Connect with us

देश

कैबिनेट की अगली बैठक में पास हो सकता है इनकम टैक्स बिल, अगले हफ्ते पेश हो सकता है नया विधेयक

Published

on

नई दिल्ली : न्यू इनकम टैक्स बिल को शुक्रवार 7 फरवरी 2025 को होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में मंजूरी मिल सकती है। जिसके बाद आने वाले हफ्ते में लोकसभा में इस विधेयक को पेश किया जा सकता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करते हुए नए इनकम टैक्स से जुड़े बिल को संसद में पेश करने की घोषणा की थी।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि क्रिमिनल लॉ के संबंध में, हमारी सरकार ने इंडियन पीनल कोड यानी आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस की शुरूआत की थी। अब इस सदन को बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि नया इनकम टैक्स बिल न्याय की उसी भावना को आगे लेकर जाएगा। न्यू बिल टेक्स्ट के मामले में चैप्टर और शब्दों दोनों में ही करेंट टैक्स एक्ट के लगभग आधे हिस्से के साथ साफ और सरल होगा। टैक्सपेयर्स के साथ टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भी इसे समझना आसान हो जाएगा, जिसके चलते टैक्स निश्चितता बढ़ सकती है और इससे जुड़े केसेस में भी कमी आएगी।

वित्त मंत्री ने कहा है कि पिछले 10 सालों में हमारी सरकार ने टैक्सपेयर्स की फेसिलिटी के लिए फेसलेस एसेसमेंट, टैक्सपेयर्स चार्टर, इनकम टैक्स रिटर्न में तेजी, सेल्फ एसेसमेंट के माध्यम से 99 प्रतिशत रिटर्न और विवाद से विश्वास स्कीम को लागू किया है। इसी कोशिशों को जारी रखते हुए टैक्स विभाग के “पहले भरोसा करें, बाद में जांच करें” की प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। मैं अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल पेश करने का प्रपोजल रखती हूं।

न्यू इनकम टैक्स बिल कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद देश की संसद में पेश किया जाने वाला है। ये बिल मौजूदा इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा। न्यू इनकम टैक्स एक्ट का मोटिव टैक्स प्रोसेस को और भी ज्यादा सरल और आसान बनाना है। साल 1961 के बाद पहली बार इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव आने वाला है। नए कानून पर सीबीडीटी की कमिटी काम भी कर रही है। हालांकि पिछले 60 सालों में कई बार इनकम टैक्स स्लैब में समय से साथ साथ संशोधन किए गए हैं। फिलहाल टैक्सपेयर्स के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि इनकम टैक्स बिल में क्या हो सकता है?
क्या हो सकता है न्यू इनकम टैक्स बिल में?
न्यू इनकम टैक्स बिल को काफी सरल और आसान बनाया जा सकता है, जिसे टैक्सपेयर्स आसानी से समझ सकते हैं। टैक्सपेयर्स के लिए आने वाले दिनों में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना बेहद आसान हो सकता है। केंद्र सरकार इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग नियमों को काफी आसान और सरल बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार बढ़ते टैक्स विवादों को लेकर काफी ज्यादा परेशान है और करीब 120 बिलियन डॉलर के वैल्यू के बराबर टैक्स मामले में विवादों के घेरे में हैं। न्यू टैक्स एक्ट के माध्यम से इसे कम करने की तैयारी है। न्यू इनकम टैक्स बिल में टैक्स से जुड़े कानूनों के अंतर्गत वित्त वर्ष और एसेसमेंट ईयर कहने की प्रैक्टिस को बदला जाएगा और सिर्फ टैक्स ईयर के तौर पर इसे परिभाषित किया जाएगा। साथ ही टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए एडिशनल फॉर्म्स की संख्या को भी घटाया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को विभाग की ओर से भेजे जाने वाले नोटिस की भाषा को ऐसा बनाने को कह चुकी हैं, जिसे टैक्सपेयर्स आसानी से समझ सकें और टैक्स डिपार्टमेंट को जवाब देने के लिए वकील की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

पोस्ट ऑफ द डे

Published

on

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

देश

मध्य प्रदेश के भिंड में डंपर और पिकअप वैन के बीच टक्कर, पांच की मौत, 12 घायल

Published

on

By

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन को टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए.भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब पांच बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई.

एसपी ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया.
मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. ट्रक मोटरसाइकिल से टक्कर से बचने के कारण में वैन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है, जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.

लोगों ने की सड़क जाम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भिंड जिले के जवाहरपुरा गांव के नजदीक हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में कुछ लोगों के असामयिक निधन का समाचार मिला है. काल कवलित मृतकों के सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

सीएम मोहन यादव ने घटना पर जताया दुख
CM यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल नागरिकों के समुचित उपचार की व्यवस्था के लिए भिंड जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है. सड़क दुर्घटना में दिवंगत नागरिकों के परिजन को मुख्यमंत्री कोष से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि और गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगतों की आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Continue Reading
Advertisement

Trending