देश
अल्पसंख्यकों के खिलाफ जानबूझकर माहौल बनाया जा रहा: कांग्रेस MP दिग्विजय सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर जयंती पर यमुनानगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. इसके साथ वक्फ प्रॉपर्टी के इस्तेमाल को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. पीएम मोदी के बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से लगातार पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी सरकार है वहां अल्पसंख्यकों पर दुश्मनों जैसा व्यवहार हो रहा है.
पीएम मोदी के वक्फ और मुसलमानों पर दिए बयानों पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या देश में पंचर वाले सिर्फ मुसलमान है , मेरा आरोप है कि नरेंद्र मोदी आप नाथूराम गोडसे की विचारधारा की आप महात्मा गांधी की विचारधारा के कतई नहीं है. अगर बीजेपी को मुस्लिमों की इतनी चिंता है तो किसी मुस्लिम को बीजेपी आख़िर क्यों नहीं अध्यक्ष बना देती है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है. जहां-जहां बीजेपी और डबल इंजन की सरकार है अल्पसंख्यकों के साथ दुश्मन की तरह व्यवहार किया जा रहा है. प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है और उनके हितों की रक्षा के लिए बनाए गए संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है.
बीजेपी का अगला निशाना चर्च
दिग्विजय सिंह ने वक्फ विधेयक पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन वक़्फ बोर्ड बिल पास हुआ उसके अगले दिन बीजेपी सरकार ने चर्च पर हमला शुरू कर दिया बीजेपी वाले किसी के सगे नहीं हैं. इनका अगला निशाना चर्चा ही है.
क्या बोले थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस मुसलमानों की हितैषी है, तो मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीयत मुसलमानों के हित की नहीं रही है. वक्फ कानून पर पीएम मोदी बोले कि अब गरीबों की जमीन नहीं लूट पाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी नीयत कभी किसी का भला करने की नहीं रही. मुसलमानों का भी भला करने की नहीं थी. यही कांग्रेस की असली सच्चाई है. पीएम ने कहा, अगर वक्फ की जमीन का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मेरे मुसलमान नौजवानों को साइकिल के पंक्चर बनाकर जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ती. इसी बयान पर कांग्रेस हमलावर है.
देश
हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए मुर्शिदाबाद जाएंगी CM ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मई के पहले सप्ताह में हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी. एक सरकारी कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगी. वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग अपने घरों से भाग गए.
बाद में यह विरोध प्रदर्शन मालदा, दक्षिण 24 परगना और हुगली सहित कई अन्य जिलों में फैल गया. यहां आगजनी, पथराव और सड़क जाम की खबरें आईं. पिछले हफ्ते, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने ममता के न जाने के अनुरोध को नज़रअंदाज़ करते हुए मुर्शिदाबाद का दौरा किया था.
पीड़ित चाहते हैं सुरक्षा
आनंद बोस ने शनिवार को मुर्शिदाबाद का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पीड़ित सुरक्षा की भावना चाहते हैं और उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों के समक्ष अपनी चिंताओं को उठाने का वादा किया. आनंद बोस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे सुरक्षा की भावना चाहते हैं और निश्चित रूप से कुछ अन्य मांगें और सुझाव भी हैं.
उन्होंने कहा कि इन सभी पर विचार किया जाएगा. हम उनके संपर्क में रहेंगे. निश्चित रूप से, बहुत प्रभावी सक्रिय कदम उठाए जाएंगे. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विपक्ष ने ममता पर निशाना साधा है. इस बीच, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है, विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं और सत्ता में आने पर कार्रवाई करने की कसम खाई है.
जनता को गुमराह कर रही हैं
बीजेपी ने ममता की है सुवेंदु अधिकारी ने हिंसा के पीछे लोगों के खिलाफ बुलडोजर से न्याय की धमकी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को खदेड़ा जा रहा है और उनसे एकजुट होने की अपील की गई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी की स्थिति को गलत तरीके से संभालने के लिए दोषी ठहराया और उन पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस रिपोर्ट उनके इस दावे का खंडन करती है कि बाहरी लोग जिम्मेदार थे.
माकपा ने न्यायिक जांच की मांग की है, जिसमें भाजपा और टीएमसी दोनों पर बेरोजगारी और मुद्रास्फीति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए प्रतिस्पर्धी सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि दोनों पार्टियां 2026 के राज्य चुनावों से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए मिलीभगत कर रही हैं. शक्ति प्रदर्शन में वामपंथी दल ने ब्रिगेड परेड मैदान में एक बड़ी रैली के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
देश
‘पांच दिन में हटाएं वीडियो…’, रामदेव के ‘शरबत जिहाद’ वाले बयान को दिल्ली हाईकोर्ट ने बताया अक्षम्य और अविश्वसनीय

नई दिल्ली। हमदर्द के रूह अफजा के खिलाफ बाबा रामदेव की शरबत जिहाद टिप्पणी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टिप्पणी ने अदालत की अंतरात्मा को झकझोर दिया है और यह अक्षम्य है। कोर्ट ने रामदेव के खिलाफ हमदर्द के मुकदमे की सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी की है।
किसी ब्रांड या समुदाय का नाम नहीं लिया- रामदेव
हाल ही में रामदेव ने पतंजलि के गुलाब के शरबत का प्रचार करते हुए दावा किया था कि हमदर्द के रूह अफजा से अर्जित धन का उपयोग मदरसे और मस्जिद बनाने में किया जाता है। बाद में, रामदेव ने अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी ब्रांड या समुदाय का नाम नहीं लिया।
रामदेव के खिलाफ मुकदमा दायर
बता दें कि हमदर्द ने रामदेव के वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने की मांग करते हुए रामदेव के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हमदर्द की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह एक चौंकाने वाले के साथ ही सांप्रदायिक विभाजन का मामला भी है। उन्होंने कहा कि रामदेव की टिप्पणी नफरत फैलाने वाले भाषण के समान है।
देश
IPL: GT ने KKR को 39 रनों से हराया, शुभमन गिल रहे मैच के हीरो
गुजरात टाइटंस ने केकेआर को आईपीएल 2025 के 39वें मैच में 39 रन से मात दी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में मिली जीत के बाद गुजरात की टीम अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि केकेआर की टीम लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद 7वें पायदान पर है।
मैच में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात की टीम ने केकेआर को 199 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 90 रन और साई सुदर्शन ने 52 रन की कमाल की पारियां खेली। जोस बटलर के बल्ले से 41 रन निकले। मैच के बाद शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?
Shubman Gill ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद क्या कहा?
दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (GT Captain Shubman Gill) को टी20 में ये 12वीं बार रहा जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। 25 की उम्र में गिल सबसे ज्यादा टी20 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ा दिया, जिन्होंने 25 साल की उम्र तक 11 बार ही ये अवॉर्ड जीता था।
बता दें कि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात ने अब तक 8 मैचों में से 6 मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में नंबर 1 पर है। केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात को 39 रन से जीत मिली।
Shubman Gill ने अपने मास्टर प्लान का किया खुलासा
मैच के बाद गिल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान गिल बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टीम के इस प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने को देखते हैं और कोशिश करते हैं कि अंत तक खेलते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा सके। इस फॉर्मेट में काफी कुछ बात करने को होता है और हम उस पर विचार करते हुए सीखने की कोशिश करते हैं।
-
चिंटू जी21 hours ago
चिंटू जी
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने का वीडियो वायरल हो रहा है l जिसमें थाने के अंदर खं…
-
पोस्ट आफ द डे21 hours ago
पोस्ट आफ द डे
-
ग़ाजियाबाद22 hours ago
साहिबाबाद पुलिस और यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार के इनामी आतंकी को किया गिरफ्तार
-
जन्मदिन21 hours ago
जन्मदिन
-
Entertainment21 hours ago
Trending Video: Bootcamp par Mujhe ghusne Nahi Diya 😖😂
-
ग़ाजियाबाद15 hours ago
नंदी सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भगवान शिव प्रसन्न होते हैं : प्रशांत चौधरी
-
ग़ाजियाबाद14 hours ago
निपुण सम्मान समारोह 2025 कार्यक्रम संपन्न