Connect with us

Lucknow

अवैध बस्तीखाली कराने के बाद विधायक संजीव शर्मा ने ग्रीन पर्यावरण की दिशा में उठाया कदम

Published

on

सेना की जमीन पर वन विभाग लगाएगा पौधे और जमीनप पर होगी हरियाली

गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शहर  विधायक संजीव शर्मा ने चांदमारी की उस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जो तीस सालों से खाली नहीं हो रही थी। वो रक्षामंत्री से मिले। उन्होंने अतिक्रमण दस्ते को बुलाया और फिर सेना की जमीन को कब्जामुक्त कराया। ये शहर विधायक का एक कद भी हो सकता है कि अब सेना उन्हें अपनी कार्यवाही से अवगत कराकर चल रही है। मेरठ केंट से सेना के रक्षा संपदा अधिकारी का पत्र शहर विधायक संजीव शर्मा के पास आ गया है और सेना अपनी जमीन पर वृक्षारोपण करवाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है और शहर विधायक को इससे अवगत कराया गया है। रक्षा संपदा अधिकारी ने शहर विधायक संजीव शर्मा को उनके द्वारा लिखे गये 23 जनवरी को लिखे गए पत्र का हवाला दिया है। बताया है कि प्रभागीय वन अधिकारी ने भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व की रक्षाभूमि पर पौधारोपण करने हेतु प्रस्ताव भेजा था। यह जमीन 161.5116 एकड़ है। पौधारोपण इसलिए हो रहा है ताकि रक्षाभूमि पर पुन: अतिक्रमण न हो पाए। घनी आबादी के बीच बड़े क्षेत्रफल पर वृक्षारोपण होने की स्थिति में वातावरण संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा और गाजियाबाद शहर को प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पौधारोपण के पश्चात भी रक्षाभूमि तथा वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों पर रक्षा विभाग का ही स्वामित्व रहेगा। सेना ने शहर विधायक संजीव शर्मा को अवगत कराया है कि रक्षा भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण हेतु उचित स्तर पर संपर्क कर वन विभाग गाजियाबाद से समन्वय स्थापित करें और वृक्षारोपण करवाने की कृपा करें।

झुग्गी-बस्ती के बाद अब सेना की जमीन पर हो रही अवैध खेती पर भी लगेगी लगाम

करंट क्राइम। चांदमारी की अवैध झुग्गी-बस्ती हटाए जाने के बाद अब शहर  विधायक संजीव शर्मा ने उस जमीन से भी अवैध कब्जा हटाने के लिये एक्शन लिया है जो रक्षा विभाग की है और इस पर खेती हो रही है। सामाजिक वाणिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक ने 27 जनवरी को सेना को लेटर लिखा और सूचित किया कि रक्षा विभाग मलबा तथा खेती हो रहे क्षेत्रों को खाली कराकर उनके कार्यालय को अवगत कराए ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सेना ने भी रेंजर वन विभाग के साथ 24 जनवरी को यहां संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि खेती आदि कर रहे लोग स्वत: हटने को तयार हैं। यदि वन विभाग रक्षा भूमि में तारबंदी आदि का कार्य शुरू करता है तो लोग स्वयं ही अपना मलबा हटा सकते हैं। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो फिर सेना मलबा हटाने के लिये उचित कार्यवाही करेगी। लिहाजा अब शहर विधायक संजीव शर्मा की पहल के बाद रक्षा भूमि पर बड़े स्तर पर पौधारोपण होगा और यहां आने वाले समय में हरियाली दिखाई देगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Lucknow

लखनऊ के कैसरबाग में सौ साल पुराना पेड गिरा, एक की मौत, कई घायल, डिप्टी सीएम ने बचाव कार्यों का लिया जायजा

Published

on

By


लखनऊ। करंट क्राइम। राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर को हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। राजधानी के कैसरबाग इलाके में सौ साल पुराना पेड गिर गया। पेड गिरने से उसके नीचे कई लोग दब गए। घटना कैसर बाग की मछली मंडी के पास हुई है। मछली मंडी के पास लाटूश रोड पर करीब सौ साल पुराना पेड था। व्यापारियों का कहना है कि पेड की जडें काफी कमजोर हो गई थी। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने मौके पर जाकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया।
मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोगों को बुलाया गया। उन्होंने पेडों की टहनियों को काटकर लोगों को निकाला। पेड गिरने की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। यातायात को रोक दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेड गिरने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग टहनियों को काट कर लोगों को निकालने में लगे हुए है। जिस वक्त पेड गिरा उस वक्त वहां कई लोग थे।

Continue Reading

Lucknow

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, करेंगे कई कार्यक्रमों में शिरकत

Published

on

By

रायबरेली। करंट क्राइम। उपराष्ट्रपति का चुनाव खत्म होने के बाद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह रायबरेली पहुंचे। वे यहां दो दिन रहेंगे। रायबरेली प्रवास के दौरान राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के अलावा अन्य कई बैठकों में शिरकत करेंगे। बछरावां कस्बा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताआेंं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद राहुल गांधी सांसद के एल शर्मा और पार्टी नेताओं के साथ हरचंदपुर विधानसभा के लिए रवाना हो गए। यहां बटोही रिसॉर्ट में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक रखी गई है। राहुल गांधी विमान से लखनउ पहुंचे वहां से कार से रायबरेली पहुंचे।

राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण भी करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल सिंह ने राहुल गांधी के दौरे का विस्तृत ब्योरा साझा करते हुए बताया कि यह दौरा संगठन को मजबूत करने और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण है। दौरे की शुरुआत राहुल गांधी 10 सितंबर हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के साथ करेंगे। इसके बाद, वह प्रजापति समाज के लोगों से संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए विचार-विमर्श करेंगे। दोपहर में राहुल गांधी गोरा बाजार चौराहे पर नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। वह मुलिहामऊ गांव में स्थित वीरा पासी ग्राम वन में पौधारोपण करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन, 11 सितंबर को, राहुल गांधी रायबरेली में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, उनके कार्यान्वयन और समस्याओं पर चर्चा होगी। बैठक के समापन के बाद, राहुल गांधी लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Continue Reading

Lucknow

मैं घर बसाना चाहती हूं, तोडना नहीं, पति को मुझसे मिलने नहीं दे रहे हैंः राखी पहलवान

Published

on

By

गाजियाबाद। करंट क्राइम। मान सम्मान के साथ ससुराल वापस जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय के बाहर आमरण अनशन कर रही राखी पहलवान से बात करने और उनका पक्ष जानने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। राखी पहलवान से शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य के एक प्रतिनिधि ने फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य महिला आयोग की सदस्य के प्रतिनिधि ने बताया कि सदस्य को मीडिया से राखी पहलवान के आमरण अनशन के बारे में जानकारी मिली है। इस मामले का समाधान निकालने के लिए राज्य महिला आयोग अवश्य प्रयास करेगा।
वहीं, राखी पहलवान ने करंट क्राइम से कहा कि अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने उनसे कोई बातचीत करने या उनकी समस्या व परेशानियों का समाधान करने का कोई आश्वासन तक नहीं दिया है। राखी ने कहा कि जब उन्होंने ससुराल वालों के उत्पीडन के विरोध में ससुराल के बाहर धरना दिया था तो नगर निगम की जगह होने का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच साथ बैठक कर विवाद को सुलझाया जाएगा। राखी ने कहा कि वे ससुराल जाना चाहती है लेकिन पूरे मान सम्मान और सुरक्षा के साथ। ससुराल वालों के दबाव में आकर पति भुवनेश शर्मा ने डायवोर्स का केस फाइल किया है लेकिन वह डायवोर्स नहीं चाहती है। बल्कि पति और ससुरालवालों के साथ रहना चाहती है। बागपत के खेकडा की मूल निवासी राखी पहलवान जूडो खिलाडी है और स्टेट लेवल पर कई पदक जीत चुकी है। राखी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। पुलिस ने ससुराल के सामने जबरन धरने से उठाया लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उन्हें न्याय नहीं दिला सकी तो मजबूरन उन्हें जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर होना पडा।
राखी ने कहा कि अभी तो उन्होंने अन्न को त्याग दिया है आने वाले दिनों में वे जल को त्याग देंगे। अगर उन्हें कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। उन्होंने प्रशासन को जारी संदेश में कहा कि यदि इस संघर्ष में न्याय प्राप्त नहीं होता है तो वे जल भी त्याग देंगी। लडते लडते अगर मर गई तो मोमबत्तियां न जलाई जाए, घी के दीए जलाए जाए कि एक और बेटी ने न्याय के लिए अपने प्राण त्याग दिए।
राखी ने कहा कि उनके ससुर पुलिस में दारोगा है। शायद यही कारण है कि पुलिस वालों ने उन्हें ससुराल के घर के बाहर जबरन धरने से उठा दिया। राखी ने कहा कि वह घर परिवार तोडना नहीं चाहती है बल्कि अपने पति के साथ घर बसाना चाहती है। इसके लिए पति को एक बार आकर मुझसे मिलना चाहिए। सास और ससुर उनके पति को उनसे मिलने नहीं देना चाहते है। राखी ने कहा कि उनका पति गाजियाबाद में ही है और अपने माता पिता के दबाव में हैं।

Continue Reading
Advertisement

Trending