Connect with us

Politics

उठते सवालों का करंट

Published

on

क्यों कहा कहने वाले ने कि यूं तो जिले वाली दावेदारी में प्रधान जी का मामला मजबूत दिख रहा है श्रीमान? मगर यहां पर कहानी बदलने की उम्मीद है? अगर द यूनियन वालों ने लिया यहां पर कुछ अलग ही ठान? कहने वाले ने कहा द यूनियन की ओर से यहां पर मजबूती से किया गया है दो ओबीसी चेहरों के नाम पर विचार? सुना है एक गुर्जर बिरादरी से आते हैं, दूसरों का बताया जाता है सौम्य यादव वाला किरदार? कहने वाले ने कहा आप समझ जाओ हमारा संदेश? अगर चली यूनियन वालों की तो इन दोनों में से ही अध्यक्ष बनेगा कोई एक फेस?

क्यों कहा कहने वाले ने कि वैसे तो भगवा पहलवान का गाजियाबाद की राजनीति में है मामला मजबूत? मगर हमने तो उनकी दिल्ली के छतरपुर वाले घर पर देखा उनका अलग ही वजूद? बड़े-बड़े मंत्रियों ने खाया उनके यहां पर खाना? गजब ही दिख रहा था पहलवान के जलवे का तराना? हमें लगा ऐसा कि अगर गाजियाबाद के महानगर में आ गया कोई दूसरा खेमा और उसके बाद हो गई पहलवान जी की राजनीति डाउन? तब उनके पास बैकअप के लिए छतरपुर का एरिया सुरक्षित है? यहां नहीं तो वहां से आ ही जायेगा उनके सर पर क्राउन (ताज)?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हम चाहते हैं कि पार्टी नामित वाले मैटर में करे ऐसे चेहरों पर भी विचार? जिनकी आवाज का मजबूत हो किरदार? ऐसे चेहरों को भी देना चाहिए लिस्ट में स्थान? जिनके पास है पूर्व वाले मंडल की पहचान? हम चाहते हैं इस लिस्ट में आये अजय चौधरी का भी नाम? कहने वाले ने कहा ये चेहरा ऐसा है जिसके ऊपर नहीं सेट होता है गुटबाजी का पैगाम? हमारा तो यही है विचार निगम में भेजा जाये बुलंद आवाज वाला ऐसा भी किरदार?

क्यों कहा कहने वाले ने कि सियासत में विरासत का होना नहीं है कोई नई बात? कुछ तस्वीरें हमने देखी हैं जिसको देख कर हम कह रहे हैं आपसे ये बात? सुना है मंत्री जी के घर से हो गई है इस बात की शुरूआत? हमने देखा उनके सुपुत्र ने अटेंड करने कर दिये हैं समाजिक और धार्मिक प्रोग्राम? देखना अभी तो शुरूआत हुई है, भविष्य में मंत्री जी के पुत्र बनायेगें राजनीति में अपने पिता की तरह नाम?

क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा पंडिता मैडम के अंदर हमें दिखती है राजनीति की अपार संभावनाएं? सुना है वो अपने मन में लेकर चल रही हैं सियासत के कई किरदार? कश्मीर में वो खेलना चाहतीं हैं बड़े पद पर पारी? मगर गाजियाबाद की महानगर वाली राजनीति में बने रहने का भी है उनका विचार? वो मैन टीम में आने के साथ-साथ तलाश रही हैं महिला मोर्चा की कमांडर का भी किरदार? कहने वाले ने कहा एक तीर से वो तीन निशाने साध रहीं हैं? ये तीर किसी निशाने को तो जरूर करेगा पार?

क्यों कहा कहने वाले ने कि सिर्फ राजनीति में नहीं होते हैं आपसी विवाद? हम आपको यहां बता रहे हैं निगम वालों की बात? दिन था सोमवार का और हो गया जोनल वालों और टैक्स वालों में विवाद? बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और बाद में उठ गये एक दूसरे पर हाथ? कहने वाले ने कहा चश्मा गिरा था जमीन पर और लड़ाई की हुई थी इसी से शुरूआत? कहने वाले ने कहा बाद में माफीनामे का निकला समाधान? जोनल वालों ने कहा हमसे मिस्टेक हो गई, आगे से ऐसा नहीं करेगें श्रीमान?

क्यों कहा कहने वाले ने कि इन्दिराजी वाले एरिया में शुक्ला जी और बक्शी जी का साथ देने वालों में दिखा फर्क? कहने वालों ने कहा आज भी शुक्ला जी की टीम, शुक्ला जी के साथ है मगर बक्शी जी की टीम में आ गया है फर्क? शुक्ला जी की टीम है अभी भी शुक्ला जी के साथ? बक्शी जी की टीम पहुंच गई है मैडम मंजुला के पास? सुना है एक महामंत्री को मैडम ने कर दिया आश्वस्त? आप हमारी टीम में भ्री इसी पद पर रहोगे? हम नहीं है आप वालों की तरह सख्त?

क्यों कहा कहने वाले ने कि हमें वसुंधरा वाले पिंटू तोमर भैया का भाता है किरदार? वो जिसके हैं उसके साथ डटकर खड़े रहते हैं चाहे कुछ भी हो जाये यार? सुना है चल रहा है नामित बनने वाला मामला? क्या कमांडर और उनके पहलवान दोस्त इस नाम पर करा पायेंगे ठाकुर कोटे में मजबूती से विचार? समस्या अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि मामला है ये नदिया पार? क्या दोनों दोस्त अपने प्रिय तोमर के लिए दे पायेंगे कोई दखल? या फिर जैसा मंडल वाले मैटर में हुआ, वैसा ही दिखाई देगा हमें कल?

क्यों कहा कहने वाले ने कि दिन था 25 दिसंबर का और भाजपा के वसुंधरा मंडल में आने वाले एक पार्षद ने की थी अटल चौक को संवारने की बड़ी-बड़ी बात? उन्होंने कहा था अब अपनी ताकत से इस पार्क को ठीक करके दिखायेंगे हमने ठान लिया है साहब? कहने वाले ने कहा दिसम्बर से आ गया है फरवरी का महीना? हमें तो विकास नजर आ रहा है कहीं-ना? अभी भी मामला है ढाक के तीन पात? अगर करना ही नहीं था तो पार्षद को नहीं करनी चाहिए थी इतनी लंबी चौड़ी बात?

क्यों कहा कहने वाले ने कि वसुंधरा वाले एरिया में अभिषेक भैया हैं इस वक्त बहुत ज्यादा परेशान? सुना है जब वो राजीव भैया के यहां जाते हैं तो वहां से वो लेते हैं भाटी जी के यहां क्यों गये, ये वाला नाम? सुना है जब वो भाटी जी के यहां जाते हैं तो भाटी जी भी करते हैं राजीव भैया के यहां क्यों गये, वाली बात? कहने वाले ने कहा अब अभिषेक भैया को कोई सलाह दे कि भगवागढ़ की राजनीति में कोई एक खेमा चुनना पड़ता है? यहां दो नावों पर सवार होने से नहीं बनती है बात?

Politics

बिहार में मतदान को लेकर जबर्दस्त उत्साह, केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें

Published

on

By

पटना। करंट क्राइम। बिहार विधानसभा के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही वोट डालने के लिए लाइनें लगनी शुरू हो गई। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदान करने में महिलाएं भी जबर्दस्त उत्साह दिखा रही है। कई मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की लाइनें लंबी है।
राज्य की 121 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मोकामा में भी भारी फोर्स की मौजूदगी में मतदान जारी है। इस चरण में कुल 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिनमें पटना की सभी 14, मुजफ्फरपुर की 11, समस्तीपुर, दरभंगा और सारण की 10-10 सीटें शामिल हैं। इसके अलावा मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिलों में भी मतदाता अपने नेताओं की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में बंद करेंगे।

इस पहले चरण में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत 16 मंत्रियों और महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की राजनीतिक साख दांव पर है। पहले फेज की 121 सीटों पर कुल 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Continue Reading

Politics

LIVE: PM Modi attends a public rally in Muzaffarpur, Bihar

Published

on

By

Continue Reading

Politics

अमित शाह से मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा बोले, NDA में All is well, तेजस्वी ने भरा पर्चा

Published

on

By

नई दिल्ली। करंट क्राइम। भले ही एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी हो लेकिन अभी तक दलों में सीटों को लेकर खींचतान बनी हुई है। भाजपा, जदयू और लोजपा रामविलास के बीच कई सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।
वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट लोजपा को लेकर नाराज है।
कुशवाहा को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय मंगलवार देर रात पटना स्थित उनके आवास पहुंचे। रातभर माथापच्ची के बाद भी कुशवाहा नहीं मानें, तो दोनों भाजपा नेता चुपचाप चले गए। इसके बाद अमित शाह ने कुशवाहा को फोन करके दिल्ली बुलाया। बुधवार को दोनों के बीच 45 मिनट बातचीत हुई। मीटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से कहा- सब ठीक है। हमारा गठबंधन बिहार चुनाव जीतेगा। दूसरी तरफ, प्रशांत किशोर ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
वहीं राजद चीफ लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आज नॉमिनेशन फाइल किया। लालू और राबड़ी भी तेजस्वी के साथ दिखे। वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने आज अपना नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया। वे अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ सीट से कल नामांकन भरेंगे।

Continue Reading
Advertisement

Trending