गरम मसाला
जुबान संभाल के

अगर विपक्ष होता लायक तो नही बनते पावर फूल वाले जन नायक
कमल वालो की नगरी में कमाल ये है कि सरकार भी कमल वालों की ओर मोर्चा भी कमल वाले खोल देते हैं। फैसला उनका विरोध उनका धरना उनका जूस उनका और गले में माला उनके और जिंदाबाद उनकी। ई रिक्शा का मामला हो तो शहर विधायक आ जाते हैं। पैठ बाजार का मामला हो तो क्रांतिकारी विधायक से लेकर चौधरी मैडम मोर्चा खोलते हैं। पुलिस के फैसले पर प्रशासन का हथौड़ा चलता है मगर जय जयकार फूल वालों की हो जाती है। जिस मुददे पर विपक्ष वालों की जय होनी चाहिये थी उस मुददे पर पक्ष वाले महफिल लूट कर ले जाते हैं। ऐसा नही है कि विपक्ष वाले आवाज नही उठाते हैं मगर एकजुट होकर नही उठाते हैं। साईकिल वाले पंडित जी को पुलिस जेल भेज देती है तो साईकिल वाले ही एकजुट होकर आवाज उठाते हैं मगर तब तक फूल वाली पार्षद और फूल वाले विधायक फुल के्रेडिट ले जाते हैं। अगर जनता की इस लड़ाई में हाथ वाले भी आते और हाथी वाले भी आते तो ये संदेश जाता कि अपोजीशन मैदान में आ गया। मगर यहां अपोजीशन के उदासीन रहने के पीछे का सीन मुकदमे का डर भी है। क्रांतिकारी विधायक नही डरे क्रांतिकारी मैडम पार्षद दिलेर निकली और उन्होने नाराजगी की परवाह किये बिना मोर्चा खोला। अब जब फैसला पक्ष में आया है तो यकीनन पैंठ बाजार वालों की नजर में ये दोनो जन नायक भी बनकर उभरे हैं। अगर विपक्ष लायक होता तो सरकार का विधायक सरकार की पार्षद कैसे जन नायक होते।
सियासत में आता है लोचा इसलिये कमाडंर तुम मत बनना सकंट मोचा
अच्छी खासी पालिटिक्स चल रही थी और बिना हींग फिटकरी लगे ही रंग चोखा आ रहा था। मगर जिस टिकट को अमर अजर माना जा रहा था उसी में पालिटिकल धोखा हो गया। इसी बीच वो महामहिम हो गये और कमांडर भी विधानसभा के माननीय हो गये। सुना है कि मोतीनगर में भगवा कमांडर को खुराना जी ने सकंटमोचक बुलाया। किस्सा गाजियाबाद तक भी आया तो सर्मथकों ने कहा कि ऐसा है कि इन्हे कमांडर ही रहने दो। फ्लैशबैक में जाकर बताया कि कलेश का पैक ही ये बात रही थी। युद्व के वो जनरल हो सकते हैं मगर बचाव के सकंट मोचक तो मुल्क के बादशाह ही रहेगें। इस बात को बताने के लिये माननीय जी स्पेशली गाजियाबाद आये और रामलीला मैदान के मंच पर माईक से बता कर गये कि युद्व किनके कहने पर रूका और किनके आदेश पर बच्चे सेफ घर आये। बता दिया कि सकंटमोचक असली तो मुल्क के वजीरे आजम ही हैं। इसके बाद सकंटमोचक के टिकट पर ही सकंट आ गया और पालिटिक्स में मोच आ गई। इसलिये भगवा कमांडर के चाहने वालों ने कहा कि खुराना जी को इल्म नही है कि ऐसा कहना भी जुल्म हैं। इसलिये चुनाव खत्म सकंटमोचक का टाईटल भी वहीं रखो। खुराना जी को क्या पता कि यहां इन्ही बातो से खुराफात हो जाती है। उनकी सियासत में नही चाहिये कोई लोचा इसलिये भगवा कमांडर नो नीड टू बी अ सकंट मोचा।
बोला वो माली ऐसा है कि फूल वालों के कहने से नही लगेगा एक पौधा
निगम वालों के यहां माली की ताकत तो ये है कि वो पहलवान मेंबर को गाली भी देगा और बैकफुट पर भी पहलवान को ही आना पड़ा। ताजा किस्सा भगवा वार्ड का है और पार्क के पौधो को लेकर मेंबर के एंगर को भी माली ने हैंगर पर टांग दिया। साफ कह दिया कि मेंबर के कहने से पेड़ छटने की बात तो दूर एक पौधा भी पार्क में नही लगेगा।
गरम मसाला
मार्च में फिर जांएगे 2015 बैंच वाले

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में बड़ी संख्या में टू-स्टार मौजूद हैं। तो वहीं कमिश्नरेट वाले सूत्रों के बीच से जानकारी मिली है कि मार्च के महीने में फिर 2015 बैच वाले कई टू-स्टार अलग-अलग जिले और कमिश्नरेट में रवाना किए जाएंगे। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों इस बैच के छह टू-स्टार भेजे गए, तो वहीं कई और इसी माह भेजे जाने वाले हैं। सूत्र बता रहे हैं कि थाने पर जमे टू-स्टार अभी लंबी पारी खेल सकते हैं। सुनने में आ रहा है कि नदिया पार में इस बैच के जो टू-स्टार हैं, वह लंबा चार्ज चलाएंगे। सुनने में आया है कि उनके जोन और सर्किल वाले साहब उनकी वर्किंग से संतुष्ट हैं और यही वजह है कि उनपर कृपा लंबी बनी रह सकती है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि होली के रंग के बाद एक बार फिर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में चौकी प्रभारियों वाली लिस्ट को लेकर मंथन शुरू होगा और उनको आउट किया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि कई चौकी प्रभारी ऐसे हैं। जिनकी उनके इलाके वाले एसीपी ने रिपोर्ट बना ली है और अब उनको साइड लाइन किया जा सकता है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में इन दिनों वह थ्री-स्टार परेशान चल रहे है,ं जो या तो लाइन में है या वह साइड लाइन है ं। वर्तमान में पुलिस कमिश्नरेट में 10 से अधिक थाने ऐसे हैं जहां टू-स्टार कुर्सी पर विराजमान हैं। उनके कुर्सी पर विराजमान होने की वजह से उस थाने के अन्य काम टू-स्टार ही देख रहे हैं। तो वहीं एक थाने में तो थ्री-स्टार से सीनियर थ्री-स्टार भी मौजूद है। हालांकि पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि ऐसा कई बार हो जाता है, पर लाइन और साइड लाइन चल रहे थ्री-स्टार अभी इस स्थिति को देख रहे हैं कि उनका नंबर कब आता है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्र बता रहे हैं कि कई थ्री-स्टार तो ऐसे हैं, जो अपनी यहां शानदार पारी खेल चुके हैं, पर आजकल वह लाइन और साइड लाइन का शिकार चल रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र बता रहे हैं कि 15 मार्च के बाद फिर 2015 बैच वाले दर्जनभर से अधिक टू-स्टार यहां से बाहर भेजे जाएंगे। उनकी डेट लगभग तय मानी जा रही है और फिर 31 मार्च तक भी यही सीन दोहराया जाने वाला है। कुल मिलाकर कहा जाए तो मार्च के महीने में अभी 2015 बैच वाले टू-स्टार जल्द ही बाहर भेजे जाएंगे।
गरम मसाला
होली से पहले फिर आएगी एक छोटी लिस्ट

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि आने वाले दिनों में कई स्तर की सूचनाओं के आउट होने की जानकारी आ रही है। कोई कह रहा है कि होली से पहले पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में एक छोटी तबादला लिस्ट आएगी। तो लखनऊ वाले सूत्रों ने कहा है कि आईपीएस स्तर के अधिकारियों की बंपर तबादला लिस्ट से पूरे प्रदेश में बड़े परिवर्तन की चर्चा सुनाई दे रही है। तो सूत्र कह रहे हैं कि एनसीआर को लेकर भी कई सूचनाएं आने वाली हैं। वहीं लोकल वाले सूत्र कह रहे हैं कि इस लिस्ट में कुछ चौकी प्रभारी बदले जा सकते हैं। तो वहीं सिटी और नदिया पार को लेकर भी कुछ सूचना सुनाई दे सकती हैं। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरीके से अचानक से एसीपी स्तर वाली लिस्ट आई थी, वैसे ही चौकी प्रभारियों और छोटे बदलाव वाली लिस्ट भी इसी प्रकार रवाना की जाएगी। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सूत्र जानकारी दें रहे हैं कि 2015 बैंच वालों एक दल को होली के बाद रवाना किया जाया जाएगा। देखना होगा इसमें थाने वाले प्रभारी जाते हैं, ऐसी पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सूत्रों से जानकारी मिल रही है। वहीं सुनने में आ रहा है कि जिस तरीके से देहात के एक सर्किल में एसीपी की मजबूत बैटिंग वाला मामला सुनाई दे रहा था, उसकी गूंज कई और कार्यालयों तक पहुंच गई है। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्र यह जानकारी दे रहे हैं कि जो साइड लाइन वाले एसीपी साहब लोग हैं वह आजकल एक ही कार्यालय में एक साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं इसी कार्यालय की बगल वाली एक बिल्डिंग में वह थ्री-स्टार हैं जो अपने-अपने थानों से हटाए गए थे। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो लखनऊ वाली लिस्ट को लेकर अभी भी चर्चाएं तेज हैं। सूत्र बता रहे हैं कि लखनऊ वाली लिस्ट पर फाइनल महाराज जी के कार्यालय और उनकी अनुमति से आएगा। सुनने में आ रहा है कि नियुक्ति वालों ने अपनी ओर से जो लिस्ट बनाई थी, उसमें कई नाम पर लगभग स्थिति फाइनल हो गई है। कुछ नाम को लेकर संशय है, तो उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम में किस-किस स्तर के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव होता है, इस लिस्ट से साफ हो पाएगा।
गरम मसाला
जुबान संभाल के

हम गोवा तीर्थ पर गये थे तो वो मिजोरम में हज पर गये थे क्या
हिडंन एयरपोर्ट से मार्च की पहली तारीख को जब गोवा के लिये विमान उड़ा तो इस विमान में गाजियाबाद के भाजपाईयों ने भी गोवा के लिये प्रस्थान किया। उधर लंच चल रहा था और इधर सोशल मीडिया पर पंच चल रहा था। मिजोरम यात्रा पर जा चुके एक पूर्व विधायक जी ने गोवा यात्रा को तीर्थ यात्रा का दर्जा दिया। उनके इस लहजे पर जब उधर वालों को टटोला तो आफ द रिकार्ड कोई बोला। उन्होने कहा कि चलो माना कि हम सब गोवा नामक तीर्थ स्थान पर गये थे लेकिन वो भी तो बता दे कि मिजोरम में वो क्या हज करने गये थे। याद दिलाने वालों ने याद दिलाते हुये बताया कि कभी उन्होने ही चाय के निमंत्रण पर पूछ लिया था कि हू इज मिसेज सिंह और अब उन्ही की जुबान नही थकती है गीत गाते हुये। अगली बार उन्हे भी ले जायेगें तब वो तीर्थ यात्रा नही बतायेगें।
आईपीएल का केसरिया सटोरिया भर लेगा इस बार तो बोरिंया
आईपीएल क्रिकेट वाले सटटे का रंग हर जगह बिखर रहा है। वो होली वाली गली हो या हो एक्सटेंशन का फ्लैट हो सब जगह बुकी पंटर मिलेगें। बजरिया का भटूरा हो या बैंक के सामने चाय वाला हो सभी का इस फिल्म में रोल है। मार्च के महीने में होली के बाद जब आईपीएल आयेगा तो सटोरियों की चांदी होगी। सुना है कि पुलिस के बड़े साहब तो गजब का नेटवर्क रखते हैं तो देखना होगा कि आईपीएल के सीजन में पुलिस इलेवन जीतती है या सटोरिया एकादश आईपीएल सटटे की ट्राफी उठायेगा। एक बार पुलिस लिस्ट ही चैक कर ले तो कसम से कहानी में एडवांस में ही टवीस्ट आ जायेगा। हम बतायेगें सटोरिया इलेवन के वो नाम जिनसे शहर पुलिस रही है अभी तक अंजान किस सटोरिये ने पिछले सीजन में नई कार खरीदी थी और किस सटोरिये को इतना लास हुया था कि उसे फ्लैट बेचना पड़ गया था। शहर का एक प्रमुख केसरिया सटोरिया तो आईपीएल के सीजन 2025 में इस बार नोटों की बोरिया भरने की तैयारी में हैं।
ठेकेदार ने क्यों कह दिया फोन पर कि सुनो मेंबर कंट्रोल योर एंगर
विकास की फाईल अवर अभियंता ओर ठेकेदार तैयार करते हैं। भुगतान के लिये चीफ और बड़े साहब हैं। मगर स्टाईल सबसे ज्यादा मौहल्ला प्रधान में मिलेगा और इसकी वजह भी हैं। मौहल्ला प्रधान ने ही प्रस्ताव तैयार किया या उसे तैयार प्रस्ताव मिला और उसकी सहमति के बाद ही बात आगे बढ़ी। विकास की पहली र्इंट के साथ ही शिकायत का रोड़ा फूल वाले ही अटका रहे हैं। सितम ये है कि फूल वाले पार्षद काम करा रहे हैं और फूल वाले पूर्व पार्षद ही शिकायत कर मामले की जांच करा रहे हैं। फूल वाले पूर्व और वर्तमान पार्षद की इस तकरार के चलते ठेकेदार ने काम रोक दिया। पहले पूर्व ने फोन किया और फिर वर्तमान ने फोन किया और जब टोन चेंज हुई तो ठेकेदार ने साफ कह दिया कि सुनो मेंबर अपने एंगर पर कंट्रोल रखना अगर हमारे बोल बिगड़े तो तुम से कंट्रोल नही होगें। सुना है कि ठेकेदार ने साफ साफ कह दिया कि ये वाला काम मुझे बाकायदा टेंडर से मिला है और काम की रिपोर्ट जेई साहब तैयार करेगें और सुनो तुम्हारे बस का तो भुगतान कराना भी नही हैं। वो काम भी महकमें के साहब करेगें।
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन और पत्नी पर भी किया हमला
-
Entertainment22 hours ago
Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav
-
Entertainment18 hours ago
Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||
-
Entertainment15 hours ago
Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ज्वेलरी की दुकान का वांछित चोर पकड़ा गया
-
Tweet11 hours ago
ट्वीट
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 14 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 15th March 2025 – HAR PAL GEO
-
ग़ाजियाबाद5 hours ago
गाजियाबाद में नहीं थम रहा है थूककांड