Connect with us

Politics

जुबान संभाल के

Published

on

हैरान होगें हाईकमान वाले जब पार्षदी मांगते दिखेगें अध्यक्षी मांगने वाले
ये भगवा हाईकमान भी केसरिया देवतुल्यों के साथ इमोशनल खेला ही कर रहा है। पहले कहा कि जिसके भी मन में हसरत हो अध्यक्ष बनने की वो आवेदन कर दे। ढाई विधानसभा के शहर में फूल वालों का अध्यक्ष बनने के लिये गदर मच गया। ऐसे वैसे ना जाने कैसे कैसे आ गये अध्यक्षी मांगने। अभी अध्यक्षी का रिजल्ट आया नही कि फिर से एक बार इमोशन का खेला और चाहतों का मेला वाला सीन होने जा रहा है। अब निगम के नामित पार्षद वाली प्रकिया शुरू होने का एलान हो गया है। असली हैरान तो अब होगें भगवा हाईकमान वाले जब पार्षदी मांगते दिखेगें महानगर अध्यक्षी मांगने वाले। कहने वाले ने कहा कि हाईकमान बस इतना एलान कर दे कि जो जो नामित पार्षद बनना चाहते हैं वो वो आवेदन कर दें। फिर देखना कैसे कैसे आते हैं निवेदन के साथ अपना आवेदन लेकर। जो 62 चेहरे महानगर की अध्यक्षी मांग रहे थे उनमें से तीस को हम भी दिखा देगें नामिनेट मेंबर बनने के लिये इसी दफ्तर में आवेदन करते हुये।
जो बागी होकर लड़े और हारे वो भी चाहते हैं पार्टी उनका नाम विचारे
फूल क्रांतिकारी अपनी जगह ठीक हैं और लायलपुर खेमा अपने तर्को के साथ है। जो बागी होकर चुनाव लड़े और फूल को हरा कर जीते वो फिर से भाजपाई हो गये। हारा हुया फूल अपने जख्म सहलाता ही रह गया और हाईकमान ने कह दिया बी कूल हम चुनाव देखें या तेरी नाराजगी। और बगावत का ईनाम भी मिला है और कई बागी मडंल प्रधान बन भी गये हैं। बागी कह रहे हैं कि हम कौन सा फ्लावर गेट पर माथा टेकने गये थे। वो घर वापिसी को कहने आये थे हम घर वापिस हो गये इसमें कोई अहसान वाली बात ही नही है। अब जब से नामित वाली आवाज उठी है तब से बागी होकर लड़े भगवा फूल चाहते हैं कि पार्टी उनका नाम विचारे। वो कह रहे हैं कि भले ही हम हार गये मगर हमनें अपनी टीआरपी का जलवा दिखाया है। अगर हम इतने ही बुरे थे तो हमें वापिस बुलाया ही क्यों गया। अब आ ही गये हैं तो फिर हक भी मांगेगें और भागीदारी भी मांगेगें
मंदिर तो ले गये थे रेल से मगर कुंभ के नाम पर नही आया कोई
जनवरी का ही तो महीना था जब राम वालों का फूल रहा पिछले बरस ही सीना था। फूल वालों के दफ्तर से स्पेशल बस गई और रामभक्त अयोध्या गये। स्पेशल रेल के कोच बुक हुये और मास्टर जी टूर के लिये नियुक्त हुये। मगर एक साल में ही हाल बदल गया। इस बरस भी जनवरी का महीना आया मगर न कोई बस लेकर आया न किसी ने रेल का डिब्बा बुक कराया। मंदिर ले जाने वालों ने कुंभ का जिक्र किसी मात्रा में नही किया और प्रयागराज की निशुल्क यात्रा का इंतजाम भी किसी भगवा नेता ने नही किया। पता नही आस्था कम हो गई या फिलहाल कोई चुनाव आसपास नही हैं। जो भी हो इस साल जनवरी के महीने में राम श्रद्वा भी कूल रही और कुंभ भी भूल गये।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Politics

नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी

Published

on

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया

    • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
    • होमपेज पर ‘काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
    • स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ संस्थानों के भी नाम होंगे।
    • लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
    • पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
  • महत्वपूर्ण तिथियाँ:
    • उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
    • कॉलेजों द्वारा डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 से 5 फरवरी के बीच पूरी की जाएगी।
  • सीटों का विवरण:
    • एमसीसी ने पहले नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल वैकेंसी की घोषणा की थी।
    • तीसरे राउंड के लिए राज्यों में कुल 8,313 क्लियर वैकेंसी और 99 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
    • हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अब नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग से 10 सीटें कम कर ली हैं।
  • आवश्यक दस्तावेज:
    • नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
    • नीट पीजी 2024 रैंक कार्ड
    • 4 पासपोर्ट साइज फोटो
    • वैरिफिकेशन पर्ची और सीट आवंटन पत्र
    • फाइनल एमबीबीएस या बीडीएस मार्कशीट
    • एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र या प्रोविजनल डिग्री प्रमाण पत्र
    • परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
    • डोमिसाइल सर्टिफिकेट
Continue Reading

Politics

चेहरे पर लेकर स्माइल अमरपाल मौर्या ले गये 40 नामों वाली फाइल्

Published

on

नामित पार्षदों के नामों को लेकर कोर कमेटी में हुआ घंटों तक मंथन और चिंतना

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई। करंट क्राइम ने पहले ही बता दिया था कि कोर की बैठक होगी, इस दिन होगी और यहां होगी। कोर कमेटी का फार्मेट पहले ही आ गया था। कोर कमेटी की बैठक में नामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रत्येक नाम को लेकर पूरा मंथन हुआ। नामों के प्रोफाईल पर चिंतन हुआ और फिर नामित पार्षदों के लिए पर्यवेक्षक बनाये गये। पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या अपने साथ 40 नामों की फाईल लेकर लखनऊ रवाना हो गये। कोर कमेटी की बैठक 3 बजे शुरू होनी थी और यह बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा महानगर कार्यालय पर शुरू होती। उससे पहले ठीक 3 बजे प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद और पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्या महानगर कार्यालय पहुंचे। कोर का फार्मेट सबको पता था और फिर अन्य सदस्य पहुंचे और इसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई।

Continue Reading

Politics

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया का दिल्ली चुनाव को लेकर दावा

Published

on

45 सीट जीतेगी भाजपा और बनायेगी सरकार

गाजियाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। दिल्ली चुनाव में भाजपा आपदा मुक्त दिल्ली के नारे के साथ लड़ी है। यहां गाजियाबाद की कई नेताओं ने डेरा डाल कर चुनाव प्रचार किया है। गाजियाबाद के विधायकों की ड्यूटी कई विधानसभाओं पर लगाई गई। गाजियाबाद के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग दिल्ली प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी बनाये गये। दिल्ली चुनाव के नतीजों से गाजियाबाद के भाजपा नेताओं की रेपूटेशन जुड़ी है। दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने ये दावा किया कि भाजपा इस चुनाव में 45 सीट जीत रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने अपने अनुमान बताते हुए कहा कि यहां जनता ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को वोट दिया है। लोग अब डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता ने पसंद किया है। भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Continue Reading

Trending