Connect with us

उठते सवालों का करंट

उठते सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि हमें अंदर से पता चली है बात? कोर कमेटी से पहले एक विधायक जी ने रख दिया था दो अध्यक्ष पद के दावेदारों पर अपने हाथ? दे दिये थे दोनों को अपनी पसंद के कुछ नाम? कहने वाले ने कहा अगर इन दोनों दावेदारों ने विधायक जी के दिये चेहरों को लिस्ट में दिया है स्थान? तो समझ लो कामयाब हो जायेगा विधायक जी का प्लान? अपनी पसंद के चार चेहरे नामित बनाकर वो करेंगे क्लीन स्वीप? सच बताऊं विधायक जी की ये रणनीति हमें लग रही है ठीक?

क्यों कहा कहने वाले ने कि पहले हम हो रहे थे इस बात पर हैरान? क्यों एमएलसी साहब ने कोर वाली बैठक में नहीं रखा अपने प्रिय मास्टर का नाम? फिर जब हमने गहराई में जाकर कुरेदी बात? तब क्लीयर हो गये सारे हालात? पता चला है मास्टर जी ने ही अपना नाम नहीं देने का किया था एमएलसी साहब से जिक्र? कहा था आप तो कर लोगे लेकिन मौजूदा हालात में कोई और नहीं करेगा हमारी फिक्र? इसलिए हम रहेंगे पूरी तरह रिलैक्स? दर्द सहने की आदत हो गई है हमको, अब हम साथ में लेकर चलते है आयोडैक्स?

क्यों कहा कहने वाले ने कि कोर वाली बैठक शुरू होने से पहले सभी चेहरे बैठे थे एकसाथ? हमने देखा मौके पर विधायक जी को गोयल साहब का चेहरा लग रहा था बहुत उदास? उन्होंने कहा आपकी उदासी देखकर हमको नहीं आ रहा मजा? इस पर गोयल साहब ने चुटकी लेते हुए कहा विधायक जी आप ही हैं इसकी वजह? अब आपकी वजह से करनी पड़ेगी हमें अपनी विधानसभा चेंज? अब आप हो चुके हो कुछ ज्यादा ही ताकतवर? अब आपसे हम नहीं ले सकते रिवेंज?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है पूर्वांचल वालों के बाद उत्तराखंड वालों की हैवीवेट वाले कर रहे हैं दावत? उनकी इस सक्रियता कि हमें अच्छी लग रही है अदावत? हमें उम्मीद है जिस तरह उन्होंने दावत को लेकर दिखाया है इन दोनों से प्यार? हम 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि कोर में उत्तराखंड और पूर्वांचल वालों के नामों पर भी कराया होगा हैवीवेट वालों ने विचार? नहीं किया होगा इन समाज के चेहरों को इग्नोर? दावत से ज्यादा इनको नामित बनाने पर रहा होगा उनका जोर?

क्यों कहा कहने वाले ने कि राजनीति पर कब नहला पड़ जाये दहले पर भारी? इसलिए एंडवांस में करके चलते हैं सब अपनी तैयारी? सुना है ठाकुर साहब ने वेव वाली सिटी में रहने का तैयार कर लिया है प्लान? शुरू हो चुका है उनका भव्य मकान बनने का काम? भविष्य में वो यहां पर रहकर साधेंगे राजनीति के कई तीर? राजनीति के वैसे भी वो खिलाड़ी बताये जाते हैं बहुत ज्यादा गंभीर?

क्यों कहा कहने वाले ने कि कुछ इस तरह से नदिया पार के मिस्टर मीत और सौंफ वाले शर्मा जी ने कर लिया मन से ही समाधान? पहलवान के इन दोनों प्रिय चेहरों ने खुद ही कहा हमें नहीं भेजना है नामित वाली सूची में अपना नाम? इन दोनों ने कहा आज की मौजूदा राजनीति को लेकर हमारा माइंड हो गया है बिल्कुल स्पष्ट? हमें पता है दस में दस नंबर लाने वालों के एरिया से हमें अब कुछ नहीं मिलना है? इसलिए त्याग दी है हमने दावेदारी? ऐसा करने से अब नहीं होगा हमारे दिल को कष्ट?

क्यों कहा कहने वाले ने कि नदिया पार की टी-सीरिंज में से एक टी ने कर लिया है अपनी बड़ी वाली समस्या का समाधान? सुना है मंदिर के निकट वाले पार्क में बना लिया है उन्होनें अपना आॅफिस? आजकल वो वहीं बैठ कर, कर रहे हैं जनता की समस्याओं का समाधान? कहने वाले ने कहा वो अपने एरिया के विकास को लेकर मेहनत करने में नहीं छोड़ रहे हैं कोई कसर? मगर सुना है जब से उन्होंने पार्क में आॅफिस बनाया है, तब से पड़ गया है कई पार्षदों के दिल में गहरी चोट वाला असर?

क्यों कहा कहने वाले ने कि इस सवाल को सुनकर खोल लो नामित दावेदारों अपने कान के गेट? विधायक जी ने चार नाम पूरी ताकत से रखे हैं? त्यागी, सिंह, बाल्मिकी, शर्मा को नामित बनाने के लिए लगाया है उन्होंने अपना पूरा हैवीवेट? देखना अब ये है कितनी असर दिखाती है उनकी ये सिफारिश? क्या उनकी दखल से खुलेंगे इन चारों के लिए नामित वाले गेट?

क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से मैडम गुप्ता को मिली है भगवा कमिश्नर की जिम्मेदारी? हम देख रहे हैं उनके अंदाज आज कल प्रशासनिक अधिकारियों की तरह हो गये हैं भारी? वो अपने मंडल के व्हाट्सेएप ग्रुप की एडिमन बन कर कुछ करा रही हैं अधिकारी वाली ही फील? छोटी-बड़ी बातों पर वो ग्रुप पर कर रही हैं अपने अंदाज में डील? सुना है उन्होंने अब ग्रुप मैम्बर्स को सुनाया है नया फरमान? कहा है पूरे दिन में एक से ज्यादा मैसेज कोई मैम्बर ना डाले? इससे मुश्किल हो जाता है काम, नहीं रहता है आसान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा चोटी वाले त्यागी जी की बुद्धि का क्या कहना यार? वो कर देते हैं एक तीर से दो शिकार? उन्होंने अपनी बुद्धि से छोड़ा था सुर में धीर रखने वाले त्यागी जी पर नामित बनने वाला तीर? मगर यहां तो ये वाले त्यागी जी चोटी वाले त्यागी जी से ज्यादा निकले गंभीर? उन्होंने कहा मुझे नामित की नहीं है फिक्र? मेरा तो होना चाहिए इस बार मुख्य संगठन में जिक्र? चोटी वालों ने कहा नामित बनने के बाद भी आपका रखा जा सकता है संगठन में ध्यान? सुर में धीर लगाने वाले त्यागी जी उनसे एक हाथ आगे निकले? कहा अगर भाई हम नामित बन गये तो फिर कोई नहीं देगा हमको संगठन में स्थान? कुछ इस तरह बिगड़ गया चोटी वाले त्यागी जी का उनको नामित में फिक्स करने का प्लान?

उठते सवालों का करंट

रंगीले सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि स्टोरी में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट? पूर्व विधायक सुरेन्द्र कुमार मुन्नी को भाजपा में मिल सकता है बहुत बड़ा गिफ्ट? पता चला है अंदरखाने हुई है उनकी शीर्ष के टॉप नेताओं से मुलाकात? सुना है जो स्थानीय चेहरे उनकी दस्तक पर लगा रहे थे मजबूत वाले पहरे? उनकी बात सुनने को लेकर ऊपर वालों ने अपने कान कर लिये हैं बहरे? कहने वाले ने कहा कभी भी मजबूत वाले बन सकते हैं मुन्नी जी के सर पर सहरे?

क्यों कहा कहने वाले ने कि इस बार की होली कुछ अलग ही गुल खिलायेगी? हमें पता चला है कि विधायक संजीव शर्मा के होली मिलन में सुनील शर्मा के समर्थकों और मंत्री सुनील शर्मा के होली मिलन में विधायक संजीव शर्मा के समर्थकों की भीड़ नजर आयेगी? पता चला है दोनों ने ही दिया है अपनी टीम वालों के लिए पैगाम? कहा है हम दोनों रहेगें एक-दूसरे के होली वाले कार्यक्रम में मौजूद? इसलिए कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए भाई पप्पू पहलवान? सुना है दोनों ने आपस में बैठकर निकाल लिया है भविष्य में टिकट वाला समाधान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि आप देख रहे हैं बहुत दिन हो गये अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद अभी तक विधायकोें ने लंच नहीं लिया है उनके साथ? पता चला है मशहूर कवि राज कौशिक एक प्रपोजल लेकर गये थे सबके पास? इस प्रपोजल को सभी ने कर दिया है सर्वसम्मति से पास? होली के बाद होगा एक दर्द भरी शेर-ओ-शायरी का प्रोग्राम? इस प्रोग्राम में सभी जनप्रतिनिधि सुनायेंगे अपने अरमान? यही निभायेंगे शायर और कवि वाला किरदार? एक नया टेलेंट आयेगा 14 मार्च के बाद कभी भी बाहर?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हम खोल रहे हैं वो भेद? जिसमें रोक लिया था पार्टी आला कमान ने अध्यक्षों वाला लिफाफा? मामला हो गया था रूकावट के लिए खेद? पता चला है लिफाफा रूका था और फिर खुला था? खुलने के बाद उसमें एक नाम डला था? ये नाम कर देगा आपको हैरान? गहराई से जानकारी मिली है, जो है एकदम प्योर? जो नाम लिफाफे में डला है वो है मिस्टर लेखराज माहौर? सुना है पूर्व अध्यक्ष अजय शर्मा ने तो दे भी दी है अपने प्रिय लक्ष्मण को भावी अध्यक्ष वाली अभी से बधाई? ना जाने कितनों के अरमानों पर पानी फिर सकता है भाई?

क्यों कहा कहने वाले ने कि कांग्रेस पार्टी एक बार नए तरीके से कर रही है चुनाव वाला फार्मेट तैयार? सुना है अभी से तय कर लिये हैं पार्टी ने गाजियाबाद से विधानसभा के उम्मीदवार? पार्टी दो साल पहले ही सबको दे रही है अपनी जमीन मजबूत करने का मौका? ताकि इस बार उड़ा ना ले जाये इनको भगवा झोंका? महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी को शहर, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव को धौलाना, लालमन लस्सी वालों को मुरादनगर, डॉली शर्मा को लोनी, सोनल नागर को साहिबाबाद से बनाया जायेगा उम्मीदवार? फिलहाल मोदीनगर पर चल रहा है किसी भाजपा के चेहरे पर विचार?

क्यों कहा कहने वाले ने कि ये सवाल मजबूत कर देगा हैवीवेट जनप्रतिनिधि के समर्थकों की उम्मीदों का टॉवर? पता चला है भविष्य में हो जाने जा रहा है विस्तार? उसमें सनातनी मंत्री शर्मा जी की बढ़ने जा रही है पॉवर? पता चला है डिप्टी वाली व्यवस्था आ रही है उनके पास? कहने वाले ने कहा ये संभावनाएं तो तभी से बनने लगी थी? जब से लगातार कथावाचक मंत्री जी दिखाई दे रहे थे योगी जी के साथ?

क्यों कहा कहने वाले ने कि महानगर अध्यक्ष को लेकर छिड़ा हुआ है बहुत ज्यादा द्वंद्व? पता चला है लेखराज माहौर के साथ-साथ वैश्य कोटे में हुआ था लिफाफे में एक और नाम बंद? ये नाम सांसद अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल का है यार? ये बात गर्ग साहब के खेमे से ही आई है बाहर? जी की काट पर एम को दिया गया है स्थान? सुना है अगर सबकुछ सिस्टम के अनुसार चला? तो फिर मैदी जी की जगह अनुज मित्तल संभालेंगे सांसद प्रतिनिधि वाली कमान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि होली के बाद भाजपा शीर्ष लेवल पर होने वाले है बहुत ज्यादा बदलाव? सुना है सांसद अतुल गर्ग की दखल के बाद पार्टी दिखा रही है गाजियाबाद से लगाव? प्रदेश में कुछ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों की घोषणा पर भी हुआ है विचार? ओबीसी फैक्टर पर महानगर वालों ने भेजा है यहां से सुनील यादव और सुरेन्द्र नागर का नाम? सुना है पाठक जी ने गोयल साहब के कहने पर ब्राह्मण फैक्टर में भेजा है मास्टर अश्वनी शर्मा का नाम?

क्यों कहा कहने वाले ने कि शासन स्तर पर हार्ड वर्क करने वाले अधिकारियों की तैयार हुई है लिस्ट? सुना है इस लिस्ट में गाजियाबाद के नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक का भी शामिल हुआ है नाम? इसके बाद बंद लिफाफों में भेजा गया है प्रदेश के मेयरों के पास पैगाम? एक पैगाम मेयर सुनीता दयाल के पास भी आया है? जिसमें लिखा है अभी तीन साल और मलिक साहब संभालेंगे नगर आयुक्त की कमान? ऐसा हमें ऊपर वालों ने बताया है श्रीमान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से लगी है भगवा कमांडर के दोस्त पप्पू पहलवान को कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा के शहर वाले होली मिलन में आने की जानकारी? सुना है उन्होंने शुरू कर दी है कुछ अलग ही तैयारी? 15 पानी के टेंकर कर दिये हैं उन्होंने बुक? गड्डे खोदकर उन्होंने भरवाने शुरू कर दिये हैं रंग? ताकि मार सकें वो जबरदस्त हुक? वो साहिबाबाद के दस मंडल अध्यक्षों को पूरी तरह से भिगोने का बना चुके है प्लान? इसलिए जो आ रहे हैं नदिया के उस पार से इधर? वो हो जायें जरा सावधान?

बुरा ना मानो …. करंट क्राइम की होली है ….

Continue Reading

उठते सवालों का करंट

उठते सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि बोर्ड बैठक में मेयर सुनीता दयाल ने दे दिया महिला दिवस से एक दिन पहले ही 22 महिला पार्षदों को गिफ्ट? सबको दिया पुरूष पार्षदों से पहले बोलने का मौका? कहने वाले ने कहा मेयर का बहुत ही अच्छा लगा हमें यह अंदाज? भगवा महिला मैम्बरों को अभिव्यक्ति की शक्ति देकर बना दिया उन्होंने महिला दिवस खास?

क्यों कहा कहने वाले ने कि बोर्ड बैठक से कुछ दिन पहले पार्षदों की मीटिंग का नेतृत्व करने वाली भाजपा पार्षद शीतल चौधरी की बैठक में अनुपस्थिति बटोर रही थी चर्चा? कहने वाले कह रहे थे जिस दिन आवाज उठाने का पूरा मौका था? उस दिन क्यों बना ली उन्होंने मीटिंग से दूरी? या तो उन्हें किसी ने आने से रोका या थी कुछ और ही मजबूरी? कहने वाले ने कहा मुद्दे उठाने वालों का बैठक में रहना है जरूरी?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हम थे बोर्ड बैठक में मौजूद? यहां पर मजबूती से नजर आ रहा था भगवा पार्षद गोयल का वजूद? मगर मीटिंग में कुछ ऐसे बने हालात? हमने देखा एक साथ कई जाट पार्षद दिख रहे थे उनसे नाराज? कर रहे थे वो आपस में कुछ हिसाब चुकता करने की बात? कह रहे थे बस बोर्ड बैठक की वजह से हमने खामोश की हुई है अपनी आवाज? कहने वाले ने कहा पार्षद गोयल को अब कुछ दिन अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए साहब?

क्यों कहा कहने वाले ने कि इससे पहले भगवा मैम्बर नरेश शर्मा पर्ची खोल कर उठाते अपनी आवाज? हमने देखा यहां पर पार्षद सचिन डागर और पार्षद गौरव सौलंकी ने दबा दी उनकी आवाज? छीन ली उनके हाथ से मुद्दे वाली पर्ची? कहने वाले ने कहा हमें समझ नहीं आया मौके पर ये सारा मामला? कहने वाले ने कहा ये सबकुछ मजाक में चल रहा था? आखिर पर्ची खोलने से भी क्या मिल रहा था?

क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा गर्ग साहब के फ्रेम में एक और मित्तल ने काफी मजबूती से बना लिया है स्थान? हम देख रहे हैं आजकल वो अधिकतर कार्यक्रमों में उनके साथ हो रहे हैं कार में सवार? बहुत सारे मुद्दों पर वो उनके साथ कर रहे हैं बैठ कर विचार? कहने वाले ने कहा कि मित्तल जी की इन नजदिकियों ने लगाई हुई है कई सीनों में आग? कहने वाले ने कहा कुछ तो खास है इन मित्तल्स में? जो गर्ग साहब देते हैं इनको इतना भाव?

क्यों कहा कहने वाले ने कि निगम की बोर्ड बैठक में कमांडर विधायक शर्मा जी के खिलाफ जब उठा दी एक पार्षद ने आवाज? इस पार्षद ने कहा विधायक जी अपने फोन से रूकवा देते हैं हमारे काज? हमने देखा इस बात को सुनकर मेयर हो गर्इं बहुत ज्यादा नाराज? उन्होंने यहां पर लिया पूरी मजबूती से अपने विधायक का स्टैंड? पार्षद को चेतावनी देते हुए कहा? आगे से ऐसा मत कहना, यू बैटर अंडरस्टैंड? सुना है भगवागढ़ के बाकी पार्षदों ने भी संजीव शर्मा के पक्ष में उठा दी आवाज? सभी हो गये स्वरूप से बहुत ज्यादा नाराज?

क्यों कहा कहने वाले ने कि ना जाने इस बार क्या सोच कर आये थे बजरंगी भैया डागर और मैम्बर सौलंकी भैया? सुना है जब भी कोई मैम्बर मुद्दा उठा रहा था वो कर रहे थे उसके बीच में छिन-छिनईया? हमने देखा जैसे ही मैम्बर राजकुमार नागर ने उठाई कुछ बोलने के लिए आवाज? उनकी आवाज को इन दोनों के साथ टॉमक्रूज चौधरी और मनोज त्यागी ने भी किया पूरी तरह से दबाने का प्रयास?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हमने देखा पूरी बोर्ड बैठक में मेयर दे रहीं थी सबसे ज्यादा मैम्बर गोयल को भाव? कोई भी जब वो एक्जाम्पल पेश करतीं थीं, उसमें लेती थी मिस्टर गोयल का नाम? कहने वाले ने कहा मेयर का ये लगाव कई भगवा मैम्बरों के चेहरों से खींच रहा था मुस्कान? कहने वाले ने कहा हम यंू ही नहीं खा रहे थे बार-बार इस नाम को सुनने के बाद ताव? आखिर हम भी हैं बोर्ड के मैम्बर, हम भी चाहते हैं थोडा सा मेयर साहब हमको भी दें भाव?

क्यों कहा कहने वाले ने कि वैसे ही बहुत ही धीमी आवाज में सुनाई देते हैं पूरी राय के साथ मदन जी के अल्फाज? ऊपर से सितम ये हुआ कि सदन में दबाई जा रही थी उनकी आवाज? जब भी वो मुद्दे को लेकर उठाते थे माईक? तभी मामला हो जाता था उनके साथ आईस-पाईस? देने वाले दे रही नहीं रहे थे उनको कुछ बोलने का मौका? उनकी आवाज को उड़ा ले जा रहा था थोडी-थोडी देर में सदन की अनदेखी का झोंखा?

क्यों कहा कहने वाले ने कि क्यों चल रही है महिम-आ वाले मौहल्ले में भगवा वॉर? सुना है यहां पर प्रेशर पॉलिटिक्स का खेल रहे हैं ख्ोलने वाले किरदार? कर दी हैं यहां के दो पूर्व प्रभावशाली चेहरों ने वर्तमान वालों की पॉवर सीज? काम करने वालों को कह दिया है जो कुछ करना हमसे पूछ कर करना? अगर उनसे पूछ कर किया तो नहीं होगा ठीक? सुना है तमाम काम वाले अब मौजूदा वालों की बात पर नहीं दे रहे हैं ध्यान? उनको बना दिया है बनाने वालों ने बिना ताकत का प्रधान?

Continue Reading

उठते सवालों का करंट

उठते सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि जिनकी तमन्ना है नगर निगम का उपाध्यक्ष वाला ताज? हमने देखा जब हो रही थी पार्षदों की मीटिंग? उसमें नहीं दिखाई दी ऐसे चेहरों की सिटिंग? मीठे-मीठे से त्यागी जी और वीरू के दोस्त जय ने बना ली मीटिंग से दूरी? उन्हें पता था कि अगर हो गये शामिल, तो फिर आ जायेंगी कई तरह की मजबूरी? इसलिए इन दोनों ने मीटिंग में नहीं आना समझा ज्यादा जरूरी?

क्यों कहा कहने वाले ने कि पार्षदों वाली मीटिंग खत्म होने के बाद मिस्टर खेमका और मिस्टर वैश्य गौड़ ने चला कुछ और ही तराना? उन्होंने ढूंढ लिया किसी ताकतवर चेहरे से मिलने का बहाना? हमने देखा ये दोनों इस चेहरे को नमस्ते करने गये एकसाथ? सुना है सामने से दनदनाती हुई सुनाई दी इन्हें ताने वाली आवाज? कुछ भूख से जुड़े हुए सुनाई दिये हमको दीवार से बाहर शब्द? कहने वाले ने कहा जिस चेहरे को ये नमस्ते करने गये थे? उनके तेवर थे बहुत सख्त?

क्यों कहा कहने वाले ने कि मैम्बर मैडम चौधरी और मैम्बर मिस्टर शर्मा की पहली पहली है ये नगर निगम वाली पारी? बावजूद इसके ये दोनों एक ही कॉल पर कर लेते हैं नए और सीनियर पार्षदों को एकत्रित? सुना है इन दोनों की इस अदा ने चलाई हुई है कई सीनियर पार्षदों के सीने पर आरी? हमने सुना कुछ सीनियर पार्षद कर रहे थे आपस में तर्क? कह रहे थे नए पार्षद पुराने पार्षदों को अपने हिसाब से चला रहे हैं इससे पड़ता तो हैं हमको फर्क? जूनियर होकर बुलाते हैं ये सीनियर की मीटिंग? सच बतायें इसलिए आज तक हमने इनके बुलावे पर नहीं की किसी भी मीटिंग में सिटिंग?

क्यों कहा कहने वाले ने कि सफेद कुर्ते में धीरज रखकर चलने वाले नदिया पार के अग्रवाल मैम्बर का कुछ अलग ही दिख रहा था अंदाज? कुछ खास नजर आ रही थी उनके चेहरे की मुस्कुराहट? आज मैं ऊपर और आसमां नीचे वाली फीलिंग का करा रहे थे वो एहसास? किसी ने उनसे पूछा आज इतने खुश कैसे हो साहब? उन्होंने कहा आज पहली बार हुआ है मुझे पार्षद होने का एहसास? जब से किया है मैंने आज मौहल्ले के जिम का उद्घाटन? तब से बदल गये हैं मेरे एहसास?

क्यों कहा कहने वाले ने कि इसमें कोई शक नहीं ताकतवर मिस्टर गर्ग अपने प्रिय विधायक शर्मा जी से करते हैं काफी प्यार? वो उनकी तारीफों का करते हैं हर किसी से इजहार? मगर सुना है उन्होंने किया है अपने प्रिय विधायक की 15 प्रतिशत कमियों की और भी इशारा? कहा है कि ये 15 प्रतिशत इन कमियों को ठीक कर लें तो इनके जैसा नेता नहीं आयेगा दोबारा? राष्टÑीय राजनीति के छुऐंगे ये अर्श? मैं मिलकर दूंगा इनकी इन 15 प्रतिशत कमियों को इनको तर्क?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हम थे एक कार्यक्रम में मौजूद? इस कार्यक्रम में नजर आ रहा था हमें भक्ति से भरे भाटी जी का वजूद? वो पूरी शिद्दत से नजर आ रहे थे भगवा कमांडर के साथ? दिल से कर रहे थे वो उनसे लगातार बात? कहने वाले ने कहा उनकी इस मुलाकात की अदा ने कर दिया हमारी सोच का समाधान? कहने वाले ने कहा अब किसके साथ राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना है? शायद उनकी भगवा कमांडर से फुसफुसाहट करा रही थी एहसास कि उनको प्राप्त हो गया है अब ज्ञान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि सांसद जी भले ही एक दिन बाद गोवा टूर से वापस आ गये हों? मगर हमने देखा उनकी वापसी के बाद प्रतिनिधि मैदी जी ने पूरे टूर को किया पूरी ताकत से होल्ड? वो कहीं पर साफ्ट नजर आये तो कहीं दिखाई दिये बोल्ड? पैराशूट से आसमान छूकर उन्होंने करा दिया अपनी मजबूती का भी मौके पर एहसास? दे दिया संदेश अभी हममें प्रतिनिधि के तौर पर बहुत हिम्मत बाकी है? ये देख रहे हो ना जो आप समुंद्र की लहरों पर उड़ते हुए? ये तो बस एक झांकी है?

क्यों कहा कहने वाले ने कि वैसे तो नहीं थी मिस्टर मेदी और नाईस मैन संजीव गुप्ता के बीच में पहले कोई खास मुलाकात? लेकिन जब से मारा है दोनों ने गोवा का टूर? तब से जाग गये हैं दोनों के जज्बात? कहने वाले ने कहा हमने मैदी जी के मुख से जमकर सुनी मिस्टर कूल की तारीफ? वो उन्हें बता रहे थे आदमी शानदार? कह रहे थे पूरे टूर में हमें बहुत पसंद आया संजीव भाई का अपनापन और व्यवहार?

क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से परवान चढ़ा है गर्ग साहब के नेतृत्व में गोवा वाला टूर? सुना है इस टूर की सफलता की चर्चाएं हो रही हैं भरपूर? कहने वाले ने कहा टूर की सफलता का एक और आया है संदेश? गाजियाबाद की 80 महिलाआेंं के तैयार हो चुके हैं अगले गोवा टूर पर जाने के लिए फेस? सुना है आज बुकिंग का फाईनल हो जायेगा प्रोग्राम? अब ये पता नहीं चला रहा? इन 80 महिलाओं में कितनी भगवा बहनें हैं और कितनी श्रीमती हैं जिनके राजनीतिक रूप से भगवा हैं श्रीमान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि मैं बैठा था एक जगह पर? वहां साहिबाबाद और शहर वाले कार्यकर्ता कर रहे थे एक दूसरे से चर्चा? शहर वाले ने पूछा साहिबाबाद वाले से कि क्या मैं अटैंड कर सकता है साहिबाबाद विधायक का होली मिलन वाला प्रोग्राम? इस पर साहिबाबाद वाले कार्यकर्ता ने कहा मेरी भी आपकी जैसी चाहत है श्रीमान? मैं भी भगवा कमांडर के होली मिलन कार्यक्रम में होना चाहता हूं शामिल? मैं चाहता हूं कि शहर वाले कार्यक्रम में हमारे हैवीवेट वाले नजर आयें? साहिबाबाद वाले होली मिलन वाले कार्यक्रम में भगवा कमांडर भी दर्ज करायें अपनी उपस्थिति का पैगाम?

Continue Reading
Advertisement

Trending