Politics
उठते सवालों का करंट

क्यों कहा कहने वाले ने कि यूं तो जिले वाली दावेदारी में प्रधान जी का मामला मजबूत दिख रहा है श्रीमान? मगर यहां पर कहानी बदलने की उम्मीद है? अगर द यूनियन वालों ने लिया यहां पर कुछ अलग ही ठान? कहने वाले ने कहा द यूनियन की ओर से यहां पर मजबूती से किया गया है दो ओबीसी चेहरों के नाम पर विचार? सुना है एक गुर्जर बिरादरी से आते हैं, दूसरों का बताया जाता है सौम्य यादव वाला किरदार? कहने वाले ने कहा आप समझ जाओ हमारा संदेश? अगर चली यूनियन वालों की तो इन दोनों में से ही अध्यक्ष बनेगा कोई एक फेस?
क्यों कहा कहने वाले ने कि वैसे तो भगवा पहलवान का गाजियाबाद की राजनीति में है मामला मजबूत? मगर हमने तो उनकी दिल्ली के छतरपुर वाले घर पर देखा उनका अलग ही वजूद? बड़े-बड़े मंत्रियों ने खाया उनके यहां पर खाना? गजब ही दिख रहा था पहलवान के जलवे का तराना? हमें लगा ऐसा कि अगर गाजियाबाद के महानगर में आ गया कोई दूसरा खेमा और उसके बाद हो गई पहलवान जी की राजनीति डाउन? तब उनके पास बैकअप के लिए छतरपुर का एरिया सुरक्षित है? यहां नहीं तो वहां से आ ही जायेगा उनके सर पर क्राउन (ताज)?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हम चाहते हैं कि पार्टी नामित वाले मैटर में करे ऐसे चेहरों पर भी विचार? जिनकी आवाज का मजबूत हो किरदार? ऐसे चेहरों को भी देना चाहिए लिस्ट में स्थान? जिनके पास है पूर्व वाले मंडल की पहचान? हम चाहते हैं इस लिस्ट में आये अजय चौधरी का भी नाम? कहने वाले ने कहा ये चेहरा ऐसा है जिसके ऊपर नहीं सेट होता है गुटबाजी का पैगाम? हमारा तो यही है विचार निगम में भेजा जाये बुलंद आवाज वाला ऐसा भी किरदार?
क्यों कहा कहने वाले ने कि सियासत में विरासत का होना नहीं है कोई नई बात? कुछ तस्वीरें हमने देखी हैं जिसको देख कर हम कह रहे हैं आपसे ये बात? सुना है मंत्री जी के घर से हो गई है इस बात की शुरूआत? हमने देखा उनके सुपुत्र ने अटेंड करने कर दिये हैं समाजिक और धार्मिक प्रोग्राम? देखना अभी तो शुरूआत हुई है, भविष्य में मंत्री जी के पुत्र बनायेगें राजनीति में अपने पिता की तरह नाम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा पंडिता मैडम के अंदर हमें दिखती है राजनीति की अपार संभावनाएं? सुना है वो अपने मन में लेकर चल रही हैं सियासत के कई किरदार? कश्मीर में वो खेलना चाहतीं हैं बड़े पद पर पारी? मगर गाजियाबाद की महानगर वाली राजनीति में बने रहने का भी है उनका विचार? वो मैन टीम में आने के साथ-साथ तलाश रही हैं महिला मोर्चा की कमांडर का भी किरदार? कहने वाले ने कहा एक तीर से वो तीन निशाने साध रहीं हैं? ये तीर किसी निशाने को तो जरूर करेगा पार?
क्यों कहा कहने वाले ने कि सिर्फ राजनीति में नहीं होते हैं आपसी विवाद? हम आपको यहां बता रहे हैं निगम वालों की बात? दिन था सोमवार का और हो गया जोनल वालों और टैक्स वालों में विवाद? बात तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और बाद में उठ गये एक दूसरे पर हाथ? कहने वाले ने कहा चश्मा गिरा था जमीन पर और लड़ाई की हुई थी इसी से शुरूआत? कहने वाले ने कहा बाद में माफीनामे का निकला समाधान? जोनल वालों ने कहा हमसे मिस्टेक हो गई, आगे से ऐसा नहीं करेगें श्रीमान?
क्यों कहा कहने वाले ने कि इन्दिराजी वाले एरिया में शुक्ला जी और बक्शी जी का साथ देने वालों में दिखा फर्क? कहने वालों ने कहा आज भी शुक्ला जी की टीम, शुक्ला जी के साथ है मगर बक्शी जी की टीम में आ गया है फर्क? शुक्ला जी की टीम है अभी भी शुक्ला जी के साथ? बक्शी जी की टीम पहुंच गई है मैडम मंजुला के पास? सुना है एक महामंत्री को मैडम ने कर दिया आश्वस्त? आप हमारी टीम में भ्री इसी पद पर रहोगे? हम नहीं है आप वालों की तरह सख्त?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हमें वसुंधरा वाले पिंटू तोमर भैया का भाता है किरदार? वो जिसके हैं उसके साथ डटकर खड़े रहते हैं चाहे कुछ भी हो जाये यार? सुना है चल रहा है नामित बनने वाला मामला? क्या कमांडर और उनके पहलवान दोस्त इस नाम पर करा पायेंगे ठाकुर कोटे में मजबूती से विचार? समस्या अब पहले से ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि मामला है ये नदिया पार? क्या दोनों दोस्त अपने प्रिय तोमर के लिए दे पायेंगे कोई दखल? या फिर जैसा मंडल वाले मैटर में हुआ, वैसा ही दिखाई देगा हमें कल?
क्यों कहा कहने वाले ने कि दिन था 25 दिसंबर का और भाजपा के वसुंधरा मंडल में आने वाले एक पार्षद ने की थी अटल चौक को संवारने की बड़ी-बड़ी बात? उन्होंने कहा था अब अपनी ताकत से इस पार्क को ठीक करके दिखायेंगे हमने ठान लिया है साहब? कहने वाले ने कहा दिसम्बर से आ गया है फरवरी का महीना? हमें तो विकास नजर आ रहा है कहीं-ना? अभी भी मामला है ढाक के तीन पात? अगर करना ही नहीं था तो पार्षद को नहीं करनी चाहिए थी इतनी लंबी चौड़ी बात?
क्यों कहा कहने वाले ने कि वसुंधरा वाले एरिया में अभिषेक भैया हैं इस वक्त बहुत ज्यादा परेशान? सुना है जब वो राजीव भैया के यहां जाते हैं तो वहां से वो लेते हैं भाटी जी के यहां क्यों गये, ये वाला नाम? सुना है जब वो भाटी जी के यहां जाते हैं तो भाटी जी भी करते हैं राजीव भैया के यहां क्यों गये, वाली बात? कहने वाले ने कहा अब अभिषेक भैया को कोई सलाह दे कि भगवागढ़ की राजनीति में कोई एक खेमा चुनना पड़ता है? यहां दो नावों पर सवार होने से नहीं बनती है बात?
Politics
नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का सीट आवंटन जारी

एमसीसी ने नीट पीजी काउंसलिंग 2024 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी किया
-
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘काउंसलिंग राउंड 3 सीट आवंटन परिणाम’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ संस्थानों के भी नाम होंगे।
- लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
- पेज को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
- महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- उम्मीदवारों को 3 फरवरी तक निर्धारित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।
- कॉलेजों द्वारा डेटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 से 5 फरवरी के बीच पूरी की जाएगी।
- सीटों का विवरण:
- एमसीसी ने पहले नीट पीजी काउंसलिंग के राउंड 3 के लिए 15,902 वर्चुअल वैकेंसी की घोषणा की थी।
- तीसरे राउंड के लिए राज्यों में कुल 8,313 क्लियर वैकेंसी और 99 नई सीटें जोड़ी गई हैं।
- हालांकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अब नीट पीजी 2024 राउंड 3 काउंसलिंग से 10 सीटें कम कर ली हैं।
- आवश्यक दस्तावेज:
- नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड
- नीट पीजी 2024 रैंक कार्ड
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- वैरिफिकेशन पर्ची और सीट आवंटन पत्र
- फाइनल एमबीबीएस या बीडीएस मार्कशीट
- एमबीबीएस, बीडीएस डिग्री प्रमाण पत्र या प्रोविजनल डिग्री प्रमाण पत्र
- परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
Politics
चेहरे पर लेकर स्माइल अमरपाल मौर्या ले गये 40 नामों वाली फाइल्

नामित पार्षदों के नामों को लेकर कोर कमेटी में हुआ घंटों तक मंथन और चिंतना

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नामित पार्षदों के लिए कोर कमेटी की बैठक बुधवार को गाजियाबाद भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई। करंट क्राइम ने पहले ही बता दिया था कि कोर की बैठक होगी, इस दिन होगी और यहां होगी। कोर कमेटी का फार्मेट पहले ही आ गया था। कोर कमेटी की बैठक में नामों को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। प्रत्येक नाम को लेकर पूरा मंथन हुआ। नामों के प्रोफाईल पर चिंतन हुआ और फिर नामित पार्षदों के लिए पर्यवेक्षक बनाये गये। पूर्व राज्यसभा सांसद तथा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्या अपने साथ 40 नामों की फाईल लेकर लखनऊ रवाना हो गये। कोर कमेटी की बैठक 3 बजे शुरू होनी थी और यह बैठक दोपहर 3 बजे भाजपा महानगर कार्यालय पर शुरू होती। उससे पहले ठीक 3 बजे प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद और पर्यवेक्षक अमरपाल मौर्या महानगर कार्यालय पहुंचे। कोर का फार्मेट सबको पता था और फिर अन्य सदस्य पहुंचे और इसके बाद कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई।
Politics
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया का दिल्ली चुनाव को लेकर दावा

45 सीट जीतेगी भाजपा और बनायेगी सरकार
गाजियाबाद । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। दिल्ली चुनाव में भाजपा आपदा मुक्त दिल्ली के नारे के साथ लड़ी है। यहां गाजियाबाद की कई नेताओं ने डेरा डाल कर चुनाव प्रचार किया है। गाजियाबाद के विधायकों की ड्यूटी कई विधानसभाओं पर लगाई गई। गाजियाबाद के लोकसभा सांसद अतुल गर्ग दिल्ली प्रदेश चुनाव के सहप्रभारी बनाये गये। दिल्ली चुनाव के नतीजों से गाजियाबाद के भाजपा नेताओं की रेपूटेशन जुड़ी है। दिल्ली चुनावों को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने ये दावा किया कि भाजपा इस चुनाव में 45 सीट जीत रही है। उन्होनें कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने अपने अनुमान बताते हुए कहा कि यहां जनता ने भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को वोट दिया है। लोग अब डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर उनकी जनकल्याणकारी नीतियों को जनता ने पसंद किया है। भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
जीडीए में की गई सड़क निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
हरनंदीपुरम टाउनशिप: पहले चरण में पांच गांवों की भूमि का अधिग्रहण, तीन गांवों पर रोक
-
ग़ाजियाबाद20 hours ago
अयोध्या जा रहे मां-बेटे समेत 4 श्रद्धालुओं की मौत
-
ग़ाजियाबाद20 hours ago
गाजियाबाद में कारोबारियों से मलेशिया भेजने के नाम पर 1.70 लाख की ठगी
-
देश20 hours ago
प्रयागराज पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, कुंभनगरी का किया हवाई सर्वे
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
संत त्रिलोचन दास महाराज जैसे संत ही पूरे विश्व को सही दिशा व दशा दे सकते हैं : श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
-
दिल्ली20 hours ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर AAP प्रमुख केजरीवाल ने जताया दुख
-
Entertainment20 hours ago
ऋतिक-ऐश्वर्या की इस फिल्म के पूरे हुए 17 साल