ग्रेटर नोएडा
केशव प्रसाद मौर्य बोले- लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का फटा कुर्ता देखकर दुखी हूं

दादरी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम बोले पुलिसकर्मियों पर हो कार्रवाई
प्रदेश में राम भक्त, कृष्ण भक्त, शिव भक्त और राष्ट्र भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं। लाठियां और धक्का मुक्की नहीं। केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम
नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी के बंबावड़ गांव स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का फटा कुर्ता देखकर दुखी हूं। इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नंद किशोर गुर्जर ने कुर्ता फाड़ने का आरोप लगाया था, जिसपर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में राम भक्त, कृष्ण भक्त, शिव भक्त और राष्ट्र भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं। लाठियां और धक्का मुक्की नहीं। उन्होंने कहा कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का फटा कुर्ता देखकर दुखी हूं। दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गुरुवार को कलश यात्रा निकाली थी। राम कलश यात्रा में महिलाएं भी शामिल हुई थीं। पुलिस ने इस कलश यात्रा को रोकने का प्रयास किया। जिसके कारण हालात बिगड़ गए। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने धक्का-मुक्की की और कुर्ता फाड़ दिया गया। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि विधायक और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति कलश यात्रा निकालने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस बयान आने के बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर ने दावा किया कि अनुमति के लिए लोनी एसडीएम को आवेदन किया था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एमएलए लोनी नंदकिशोर गुर्जर को जारी किया कारण बताओ नोटिस
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है और उनके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है कि पिछले कुछ समय से उनके द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना की जा रही है और उनके वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
बिहार दिवस कार्यक्रम में भी विधायक नंदकिशोर ने उठाई आवाज
कहा, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
: रविवार को इंदिरापुरम में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बिहार दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। फार्म हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक ,बिहार के विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। जब मंच पर बोलने का नंबर आया तो लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर इस दौरान भी फटे हुए कुर्ते में मंच पर दिखाई दिए। उन्होंने मंच संभाला तो बताया कि बीते दिनों उनके साथ जो घटना घटी है, वह उसको लेकर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा है कि वह 28 तारीख के बाद लखनऊ जाएंगे और फिर सभी भाजपा शीर्ष नेताओं और अधिकारियों को इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर आजकल जहां भी कार्यक्रम में जा रहे हैं, मीडिया उनसे लोनी की घटना पर सवाल पूछ रही है। तो वह भी खुलकर जवाब दे रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी मां : अस्पताल में दिया नवजात को जन्म, सचिन को मिली पहली संतान

ग्रेटर नोएडा। पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार सुबह एक बेटी को जन्म दिया। नोएडा के अस्पताल में पाकिस्तानी भाभी ने सचिन की पहली संतान को जन्म दिया। पुत्री रत्न की प्राप्ति होने पर सचिन खुशी से झूम उठा। उसके घर में त्योहार जैसा माहौल है।
2 साल पहले आई थी भारत
बता दें कि 2 साल पहले सीमा पब्जी खेलने वाले सचिन के प्यार में पाकिस्तान से 4 बच्चों सहित भारत आई थी। तब से वो सुर्खियों में रही हैं। सीमा और सचिन के प्रेम के किस्से आए दिन चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडियो में दोनों के कई वीडियो और फोटोज वायरल है। बेटी को जन्म देने से पहले हिंदू रीति रिवाज से सीमा हैदर की गोदभराई की रस्म पूरी की गई थी। जिसमें सचिन का पूरा परिवार शामिल हुआ था।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर के बच्चे को भारतीय नागरिकता मिल सकती है। जिसको लेकर सीमा के अधिवक्ता ने कहा कि वे उनके बच्चे को भारतीय नागरिकता दिलाएंगे।
एनसीआर
शिक्षा का व्यवसायीकरण जांच समिति की जनपद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की संयुक्त बैठक आहूत

सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें: सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह
गाजियाबाद । दुर्गावति देवी सभागार, विकास भवन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ”शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति” के कार्य. सभापति डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘गुरू जी’ की अध्यक्षता में जनपद गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद की संयुक्त बैठक आहूत हुई।
बैठक में मुख्य रूप से विजय बहादुर पाठक समिति सदस्य, अंगद कुमार समिति सदस्य, अविनाश सिंह चौहान समिति सदस्य, नरेन्द्र सिंह भाटी व श्रीचन्द शर्मा समिति द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य, धनंजय सिंह उप सचिव, सौरभ दीक्षित समीक्षा अधिकारी, अर्चित वाजपेई वृत्त लेखक, गजेन्द्र सिंह अपर निजी सचिव एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा, एडीएम प्रशासन गाजियाबाद व एडीएम गौतमबुद्ध नगर उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभापति ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसायीकरण की शिकायतों की जांच एवं शिक्षा क्षेत्र में बेहतर सुधार हेतु उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्वारा ”शिक्षा का व्यवसायी करण की जांच सम्बंधी समिति” का गठन किया है।
बैठक के दौरान डॉ.मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने दोनों जनपदों में संचालित सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए जानना चाहा कि कितने विद्यार्थियो को इंशोरेन्स मिला है और कितने स्कूल/कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों का इंशोरेन्स कराया जाता है। इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी ने अवगत कराया कि अभी उनके पास आंकडे उपलब्ध नहीं है। उन्होने स्कूल/कॉलेजों द्वारा छात्रों से लिये जाने वाले शुल्क पर भी जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी स्कूल/कॉलेज नियमों के विरूद्ध शुल्क ना लें, यदि ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली योजनाएं के तहत धनराशि को उनके खाते में डाली जाएं, जब भी किसी छात्र का एडमिट कार्ड बनाया जाएं उनका बैंक खाता संख्या भी उसमें समायोजित किया जाएं। उन्होने दोनों जनपदों के उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस और बीएसए से विभागों में कार्य कर रहें कर्मचारियों व अध्यापकों की जानकारी प्राप्त करते हुए यह भी जाना की जनपद में कहां—कहां कितने पद रिक्त हैं। उन्होने रिक्त पदों की सूची समिति को जल्द उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। सभापति ने आरटीई एक्ट के तहत दोनों जनपदों के स्कूलों में मिलने वाले दाखिलों के बार में अवगत होते हुए निर्देशित किया कि आरटीई में मैपिंग विद्यार्थियों का शत—प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित किया जाएं।
सभापति ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थो से दूर रखने/बचाने हेतु आबकारी, पुलिस व शिक्षा विभाग से जानकारी ली कि उनके द्वारा क्या—क्या कदम उठाये जा रहे हैं। जानकारी प्राप्त होने पर निर्देशित किया कि स्कूल/कॉलेजों के आप—पास कोई भी मादक पदार्थ की दुकानें संचालित नहीं होनी चाहिए। नियमानुसार उन सभी दुकानों को वहां से हटवाया जाएं, इसके लिए पुलिस विभाग की सहायता ली जाएं।
बैठक के अंत में सभापति ने कहा कि बैठक के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर एवं सकारात्मक सुधार हेतु 32 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। हम सभी का उद्देश्य ‘शिक्षित एवं नशा मुक्त समाज’ है। इसके लिए हमें उत्कृष्ट कार्य करने हैं। बैठक के दौरान हमने जाना की अभी भी शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर और सुधारत्मक कार्य किये जा सकते हैं, जो हम सभी को आपसी समन्वय बनाकर करने हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप हर पात्र लाभार्थी को लाभ और हर पीड़ित को न्याय दिलाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसी के साथ सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें। बैठक में दोनो जनपदों के बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, आईटीआई, पॉलीटैक्निक, समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गुरुग्राम
उत्तर प्रदेश में आईटी क्रांति की नई उड़ान, नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट कैंपस का शिलान्यास एवं एआई डेटा सेंटर की शुरुआत



गाजियाबाद। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में शनिवार को माइक्रोसॉफ्ट नोएडा कैंपस का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की, जिनके साथ प्रदेश के आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा मौजूद रहे। माइक्रोसॉफ्ट का यह कैंपस न केवल नोएडा बल्कि पूरे उत्तर भारत के आईटी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह परियोजना प्रदेश के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इसके साथ ही, हाल ही में गौतमबुद्ध नगर में ही उत्तर भारत के सबसे बड़े एआई सक्षम डेटा सेंटर का उद्घाटन भी किया गया। र्रा८ कल्ला्रल्ल्र३ी रस्रंूी२ छ्रे्र३ी ि द्वारा स्थापित इस अत्याधुनिक डेटा सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, जिसमें आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा भी शामिल रहे। माइक्रोसॉफ्ट के नोएडा कैंपस और सिफी के एआई डेटा सेंटर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश को तकनीकी विकास के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। ये दोनों परियोजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन का साकार रूप हैं, जो प्रदेश में निवेश और नवाचार के नए आयाम स्थापित करेंगी।
आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा, माइक्रोसॉफ्ट का यह बड़ा निवेश और सिफी का डेटा सेंटर उत्तर प्रदेश की तकनीकी क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। ये दोनों परियोजनाएं प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेंगी और बेहतरीन प्रतिभाओं को प्रदेश वापस लाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। इन ऐतिहासिक उपलब्धियों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व और आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा के अथक प्रयासों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तर प्रदेश अब देश का प्रमुख आईटी हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे और प्रदेश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल नंदी, मुख्य सचिव मनोज सिंह आदि मौजूद रहे!
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: Mannat Har Khushi Paane Ki: Vikrant Saves Mannat’s Life From Bobby | SBB
-
चिंटू जी20 hours ago
चिंटू जी
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने का वीडियो वायरल हो रहा है l जिसमें थाने के अंदर खं…
-
पोस्ट आफ द डे20 hours ago
पोस्ट आफ द डे
-
ग़ाजियाबाद21 hours ago
साहिबाबाद पुलिस और यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार
-
जन्मदिन20 hours ago
जन्मदिन
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: Bootcamp par Mujhe ghusne Nahi Diya 😖😂
-
ग़ाजियाबाद13 hours ago
नंदी सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भगवान शिव प्रसन्न होते हैं : प्रशांत चौधरी