उठते सवालों का करंट

उठते सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि विधायक जी के साथ रोज डटे नजर आते हैं लाइनपार के वीरू? उनके इस प्रेम को देखकर कई दिलजलों के दिल में लगी हुई है आग? कहने वाले कह रहे हैं, इस मोहब्बत के पीछे की बस यही वजह है कि वो समय पड़ने पर खुलवाना चाहते हैं विधायक जी के हाथों अपना भाग? सुना है उनके दिमाग में चल रहे हैं अभी से पार्षद बनने के गुणा-भाग? इसलिये उन्होंने खुद को विधायक जी के प्रति कर दिया है पूरी तरह न्यौछावर? अभी से संजो रहे हैं वो पूरी पावर?

क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा योद्धा की टीम में किस ठाकुर की मजबूत रहेगी लाठी? क्योंकि इस वक्त उनके आसपास पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं रोबिन तोमर, भानू शिशौदिया और सरदार सिंह भाटी? कहने वाले ने कहा-इतना ही नहीं पूरे बल से राम का नाम लेकर नदिया पार के रावल ने भी डाला हुआ है भगवा योद्धा के आसपास डेरा? कहने वाले ने कहा- इनमें से एक-दो को तो कुछ मिल ही जाएगा? मगर, हालात देखकर लग रहा है, खोड़ा वाले चौहान के चमन में नहीं होने देंगे ये सवेरा?

क्यों कहा कहने वाले ने कि लाइनपार के मिस्टर नागर, जो भर देते हैं गागर में सागर? हम देख रहे हैं आजकल वो भगवा योद्धा के साथ बैक-टू-बैंक हर मीटिंग में नजर आ रहे हैं? अपनी सक्रियता से से मजबूत किया हुआ है उन्होंने टावर? कहने वाले ने कहा- सिर्फ अभी से नहीं भगवा कमांडर के कार्यकाल से मिस्टर नागर का भगवा योद्धा के साथ उठना-बैठना है जारी? कहने वाले ने कहा-जब बहुत से चेहरे दूरी बनाकर चल रहे थे, तब मंदी के जमाने में मिस्टर नागर कर रहे थे भगवा योद्धा को अध्यक्ष पद मिले ये वाला अरमान सभी में जारी?

क्यों कहा कहने वाले ने कि क्रांतिकारी विधानसभा के मिस्टर कसाना ने 53 नंबर को बना लिया है अपना टैग? जब भी वो किसी मीटिंग में जाते हैं, वहां पर इस नंबर का दिखाते हैं वो स्वैग? मीटिंग के फोटो फेसबुक पर अपलोड करके वो करते हैं हमेशा 53 नंबर का जिक्र? कहने वाले ने कहा- उन्होंने लड़ना शुरू कर दिया है अभी से चुनाव? 2027 का अभी से डाल दिया है उन्होंने दांव?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हमारे पास अंदर से आई है एक बात? सुना है एक जनप्रतिनिधि का खास अपने ही जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि से है बहुत ज्यादा नाराज? वो करता है हमेशा प्रतिनिधि के पद से हटने की अरदास? जब भी कोई उसे चेहरा मिलता है, वो कहता है कि ये चेहरा मुझको नहीं होता है बर्दाश्त? इस चेहरे ने बड़ा कर दिया है हमारे प्रतिनिधि के आसपास डेरा? ना जाने कब आएगा हमारी उम्मीदों का सवेरा?

क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से आई है अध्यक्ष वाली कमान फिर से मैडम कोई शक के पास? तब से हो गया है हमें अभी से भविष्य की एक घोषणा का आभाष? हमें पता है कि पार्टी संगठन में महामंत्री वाला पद करेगी एक महिला चेहरे के लिये पास? हमें उम्मीद है कि इस पद पर होने जा रही है उदिता दीदी की एंट्री? उनके पक्ष में फाइनल होता दिख रहा है प्रस्ताव? कहने वाले ने कहा- अगर महामंत्री वाले पद पर आएंगी उदिता, तो ये देखकर बहुत ही खुश नजर आएंगी दीदी रनिता?

क्यों कहा कहने वाले ने कि क्रांतिकारी विधानसभा के क्रांतिकारी विधायक का इस तरह साइलेंट रहना हमको नहीं है भाता? हमें तो उनकी क्रांतिकारी गतिविधियों की लत सी लग गई है? जब भी हम उन्हें नॉर्मल मूड में देखते हैं, हमको बिल्कुल भी मजा नहीं है आता? कहने वाले ने कहा- हम तो फिर से उनकी नई क्रांति का कर रहे हैं इंतजार? तब तक हमें ऐसे ही काटना होगा समय? ऐसा लग रहा है, जैसे हमारा एक-एक दिन हो रहा हो बेकार?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हम बैठे थे जायसवाल जी के प्रिय सुपारी पसंद सिंघल जी के पास? हम टटोल रहे थे उनको कि क्या वो भगव योद्धा की टीम में आने का कर रहे हैं प्रयास? उन्होंने अपने हाव-भाव से क्लियर कर दिया है कि फिलहाल मेरी नहीं है टीम में जाने की आस? कहने वाले ने कहा- टीम में जाकर वो करेंगे भी क्या, जब वो पूरी मजबूती से देखते हैं मिस्टर जायसवाल के सभी सामाजिक काज?

क्यों कहा कहने वाले ने कि संगठन वाले और एक जनप्रतिनिधि के बीच बढ़ गई है पहले से भी ज्यादा खाई? कहने वाले ने कहा- ये खाई अभी आगे और भी बढ़ेगी, भले ही दोनों लोगों के सामने चेहरे पर लगाकर चलते हों मुस्कराहट वाली डाई? कहने वाले ने कहा-अगर किसी को है संगठन में जाने की आस, तो हमारी उस चेहरे को सलाह है, वो ना जाएं जन जनप्रतिनिधि के पास? वो बिल्कुल भी नहीं करेंगे किसी भी चेहरे की सिफारिश? अगर, बाइचांस ऐसा हो भी गया तो ये सिफारिश सामने से हो जाएगी खारिज?

क्यों कहा कहने वाले ने कि बीप-बीप वाले चाचा को भी शायद हो गया है इस बात का एहसास? भगवा योद्धा के अंगने में उनकी दाल नहीं गलेगी साहब? सुना है इसलिये भगवा चचा डाल रहे हैं आजकल विधायक जी के यहां पर डेरा? कभी सांझ होती है तो कभी निकलता है उनका वहां पर सवेरा? कहने वाले ने कहा- फॉर्च्यूनर के दौर में वो जान चुके हैं कि कोई नहीं चलाना चाहेगा टवेरा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version