मोदीनगर
जिला पंचायत सदस्य ने शराब ठेका नीलामी को निरस्त करने की मांग उठाई
मोदीनगर । जिला पंचायत सदस्य ने हाल ही में की गई शराब ठेका नीलामी को निरस्त करने की मांग उठाई है। वार्ड नंबर तीन के जिला पंचायत सदस्य व बसपा नेता अनिल गौतम ने जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में मोदीनगर तहसील अन्तर्गत गांव यूसूफपुर नगलाबेर में अंग्रेजी शराब के ठेका की नीलामी को निरस्त करने की मांग की है। उन्होने कहा कि गांववासी यहां प्रस्तावित ठेके को लेकर विरोध जता रहे हैं। शराब ठेका यहां खुलने पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा और प्रतिदिन झगड़े की आशंका रहेगी। उन्होंने ठेका निरस्त ना किये जाने पर गांव के लोगों को साथ लेकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।