पुलिसनामा

जारी है र्वकिंग वाले टू-स्टारों की सर्चिंग

Published

on

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में आने वाले दिनों में कई छोटी तबादला एक्सप्रेस चलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। सूत्रों ने बताया है कि आने वाले समय में कई और भी फेरबदल होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सिस्टम में बीते दिनों के समय पर विवेचना पूरी न होने के मामले मे जिस तरह से सिटी से लेकर नदियापार और देहात वाले जोन तक 15 पुलिसकर्मियों पर लाइन वाली कार्रवाई हुई है, उसके बाद से पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में इन दिनों डीसीपी और एसीपी के कार्यालय में बेस्ट वर्किंग वाले टू और थ्री-स्टार की सर्चिंग का काम शुरू हो गया है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सिस्टम के सूत्र बता रहे हैं कि शहर की खास चौकी से लेकर देहात के कई इलाकों के लिए 19 वाले बैच के फेस ढूंढे जा रहे हैं। तो रेस में कई पुराने दरोगा भी ऐसे हैं जो चार्ज पर भेजे जा सकते हैं। उधर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के सूत्रों से जानकारी मिली है कि नदिया पार को लेकर भी सर्चिंग वाला काम चल रहा है। तो सिटी में भी कई बेस्ट फेस तलाशे जा रहे हैं। इसी के साथ 15 पुलिसकर्मियों वाली कार्रवाई के बाद देहात के उस थाने पर भी असर पढ़ने वाला है, जहां के कोतवाल अपने को सुपर साबित करने का प्रयास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस तरीके से 15 पुलिसकर्मियों पर एक ही दिन में कार्रवाई हुई है। इसमें डीसीपी स्तर के अधिकारी भी अपने चहते पुलिसकर्मियों का बचाव नहीं कर पाए हैं। बताया जा रहा है कि बॉस का साफ निर्देश था कि लापरवाही करने वाले सभी पुलिसकर्मियों पर एक ही तरीके से कार्रवाई हो। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के वह टू-स्टार भी अलर्ट वाले मोड पर आ गए हैं, जो लंबे समय से या तो एक ही चौकी पर जमा हैं या वह साइड लाइन चल रहे थे। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन के भीतर जो लिस्ट आएगी, उसमें कई टू-स्टार पर अच्छी कृपा होने की संभावना बनी हुई है। तो वहीं कई थाने में तैनात वाले भी पोस्ट किया जा सकते हैं। कुल मिलाकर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम में गुरुवार को जो सीन हुआ है, उसके भी देहात जोन को लेकर कुछ परिणाम आने के संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल अधिकारी मामला मैनेज करने में लगे हैं। देखना होगा कि इसमें खाकी मजबूत रहती है या खादी का जोर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version