ग़ाजियाबाद
गाजियाबाद में नहीं थम रहा है थूककांड
मोदीनगर, मुरादनगर के बाद अब टीलामोड़ में सामने आई घटना
गाजियाबाद: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद वाले सिस्टम के अलग-अलग जोन में लगातार अलग-अलग समारोह और दुकानों पर थूककांड का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों जहां मोदीनगर में एक विवाह समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ। तो उसके कुछ दिन बाद मुरादनगर थानाक्षेत्र में एक होटल के कारीगर द्वारा ऐसा कृत्य का वीडियो सामने आया था। अभी दोनों ही मामलों को कुछ दिन बीते थे कि टीलामोड़ थानाक्षेत्र में गगन विहार निवासी मनीष के घर 25 मार्च को जागरण था। इस जागरण में भोजन की व्यवस्था थी, जहां दो कारीगरों ने फिर रोटी पर थूक लगाकर इस कांड को अंजाम दिया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने इस मामले में लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शावेज और शहजाद के रूप में हुई है।
25 मार्च का बताया जा रहा है पूरा मामला
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया है कि गगन विहार में रहने वाले मनीष नाम के शख्स की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि शावेज और शहजाद नाम के कर्मचारी थूक लगाकर रोटी बना रहे थे। जिसके बाद इस वीडियो बना लिया गया ,पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। 25 मार्च को गगन विहार निवासी मनीष के घर माता रानी का जागरण था, जहां पर इन्होंने मेहमानों की रोटी बनाने के दौरान यह हरकत की।
गाजियाबाद में लगातार सामने आ रहे हैं थूककांड के मामले
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत बीते लगभग ढाई सालों के दौरान आधा दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां दुकान, होटल या किसी समारोह में कारीगरों द्वारा रोटी पर थूक लगाने का कृत्य किया गया है। इस मामले के जब वीडियो वायरल होते हैं तो पुलिस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करती है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में अब तक लोनी, मुरादनगर, मोदीनगर, टीलामोड़, खोड़ा कॉलोनी, घंटाघर कोतवाली और विजयनगर थानाक्षेत्र में इस तरीके की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।