Connect with us

गरम मसाला

किस एसओ को मिला शिकायतों पर अल्टीमेटम

Published

on

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में लाइन में होने वाली मीटिंग के दौरान जो मामले उठते हैं वो बेहद हाई लाइअ होते हैं। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों पुलिसकमिश्नरेट वाले सिस्टम गाजियाबाद में एक चर्चा सुनाई दे रही है। जिसमें सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में बीती दिनों लाइन में हुई एक मीटिंग के दौरान एक देहात वाले थानाध्यक्ष की शिकायतों पर अधिकारियों ने उनको सीधे-सीधे और सरेआम अल्टीमेटम दे दिया है। बताया जा रहा है कि इस अल्टीमेटम मिलने का असर बताया जारहाहै कि यहहल्केसे मामले को बढ़ा चढ़ाकर खुलासे के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसकी भी जानकारी एक थ्री-स्टार ने सही जगह
पहुंचा दी है। तो वहीं सूत्र बता रहे हैं कि देहात वाले जिस थानाध्यक्ष का यह मामला है, वह इन दिनों थोड़ी टेंशन में चल रहे हैं। वहीं पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सिस्टम वाले सूत्र बताते हैं कि वैसे जिस थानाध्यक्ष का मामला
है वह पूर्व में नदिया पार में लंबी पारी खेल चुकेहैं। सुनने में आ रहा है कि उनका वैसे भी शुरूआत में नए वाले
इलाके में मन नहीं लग रहा था और फिर जब मन लगना शुरू हुआ, तो उन्होंने मनमानी शुरू कर दी। वहीं पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मीटिंग के दौरान जिस तरीके की फटकार मिली है इसका जल्द ही
रिजल्ट भी आ सकता है। पुलिस कमिश्नरेट वाले सूत्र बता रहे हैं कि देहात जोन के लिए फरवरी में दो सूचनाओं आ सकती हैं। इस थानाध्यक्ष पर जिन अधिकारी की नजर है, वो कभी भी कड़ा व बड़ा फैसला ले सकते हैं। उधर
पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि देहात वाले जिस थानाध्यक्ष का मामला है, वह कई मामलों में तो कमिश्नरेट के अधिकारियों की भी नहीं सुनते हैं। वैसे आजकल वह जिस इलाके में हैं, उसे भी काफी बेहतर और हाई वर्किंग वाला कहा जाता है। देखना होगा कब अधिकारी थानाध्यक्ष के कारनामों पर कार्रवाई करते हैं। वैसे सूत्र बताते हैं कि जिस तरीके के थानाध्यक्ष हैं, ऐसे कारनामे करने वाले प्रभारी की जगह कोई और रहनी चाहिए, पर अधिकारी क्यों इतना भरोसा जताते हुए उनकी कुर्सी को बचाने में लगे हुए हैं यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कुल मिलाकरदेखना होगा कि लाइन में शिकायतों के अंबर पर अल्टीमेटम मिलने वाले थानाध्यक्ष पर कार्रवाई वाला हंटर कब चलता है और उनको लाइन या सस्पेंशन वाला करंट कब दिया जाता है।

चिंटू जी

चिंटू जी

Published

on

Continue Reading

हंसी खुशी

पोस्ट आफ द डे

Published

on

Continue Reading

हंसी खुशी

पोस्ट आफ द डे

Published

on

Continue Reading

Trending