Lucknow
अवैध बस्तीखाली कराने के बाद विधायक संजीव शर्मा ने ग्रीन पर्यावरण की दिशा में उठाया कदम

सेना की जमीन पर वन विभाग लगाएगा पौधे और जमीनप पर होगी हरियाली
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शहर विधायक संजीव शर्मा ने चांदमारी की उस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जो तीस सालों से खाली नहीं हो रही थी। वो रक्षामंत्री से मिले। उन्होंने अतिक्रमण दस्ते को बुलाया और फिर सेना की जमीन को कब्जामुक्त कराया। ये शहर विधायक का एक कद भी हो सकता है कि अब सेना उन्हें अपनी कार्यवाही से अवगत कराकर चल रही है। मेरठ केंट से सेना के रक्षा संपदा अधिकारी का पत्र शहर विधायक संजीव शर्मा के पास आ गया है और सेना अपनी जमीन पर वृक्षारोपण करवाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है और शहर विधायक को इससे अवगत कराया गया है। रक्षा संपदा अधिकारी ने शहर विधायक संजीव शर्मा को उनके द्वारा लिखे गये 23 जनवरी को लिखे गए पत्र का हवाला दिया है। बताया है कि प्रभागीय वन अधिकारी ने भारत सरकार रक्षा मंत्रालय के स्वामित्व की रक्षाभूमि पर पौधारोपण करने हेतु प्रस्ताव भेजा था। यह जमीन 161.5116 एकड़ है। पौधारोपण इसलिए हो रहा है ताकि रक्षाभूमि पर पुन: अतिक्रमण न हो पाए। घनी आबादी के बीच बड़े क्षेत्रफल पर वृक्षारोपण होने की स्थिति में वातावरण संतुलन को भी बढ़ावा मिलेगा और गाजियाबाद शहर को प्रदूषण से भी राहत मिलने की संभावना है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पौधारोपण के पश्चात भी रक्षाभूमि तथा वन विभाग द्वारा लगाए गए वृक्षों पर रक्षा विभाग का ही स्वामित्व रहेगा। सेना ने शहर विधायक संजीव शर्मा को अवगत कराया है कि रक्षा भूमि पर वृहद स्तर पर पौधारोपण हेतु उचित स्तर पर संपर्क कर वन विभाग गाजियाबाद से समन्वय स्थापित करें और वृक्षारोपण करवाने की कृपा करें।
झुग्गी-बस्ती के बाद अब सेना की जमीन पर हो रही अवैध खेती पर भी लगेगी लगाम
करंट क्राइम। चांदमारी की अवैध झुग्गी-बस्ती हटाए जाने के बाद अब शहर विधायक संजीव शर्मा ने उस जमीन से भी अवैध कब्जा हटाने के लिये एक्शन लिया है जो रक्षा विभाग की है और इस पर खेती हो रही है। सामाजिक वाणिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक ने 27 जनवरी को सेना को लेटर लिखा और सूचित किया कि रक्षा विभाग मलबा तथा खेती हो रहे क्षेत्रों को खाली कराकर उनके कार्यालय को अवगत कराए ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। सेना ने भी रेंजर वन विभाग के साथ 24 जनवरी को यहां संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें पाया गया कि खेती आदि कर रहे लोग स्वत: हटने को तयार हैं। यदि वन विभाग रक्षा भूमि में तारबंदी आदि का कार्य शुरू करता है तो लोग स्वयं ही अपना मलबा हटा सकते हैं। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो फिर सेना मलबा हटाने के लिये उचित कार्यवाही करेगी। लिहाजा अब शहर विधायक संजीव शर्मा की पहल के बाद रक्षा भूमि पर बड़े स्तर पर पौधारोपण होगा और यहां आने वाले समय में हरियाली दिखाई देगी।
Lucknow
महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी नहीं कम हो रही जन आस्था

40 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में वसंत पंचमी के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नहीं हो रही है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और यह संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है। मेले में वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है। मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत साधु-संतों, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान अब एक नए शिखर पर पहुंच गया है। इसी क्रम में शुक्रवार तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अभी महाकुंभ 19 दिन शेष है और पूरी उम्मीद है कि स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार जा सकती है।
Lucknow
महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से लगी आग

प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर से आग लग गई है। मेले में शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसा हरिहरानंद के शिविर में हुआ। आग लगने के बाद चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई। जांच की जा रही है।
Lucknow
लखनऊ में छात्रा का मर्डर: महिला गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ में एक छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई थी। महिला गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला पर बच्ची के अपहरण और हत्या में शामिल होने का आरोप है।
बच्चे नहीं होने के कारण बली: प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला को बच्चे नहीं हो रहे थे, जिसके कारण उसने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। आरोपी महिला ने बच्ची की बली चढ़ाने के लिए उसका अपहरण किया था।
सब्जी बेचने वाली छात्रा की हत्या तंत्र-मंत्र की सिद्धि के लिए दंपती ने की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पति सोनू ने पहले ही पकड़े जाने के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। दंपती ने बच्चे की चाह में घटना को अंजाम दिया। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा- आरोपी सोनू ने तंत्र-मंत्र के चलते पत्नी जुगनू के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की। पूछताछ में जुगनू ने बताया कि उसके बच्चे नहीं हो रहे थे। इस पर पति ने छात्रा का पहले अपहरण किया।
पूजा के बाद गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद साइकिल पर शव लाद कर नाले में फेंक दिया। पुलिस को घटना की जानकारी के डर से पति ने पहले पत्नी का गला दबा दिया। उसके बेहोश होने पर मरा समझकर खुद फांसी लगा ली थी।
चूड़ी का डिब्बा बांधने वाली रस्सी से खुला केस
डीसीपी पश्चिम ने बताया कि घटना से जुड़ी कई जानकारी जांच टीम को मिली थी। पुलिस टीम ने सोनू की पत्नी जुगनू को हिरासत में लिया तो उसने हत्या की बात कबूल की। पत्नी की निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई साइकिल और अन्य चीजों को बरामद किया गया।
-
Entertainment14 hours ago
Trending Video: NEW! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah | Ep 4340 | 8 Mar 2025 | Teaser
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
बीजेपी संगठन चुनाव में गाजियाबाद महानगर में जरनल और जिले में ओबीसी की होगी ताजपो…
-
Entertainment10 hours ago
Trending Video: Golden Sparrow – Video Song | Dhanush | Priyanka Mohan | Pavish | Anikha | GV Prakash #NEEK
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
मेरठ के पुलिस कप्तान डॉ विपिन टाडा वैसे तो शर्मीले स्वभाव के है लेकिन होली के मौ…
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
आम तौर पर गंभीर रहने वाले और अनुशासन प्रिय बरेली के पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने …
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Chinna Marumagal | 10th to 14th March 2025 – Promo
-
उत्तर प्रदेश20 hours ago
ये डॉ इरज राजा, नाम के नहीं दिल के भी राजा… गाज़ीपुर के पुलिस कप्तान ये भी होली …
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में होली महोत्सव पर भंडारे का आयोजन