Connect with us

ग़ाजियाबाद

एक वर्ष पूर्व हुई सुनार की दुकान में चोरी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Published

on

लोनी, करंट क्राइम। लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक वर्ष पूर्व हुई पाइप लाइन बंद फाटक पर सुनार की दुकान का शटर उखाड़कर लगभग दो दर्जन बदमाशों ने लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। दुकान मालिक सोनू, सन्टू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी।

सीसीटीवी व अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं से पुलिस ने चोरों की पहचान कर सुरागकसी कर ली तथा पुलिस ने चोरों में परमजीत पारदी उर्फ कुत्ती, धनीराम पारदी, गुमान पारदी, बलदीप पारदी, आशिक पारदी, विनोद पारदी, लंगडी, दौलतराम यादव, परुषराम पारदी, धर्मेन्द पारदी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पांच मई 2024 को ही एसटीएफ नोएडा ने मुठभेड़ के दौरान कोहिनूर निवासी कनेरा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार जेल भेज दिया था। उसी दौरान लोनी बॉर्डर पुलिस व नोएडा एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ के दौरान खलनायक पारदी, भगत पारदी, राहुल पारदी, विनोद पारदी, तथा वलराम, को 16 जून 20224 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि दो फरबरी 2025 को बॉर्डर पुलिस व नोएडा एसटीएफ संयुक्त टीम ने मुख्य अरोपी बदमाश सूरज पारदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, उससे चांदी का एक सिक्का बरामद हुआ है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उत्तर प्रदेश

पोस्ट ऑफ द डे

Published

on

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

समाधान शक्ति सामाजिक संस्था ने किया सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा का सम्मान

Published

on

गाजियाबाद। समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा रविवार को महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक प्रचंड जीत पर उत्सव भवन (गायत्री भवन) 80 फुटा रोड शालीमार गार्डन में गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं दिल्ली विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी अतुल गर्ग, महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा का बहुत भव्य स्वागत सम्मान पार्षद ओमवती देवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप पार्षद राहुल शर्मा, पार्षद यशपाल प्रसाद, पार्षद प्रवीण भाटी, पार्षद सत्येंद्र चौधरी, पार्षद ठाकुर मदन राय, पार्षद हिमांशु शर्मा, पार्षद गोपाल सिंह सिसोदिया, आशीष बंसल, बिजेंद्र भडाना, हरमीत बख्शी, हरीश कुमार गौड़, ओमेंद्र कसाना, किरणपाल मावी, शैलेंद्र सक्सेना, केशव सक्सेना, द्वारिका नाथ कौल और समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के गणमान्य पदाधिकारी, आरडब्ल्यू अध्यक्ष पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

जन्मदिन

Published

on

Continue Reading

Trending