जुबान संभाल के

जुबान संभाल के

Published

on

जब भाजपाईन ने दे दिये कांग्रेस पार्षद को 10 में से 10 नंबर
सोशल मीडिया पर आप अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त कर सकते हैं। पार्षदों के रिपोर्ट कार्ड को लेकर जब पब्लिक से उनके मन की बात पूछी गई और वार्ड का रिपोर्ट कार्ड उनके हाथ में दिया गया तो सीन कई स्थानों पर हार्ड हो गया। एक वार्ड ऐसा है जहां हमेशा कांग्रेस जीतती आई है। कमाल ये हुआ कि यहां भाजपा आईटी मोर्चा की कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर खुलकर कांग्रेस के पार्षद राहुल मुलायम की जमकर तारीफ की। कह दिया कि आदर सम्मान करने वाले और एक आवाज में ही सबके लिए खड़े होने वाले हैं। काम भी अच्छे से करते हैं और मिलनसार हैं। ये बड़ी बात थी कि इस वार्ड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भले ही अपने पार्षद के लिए कुछ नहीं लिखा। लेकिन ये उससे भी बड़ी बात थी कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता ने खुलकर कांग्रेस पार्षद की जमकर तारीफ की। ये एक अच्छी बात है कि अगर बात निष्पक्ष रूप से किसी के लिए कहनी हो तो राजनीति में भी इतनी नैतिकता और इतना साहस होना चाहिए कि अगर कोई सही है तो उसे सामने आकर सही कह दें।

भगवा वकील साहब ने दी दलीलए हमारे वार्ड में तो सियासी लोग रहते हैं
वैसे तो वो कौन सा मौहल्ला है जहां हर राजनीतिक दल के लोग नहीं रहते। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बूथ टीम वार्ड टीम बनाते ही हैं। इस समीकरण से हर गली मौहल्ले में हर दल के पदाधिकारी मिल जायेंगे। लेकिन जब बात पार्षद के कार्यकाल की आई तो एक वार्ड ऐसा भी था जहां भगवा वकील साहब ने बढ़िया दलील दी और रिपोर्ट कार्ड से खुद को दूर कर लिया। उन्होंने लिख दिया कि हमारे यहां पर तो ज्यादातर पोलिटिक्ल पार्टी के लोग हैं और अगर सच में सच जानना है तो क्षेत्र में सर्वे कराओ। वकील साहब भी कभी दावेदार थे और आगे दावेदार हो सकते हैं। उन्हें भी पता होगा कि वार्ड की चाबी तो एक्स वालों के हाथ में सौंप दी गई है। जिनका जनता ने कल्याण किया था। उनका तो कल्याण हुआ नहीं है और क्या पता सर्वे में सच सामने आ जाये। वैसे भी वकील साहब की एक अच्छी आदत ये है कि वो खुद को विवादों से दूर रखते हैं और उनके पास संगठन वाला ऐसा काम भी है कि उन्हें तो सबको साथ लेकर चलना है। लेकिन अगर बात राय वाली आ गई है तो जितने बेहतरीन अंदाज में उन्होंने अपनी राय दी हैए उसमें उन्होंने एक तरह से सबकुछ कह भी दिया है और किसी को नाराज भी नहीं किया है

लिख कर रख लो नहीं आ रहा है उनका नाम महानगर वाली किसी भी लिस्ट में
नए कप्तान की टीम में कौन आयेगा और कौन नहीं आयेगाए इसे लेकर कई चेहरे तैयारी में है। कई खुलकर साथ चल रहे हैं तो कई गुपचुप तरीके से अपनी सेटिंग बिठा रहे हैं। राजनीति में सभी की अपनी हसरतें होती हैं और इन हसरतों को पूरा करने के लिए अपने अपने स्तर पर कसरतें भी होती हैं। अभी लिस्ट आई नहीं है लेकिन ट्विस्ट आने शुरू हो गये हैं। दरअसल ये माना जा रहा है कि जिनके नाम आयाम में हैं वो समझ लें कि महानगर वाली टीम में वही आ रहे हैं। अब जब मंडल प्रवासी वाली लिस्ट जारी हुई तो इसमें कई नाम हैं जो नहीं है। और सुना है कि इसी के बाद से इंटरनल घमासान मच गया है। बताने वाले भी बता रहे हैं कि लिखकर रख लो उनका नामए नहीं ही आयेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version