Connect with us

गरम मसाला

कैसी रहेगी थ्री-स्टार की पहली पारी

Published

on

पुलिस कमिश्रेट गाजियाबाद सिस्टम में बीते दिनों एक थ्री- स्टार को पहली बार हॉट सीट वाला प्रभार मिला है। उनके थाने वाले प्रभार मिलने के बाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम में नदिया पार से लेकर सिटी तक नई चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम वाले सूत्र बता रहे हैं कि कभी पूर्व प्रधानमंत्री के उपनाम नगर वाली चौकी को संभालने वाले अब थाने के प्रभारी बने हैं। देखना होगा वह किस क्षमता के साथ प्रभार संभाल पाते हैं। वैसे पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुछ समय पहले उनको एक प्रमुख कार्यालय में खास वाली ड्यूटी मिली थी लेकिन उनका मामला पहले ही दिन शुरू होने से पहले खत्म हो गया था। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि उनका पहले ही दिन फोन ले लिया गया था, तो उन्हें लाइन भी पैदल जाना पड़ा था। बताया जा रहा है कि वो इंग्लिश का कोई संदेश पढ़ नहीं पाए थे। कुछ दिन पहले ही वह टू से थ्री स्टार वाली रेंज में आए थे, जिसके बाद उनको फिर गिफ्ट मिला है। कहा जा रहा है कि नदिया पार में उन्हें आशीर्वाद मिला और सीधे सिटी के एक थाने की कमान मिली है। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम वाले सूत्र बता रहे हैं कि देखना होगा, छोटी सी चौकी वाले इलाके का मैनेजमेंट और कानून व्यवस्था की स्थिति में फेल होने के बाद उन्हें डीरेल किया गया था और अब वह बड़े टेंशन वाले इलाके में आए हैं। अब वो वहां क्या सिचुएशन संभालेंगे और क्या उनका मैनेजमेंट रहेगा। सूत्र बताते हैं कि पहले ही दिन स्नेचिंग की कई वारदात की सूचना लाइन पार से आई थीं।जिसमें मुकदमा एक का ही लिखवाया गया है, वहीं सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरीके से अभी वह अपने व्हाट्सएप के रिप्लाई को लेकर भी एक्टिव नहीं हुए हैं, तो उन्हें आने वाले दिनों में और एक्टिव होना होगा वरना छोटी सी गलती बड़ी भूल करवा सकती है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद वाले सूत्र यह भी कह रहे हैं कि अब सिटी वाला जोन में एक ही बिरादरी के तीन प्रभारियों के हवाले हो गया है। इन सबके बीच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम वाले सूत्रों के जरिए जानकारी मिल रही है कि अगले तीन महीने के बाद फिर पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के सिटी जोन में प्रभारी वाले स्तर पर बड़ा बदलाव होगा। देखना होगा कौन इन और कौन आउट किया जाता है।

चिंटू जी

चिंटू जी

Published

on

Continue Reading

हंसी खुशी

पोस्ट आफ द डे

Published

on

Continue Reading

हंसी खुशी

पोस्ट आफ द डे

Published

on

Continue Reading
Advertisement

Trending