दिल्ली
एग्जिट पोल एक साजिश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की: CM आतिशी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में एक दिन का समय बाकी है, 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से नतीजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और करीब दोपहर 12 बजे तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली के दिल में क्या है? दिल्लीवासियों को नतीजों का इंतजार है लेकिन उससे पहले ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विधायकों को खरीदने के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ‘एक्स’ पर आम आदमी पार्टी के विधायक मुकेश अहलावत के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्जिट पोल एक साजिश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की!”
मरते दम तक केजरीवाल और AAP को नहीं छोड़ूंगा- मुकेश अहवालत
वहीं आप विधायक मुकेश अहवालत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है, मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी भी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से फोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपने पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।
संजय सिंह ने लगाए विधायकों को 15 करोड़ ऑफर देने के आरोप
संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे 7 ऐसे विधायक जो हमारी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े उनसे संपर्क किया गया। 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया और ‘ऑपरेशन लोटस’ चलकर तोड़फोड़ करके दिल्ली में चुनाव का परिणाम आने से पहले भारतीय जनता पार्टी यह खेल करना शुरू कर चुकी है। हमने अपने विधायकों को साफ तौर पर कहा है जो भी ऐसी कॉल आए उसे रिकॉर्ड करिए, जो भी ऐसे लोग आपसे मिलने आए उनका वीडियो रिकॉर्ड करिए हिडन कैमरा लगाकर और इसके पूरे साक्ष्य मीडिया के सामने और देश के सामने रखेंगे। दिक्कत यह है कि भाजपा यह सोचती है कि वह हर राज्य में इसी तरह का हथकंडा अपना कर चुनाव जीते ना जीते सरकार बना लेंगे। दिल्ली में यह सब होने वाला नहीं है, बुरी तरह से बीजेपी हार रही है।
दिल्ली
दिल्ली में यमुना से अतिक्रमण हटाने पहुंचा DDA, विरोध में उतरे लोग

दिल्ली के यमुना खादर क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए डीडीए अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। जिसके बाद वहां हंगामा हुआ। इसी बीच पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रविन्द्र सिंह नेगी कार्रवाई को रोकने के लिए वहां पहुंचे। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए अधिकारी बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे थे। हालांकि विधायक के हस्तक्षेप से ऐक्शन को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
पटपड़गंज विधानसभा से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘यह हाईकोर्ट का आदेश था और पिछले कई सालों से यह योजना चल रही थी। हम उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन हमने कोर्ट से कहा है कि यमुना नदी के किनारे कई लोग कई सालों से रह रहे हैं और उनकी रोजी-रोटी और कमाई यहां की खेती पर ही निर्भर है। हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि हमें कुछ समय दिया जाए ताकि यहां के लोग अपनी फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं।’
भाजपा विधायक ने कहा, ‘हाईकोर्ट का आदेश है कि यमुना किनारे जो ग्रीन बेल्ट है उससे अतिक्रमण हटाया जाए। पिछले कई सालों से यह प्लानिंग चल रही है। हम हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। अभी यहां खेती उगी हुई है, अगर इसे हटा दिया जाएगा तो ये खाएंगे क्या। हमने एलजी सक्सेना और सीएम रेखा गुप्ता से अनुरोध किया है कि इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए ताकि ये फसल काट सकें। ये लोग बहुत परेशान हैं। हम न्यायालय का सम्मान करते हैं। ये लोग भी यहां फंसे हुए हैं, मैं विनती करूंगा की इन्हें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए।’
दिल्ली
दिल्ली: मंत्री प्रवेश वर्मा ने PWD एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को किया सस्पेंड

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने निरीक्षण के दौरान खामियों के चलते यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी खामियां पाई गईं तो इसी तरह कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि वेस्ट विनोद नगर में नाले का निरीक्षण करते उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह कार्रवाई की है। नालों में गंदगी होने पर प्रवेश वर्मा ने पीडब्ल्यूडी के क्षेत्रीय अधिशासी अभियंता रामाशीष को निलंबित करने का निर्देश दिया है।
वहीं, मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दिल्ली
दिल्ली में मेरठ जैसी दरिंदगी : आसिफ ने महिला मित्र को दी खौफनाक मौत
पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में सुंदर नगरी की रहने वाली कोमल की हत्या (Komal Murder Case) का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि आसिफ नाम के युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कोमल की हत्या की थी। इस वारदात को कार में अंजाम दिया गया था। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था।
आसिफ ने इसलिए दिया वारदात को अंजाम
किसी दूसरे से दोस्ती के शक में आसिफ ने अपने दोस्त जावेद के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर अपनी कैब में कोमल की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद युवती के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर कैब से 44 किलोमीटर दूर गुरुग्राम बॉर्डर के पास नजफगढ़ नाले में पेट पर पत्थर बांधकर शव नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने नाले से किया था युवती का शव बरामद
उधर, हत्या के पांच दिन बाद पुलिस ने नाले से युवती का शव बरामद किया। छावला थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कैब भी बरामद कर ली है।
दादी के साथ फ्लैट में रहती थी कोमल
कोमल अपने परिवार के साथ सुंदर नगरी में निगम फ्लैट में दादी के पास रहती थी। परिवार में दादी विमला, माता-पिता व दो छोटे भाई हैं। माता-पिता चंडीगढ़ में रहकर नौकरी करते हैं। कोमल शाहदरा जिला में सिविल डिफेंस वालंटियर थी। इनके बराबर वाले फ्लैट में जावेद अपने दो बच्चों व पत्नी के साथ किराए पर रहता है। अविवाहित आसिफ पास के ब्लॉक में परिवार के साथ रहता है।
कॉल सेंटर में नौकरी करती थी कोमल
बताया गया कि कोमल बीती 28 फरवरी से निर्माण विहार में एक कॉल सेंटर में नौकरी कर रही थी। विमला ने बताया 12 मार्च की सुबह कोमल ड्यूटी पर गई थी। रात तक वह वापस नहीं लौटी, फोन भी बंद था। परिवार नंद नगरी थाने गया तो उन्होंने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।
वहीं, बाद में पता चला कि कोमल कैब में आसिफ के साथ गई है। इसके बाद सीमापुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सीमापुरी थाना पुलिस ने युवती की कॉल डिटेल्स निकाली तो पता चला वह आसिफ के संपर्क में थी। उन्होंने आसिफ व जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने 17 मार्च को किया था केस दर्ज
इस बीच 17 मार्च को छावला थाना पुलिस को नाले में युवती का शव मिला। इस दौरान पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। सीमापुरी थाना पुलिस ने छावला पुलिस को आरोपियों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि आसिफ ने पूछताछ में बताया कि पिछले चार वर्षों से उसकी दोस्ती कोमल से थी। उसे शक था कि कोमल किसी दूसरे युवक से बात कर रही है।
बताया कि 12 मार्च को वह कैब लेकर अपने दोस्त जावेद के साथ उससे मिलने गया। वह युवती को कैब से लेकर सुंदर नगरी स्थित मिट्टी वाले पार्क के पास पहुंचे। यहां आसिफ व युवती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आसिफ ने रात 11:30 बजे रस्सी से गला घोंटकर कोमल की हत्या कर दी। इसके बाद 12:30 बजे नजफगढ़ नाले में शव फेंक दिया। वापस सुंदर नगरी अपने घर आ गए।
-
ग़ाजियाबाद12 hours ago
गाजियाबाद में हमलावरों ने खेत में टहल रहे युवक को गोली मारी, बहन और पत्नी पर भी किया हमला
-
Entertainment23 hours ago
Trending Video: villfood Holi festival 2025 full video | এবার হোলির সব থেকে স্বাদের সিদ্ধি বানালাম | Basanta Utsav
-
Entertainment19 hours ago
Trending Video: ||2K വെടല v/s 90’s മൊണ്ണ ||2K vedala/90’s Monna|| Sanju&Lakshmy||Enthuvayith|| Malayalam Comedy||
-
Entertainment15 hours ago
Trending Video: KARIZMA – Guru Randhawa ft. Renuka Panwar | Jsl Singh
-
ग़ाजियाबाद11 hours ago
गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़, ज्वेलरी की दुकान का वांछित चोर पकड़ा गया
-
Tweet11 hours ago
ट्वीट
-
Entertainment11 hours ago
Trending Video: Aas Paas Episode 14 – [Eng Sub] – Laiba Khan – Ali Ansari – 15th March 2025 – HAR PAL GEO
-
ग़ाजियाबाद6 hours ago
डासना जेल का स्टॉल और मिशन शक्ति, की पाठशाला से दिया जा रहा है 8 साल बेमिसाल का संदेश