीस्ट आ जायेगा। हम बतायेगें सटोरिया इलेवन के वो नाम जिनसे शहर पुलिस रही है अभी तक अंजान किस सटोरिये ने पिछले सीजन में नई कार खरीदी थी और किस सटोरिये को इतना लास हुया था कि उसे फ्लैट बेचना पड़ गया था। शहर का एक प्रमुख केसरिया सटोरिया तो आईपीएल के सीजन 2025 में इस बार नोटों की बोरिया भरने की तैयारी में हैं।
ठेकेदार ने क्यों कह दिया फोन पर कि सुनो मेंबर कंट्रोल योर एंगर
विकास की फाईल अवर अभियंता ओर ठेकेदार तैयार करते हैं। भुगतान के लिये चीफ और बड़े साहब हैं। मगर स्टाईल सबसे ज्यादा मौहल्ला प्रधान में मिलेगा और इसकी वजह भी हैं। मौहल्ला प्रधान ने ही प्रस्ताव तैयार किया या उसे तैयार प्रस्ताव मिला और उसकी सहमति के बाद ही बात आगे बढ़ी। विकास की पहली र्इंट के साथ ही शिकायत का रोड़ा फूल वाले ही अटका रहे हैं। सितम ये है कि फूल वाले पार्षद काम करा रहे हैं और फूल वाले पूर्व पार्षद ही शिकायत कर मामले की जांच करा रहे हैं। फूल वाले पूर्व और वर्तमान पार्षद की इस तकरार के चलते ठेकेदार ने काम रोक दिया। पहले पूर्व ने फोन किया और फिर वर्तमान ने फोन किया और जब टोन चेंज हुई तो ठेकेदार ने साफ कह दिया कि सुनो मेंबर अपने एंगर पर कंट्रोल रखना अगर हमारे बोल बिगड़े तो तुम से कंट्रोल नही होगें। सुना है कि ठेकेदार ने साफ साफ कह दिया कि ये वाला काम मुझे बाकायदा टेंडर से मिला है और काम की रिपोर्ट जेई साहब तैयार करेगें और सुनो तुम्हारे बस का तो भुगतान कराना भी नही हैं। वो काम भी महकमें के साहब करेगें।
-
उठते सवालों का करंट13 hours ago
उठते सवालों का करंट
-
ग़ाजियाबाद8 hours ago
गाजियाबाद में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन फैक्ट्री का लेंटर गिरा, छह श्रमिक हुए दबाव में
-
Entertainment12 hours ago
Trending Video: Dream 45🔥 | Kya Paper Yahi Se Aayega?? – Neet 2025 | ALL DETAILS🚨
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Chintu ki sudden surprise gift Kush aipoiendu 🥹#sridharmummy #suprise
-
Entertainment20 hours ago
Trending Video: Video | फोटो खींचे वाला | Pramod Premi Yadav | Shivani Singh | Photo Khiche Wala | New Bhojpuri Song
-
ग़ाजियाबाद7 hours ago
गाजियाबाद: शादी समारोह में फायरिंग और मारपीट, चार दिन बाद भी कार्रवाई का इंतजार, पीड़ितों ने लगाए “मकान बिकाऊ है” के पोस्टर
-
Ghaziabad Colleges11 hours ago
National Education Council – NEC Edu, Ghaziabad
-
Entertainment16 hours ago
Trending Video: Okkasari Thimpu | ఒక్కసారి తింపు comedy shortfilm | sadanna comedy |